5000 से कम कीमत में टॉप 5 स्मार्टफोन, मिलेंगे कमाल-बवाल फीचर्स

Top 5 Smartphones Under Rs 5000: अगर आप सोचते हैं कि 5,000 रुपये के अंदर सिर्फ कॉल करने वाले बेसिक फोन मिलते हैं, तो जरा रुकिए! क्योंकि अब मार्केट में इस रेंज में भी UPI, सोशल मीडिया, कैमरा और म्यूजिक जैसे स्मार्ट फीचर्स वाले फोन मिलने लगे हैं।

टॉप 5 स्मार्टफोन
01 / 06

टॉप 5 स्मार्टफोन​

​यहां हम आपको 5 बेहतरीन फोन बता रहे हैं जिनमें है- काम के फीचर्स और कीमत भी जेब पर हल्की है।​

Nokia 2660 Flip
02 / 06

Nokia 2660 Flip

​Nokia का यह फोन उन लोगों के लिए है जो क्लासिक फ्लिप डिजाइन पसंद करते हैं। इसकी कीमत 4,339 रुपये है। फोन में 2.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है और इसके साथ एक सेकेंडरी स्क्रीन भी दी गई है जिससे आप बिना फोन खोले नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इसमें बड़े बटन और तेज आवाज है, जिससे बुजुर्ग आसानी से इस्तेमाल कर सकें। सबसे खास बात है कि इसमें एक एमरजेंसी बटन भी दिया गया है जो जरूरत पड़ने पर 5 लोगों को अलर्ट भेज सकता है।​

JioPhone Prima 2
03 / 06

JioPhone Prima 2​

​यह फोन 2,799 रुपये में आता है और खासतौर पर Jio यूजर्स के लिए बनाया गया है। इसमें KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और ये फोन यूट्यूब, फेसबुक, JioTV, गूगल असिस्टेंट और यहां तक कि UPI पेमेंट (JioPay) भी सपोर्ट करता है। इस फोन का डिजाइन सिंपल है लेकिन इसमें 'कर्व्ड प्रीमियम लुक' मिलता है। कैमरा की क्वालिटी बेसिक है, लेकिन सोशल मीडिया और डिजिटल पेमेंट जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं।​

Lava A5 2025
04 / 06

Lava A5 (2025)​

​Lava A5 की कीमत सिर्फ 1,222 रुपये है और यह सबसे सस्ता फोन है जिसमें UPI पेमेंट, कॉल रिकॉर्डिंग, और कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी 2.4 इंच की स्क्रीन इस प्राइस सेगमेंट के हिसाब से अच्छी है और इसमें 1200mAh की बैटरी मिलती है जो लंबे समय तक चलती है। इसमें 'बोल कीपैड' फीचर भी है जो नंबर बोलकर बताता है और मैसेज पढ़कर सुनाता है, जिससे बुजुर्गों को काफी मदद मिलती है।​

Carvaan Saregama Don Lite M23 Punjabi
05 / 06

Carvaan Saregama Don Lite M23 (Punjabi)​

​अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो यह फोन 1,899 रुपये की कीमत में एकदम बढ़िया ऑप्शन है। इसमें पहले से ही 351 सुपरहिट पंजाबी गाने प्री-लोडेड हैं। इसके अलावा इसमें कैमरा, FM रेडियो, ब्लूटूथ और वॉयस रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी हैं। इसका डिजाइन मज़बूत है और इसमें 2.5D टफ ग्लास दिया गया है जिससे यह जल्दी टूटता नहीं।​

Itel Flip One
06 / 06

Itel Flip One​

​Itel Flip One की कीमत 2,389 रुपये है और यह फोन दिखने में थोड़ा प्रीमियम लगता है क्योंकि इसमें लेदर फिनिश डिजाइन है। इसकी खास बात है इसका KingVoice फीचर, जो मेनू और ऑप्शन को आवाज़ में बताता है। इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले, USB टाइप-C चार्जिंग और 1200mAh की बैटरी मिलती है, जो 7 दिन तक चल सकती है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited