​मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: नहीं मिले 10 हजार रुपये तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, सिर्फ 2 मिनट लगेंगे​

Bihar’s Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Online Apply: बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक नई योजना की शुरुआत की है जिसे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना नाम दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में प्रत्येक को 10,000 रुपये सीधे ट्रांसफर किए हैं। इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला की अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

पहली किस्त 10 हजार रुपये की
01 / 07
Image Credit : Brlps

पहली किस्त 10 हजार रुपये की

​शुरुआत में हर पात्र महिला को 10,000 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी ताकि वह अपने व्यवसाय या काम की शुरुआत कर सके। अगर महिला का कारोबार छह माह के बाद तरक्की दिखाता है, तो सरकार 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने की व्यवस्था भी करेगी।​

Jeevika द्वारा लागू
02 / 07
Image Credit : Brlps

​Jeevika द्वारा लागू​

योजना को राज्य के ग्रामीण विकास विभाग और बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (Jeevika) द्वारा लागू किया जाएगा। कई महिलाएं हैं जिन्हें 10 हजार रुपये अभी तक नहीं मिले। आइए बिहार महिला रोजगार योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका जानते हैं...

पात्रता और किन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
03 / 07
Image Credit : Brlps

​पात्रता और किन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ​

परिवार की सिर्फ एक महिला प्रति परिवार इस योजना से लाभ ले सकती है। लाभार्थी की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि किसी परिवार में किसी सदस्य की सरकारी नौकरी हो, या आयकर दायरे में हो या पेंशन लेने वाला सदस्य हो, तो वह परिवार या महिला योजना का लाभ नहीं ले पाएगी। महिला बिहार राज्य की निवासी हो। योजना का लाभ लेने के क्रम में प्रशिक्षण लेना आवश्यक होगा।

पहले स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा
04 / 07
Image Credit : Brlps

​पहले स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा​

​समूह के सभी सदस्यों की एक विशेष बैठक ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित की जाएगी जिसमें एक समूह के सभी सदस्यों का एक समेकित प्रपत्र में आवेदन लिया जाएगा। जो महिलाएं जीविका स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी है उन्हें योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु सर्वप्रथम स्वयं सहायता समूह में जुड़ने के लिए अपना आवेदन संबंधित ग्राम संगठन में निर्धारित प्रपत्र में जमा करेंगे।​

महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया
05 / 07
Image Credit : Brlps

​महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया​

​शहरी क्षेत्र की महिलाएं जीविका की वेबसाइट (www.brlps.in) के जरिए आवेदन कर सकती हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो जो महिलाएं जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं हैं वे सभी सदस्य इस योजना की पात्र होंगी। वे इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने ग्राम संगठन में जाकर आवेदन करेंगी। ​

कैसे करें आवेदन
06 / 07
Image Credit : Brlps

​कैसे करें आवेदन​

बिहार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए https://mmry.brlps.in/ पर जाना होगा। उसके बाद सबसे ऊपर दिख रहे 'आवेदन भरें' के विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद Self Registration Form का एक पेज खुल जाएगा।

आधार नंबर
07 / 07
Image Credit : Brlps

​आधार नंबर​

​अब नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर फॉर्म भरना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर निर्देशों का पालन करके रजिस्ट्रेशन को पूरा करना होगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited