झरना जंगल सबकुछ, एयरपोर्ट है या स्वर्ग, खूबसूरती देख छूट जाए 4 लोगों की फ्लाइट

Singapore Changi Airport Photos: हम जिस जगह के बारे में आपको डिटेल में बताने जा रहे हैं वो अपने आप में बहुत सी खूबियां समेटे हुए है। झरने से लेकर जंगल तक आपको एयरपोर्ट पर ही देखने को मिल जाएगा।

स्वर्ग सा एयरपोर्ट
01 / 06

स्वर्ग सा एयरपोर्ट

अगर हम आपसे कहें कि यात्रा करने के लिए इस बार आप एयरपोर्ट जाने का प्लान करें तो शायद आप सोच-विचार में पड़ जाएं। हम जिस एयरपोर्ट की बात कर रहे हैं वहां आपको झरना, जंगल, सिनेमा हाल सबकुछ मिल जाएगा।

चांगी एयरपोर्ट
02 / 06

चांगी एयरपोर्ट

इस खूबसूरत एयरपोर्ट का नाम चांगी है जो सिंगापुर का प्रमुख इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। दुनिया के सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट में इसकी गिनती होती है जिसकी खूबसूरती देखकर शायद ही आपको अपनी आंखों पर यकीन हो पाए।

वर्ल्ड क्लास सुविधा
03 / 06

वर्ल्ड क्लास सुविधा

1981 में खोला गया चांगी एयरपोर्ट वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है। लाउंज से लेकर स्विमिंग पूल तक आपको इस एयरपोर्ट में ही सबकुछ मिल जाएगा। टर्मिनल 2 में लगा बड़ा सा झरना आपको अवाक कर देगा।

चिलआउट की सुविधा
04 / 06

चिलआउट की सुविधा

एयरपोर्ट में ही आपकी सुविधा के लिए बेहद खूबसूरत लाउंज है जहां बैठकर यात्री आराम कर सकते हैं। इसके अलावा यहां सिनेमा हॉल भी है जहां फ्री में आप फिल्में देख सकते हैं।

गार्डन और प्लांटेशन
05 / 06

गार्डन और प्लांटेशन

एयरपोर्ट के अंदर ही आप प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कर सकते हैं। एयरपोर्ट के अंदर ही गार्डन और प्लांटेशन है जो इस दुनिया का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट बनाता है।

ग्रीन एरिया
06 / 06

ग्रीन एरिया

सनफ्लावर गार्डन, बटरफ्लाई गार्डन और कैक्टस गार्डन एयरपोर्ट के अंदर ही मौजूद है। शांति और आराम का अनुभव करने के लिए यात्री ग्रीन एरिया में सुखद समय बिता सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited