Anxiety Treatment Vastu Tips: यदि आप भी हैं मानसिक तनाव से परेशान, तो इन वास्तु नियमों से पाएं समाधान

Anxiety Treatment Vastu Tips: आज कल के भाग दौड़ वाली जिंदगी में मनुष्य बहुत सी परेशनियों से परेशान हैं। लोगों को आजकल शारीरिक रोग से लेकर मानसिक रोग सता रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र में अपने चीजों के लिए अलग- अलग वास्तु नियम बनाए गए हैं। इन वास्तु नियमों को अपनाकर मनुष्य तमाम तरह की चिंता से मुक्ति पा सकता है। यदि आप भी बेचैनी या मानसिक तनाव से परेशान हैं तो इन वास्तु नियमों का पालन करें। इन वास्तु नियमों का पालन करने से आप मानसिक रोग से मुक्ति पा सकते हैं।

mansik tanav

mansik Tanav se mukti ke vastu upay

Anxiety Treatment Vastu Tips: आपका स्वास्थ्य ही आपकी अमूल्य निधि है।आजकल बेचैनी ,परेशानी व हर पल मस्तिष्क में अनचाहा भय बना रहता है तो हम उसको कुछ हद तक कम कर सकते हैं। हम जहां निवास करते हैं वह स्थान वास्तुपरक सुख शांति से सुसज्जित हो। मानसिक तनाव स्वास्थ्य सुख के लिए अभिशाप है।सभी व्याधियां मन के विकार के मार्ग से ही प्रस्थान करती हैं। घर बनाते से समय हमें विशेषरूप से वास्तु के नियमों का ध्यान रखना चाहिए। घर को इस तरह से बनवाना चाहिए जहां किसी प्रकार की कोई वास्तु दोष ना हो। घर का वातावरण रिश्तों में माधुर्यता का रस लिए हो।सभी सदस्य तनाव मुक्त हों तभी परिवार में सुख -समृद्वि आएगी। जो लोग मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं होते हैं वो हर तरह से परेशान रहते हैं। उन्हें इस मुक्ति से पाने के लिए इन वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए।

इन वास्तु नियमों का करें पालन
  • घर के मुख्य द्वार पर श्री गणेश जी की मूर्ति हो।ठीक उसके पीछे घर के अंदर उसी सेम साइज की गणपति मूर्ति हो। मतलब गणेश जी की पीठ नहीं दिखनी चाहिए।
  • बेचैनी दूर करने के लिए मन की शांति व अच्छी नींद आवश्यक है। आपका बेड रूम किसी भी कीमत पर साउथ-ईस्ट दिशा में मत हो। वह वास्तु अनुरूप हो।परिवार का मुखिया साउथ वेस्ट रहे।बच्चों के स्टडी रूम में उनके स्टडी टेबल के सामने कोई दीवार न हो बल्कि खूब स्पेस हो।उनका मुख पूर्व की तरफ हो।वेस्ट व साउथ हाइली वेटेड हो।
  • आपके रेस्ट व बेड रूम में हिंसात्मक चित्र मत हों। बॉडी बिल्डर वाली तस्वीर व तलवार इत्यादि की तस्वीर न हो।पहाड़ व नदी की तस्वीर ड्राइंग रूम में रखने से जीवन तनाव मुक्त व खुशहाल रहता है।
  • बहुत ज्यादा मूर्ति बेचैनी लाती है।पूजा घर के अलावा मूर्ति कहीं मत हो।मूर्ति छोटी हो।अंगूठे के प्रथम पोर के बराबर हो।
  • बेड रूम आकर्षक हो।प्रेम करते जोड़ों के चित्र हों। खूबसूरत नदियों की तस्वीर व प्रकृति को दर्शाती फ़ोटो हर कमरे में लगी हो।बेड शीट का रंग गुलाबी हो।गुलाबी रंग अच्छी नींद का प्रतीक है।
  • बेड रूम में दर्पण बेचैनी देता है।दर्पण रखना बहुत दोषपूर्ण है।बेड रूम में दर्पण रखना मानसिक तनाव का मुख्य कारण है।यदि दर्पण है तो उस पर पर्दा लगा दीजिए।
  • आपके घर की दीवार पिंक व ग्रीन कलर की हो। बेड रूम को सुगन्धित रखिये।सुगन्धित इत्र की महक हो।
  • यदि सुबह उठते ही आपका चेहरा दर्पण में दिख रहा है तो मन दिन भर बेचैन रहता है।
  • मेडिटेशन करने के लिए घर में अलग कमरा होना चाहिए।
  • नित्य भगवान की पूजा करें। घर मे पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक कराते रहें।
  • मन्दिर की सजावट करते रहें।सायंकाल दीप जलाएं।
  • घर के हर रूम में क्रिस्टल व पिरामिड रखें।
  • घर मे रखी घड़ी कभी बंद न हो।जैसे ही बंद हो उसको ठीक करें या नई घड़ी घर में ले आएं।
  • क्रोध व तनाव मानसिक अशांति बढ़ाते हैं। तनाव को रोकने के लिए घर के ईशान दिशा में जल रखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited