समय रैना की कमाई के आगे ठन-ठन गोपाल हैं रणवीर अलाहबादिया, अमीरियत देख एक टांग पर नाचने लग जाएंगे बाकि यूट्यूब स्टार्स

Samay Raina Net Worth: कॉमेडियन समय रैना इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेन्ट खूब ट्रोल हो रहा है। लेकिन क्या आपको पता है समय ने इस शो से कितनी कमाई की है और उनके पास अब तक कितना पैसा हो गया है। समय रैना की कमाई जान आपके होश उड़ने वाले हैं।

समय रैना हैं बहुत अमीर
01 / 08

समय रैना हैं बहुत अमीर

कॉमेडियन समय रैना इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। रणवीर इलाहाबादिया के एक कॉमेंट की वजह से समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेन्ट विवादों में फस गया है। रणवीर इलाहाबादिया को बहुत से लोग जानते हैं जिन्हें यह लगता है कि वह बहुत अमीर हैं लेकिन आज हम आपको आंखें खोलने जा रहे हैं और बताने वाले हैं कि समय रैना के पास कितना पैसा है और वह बाकी यूट्यूब स्टार्स से कितना ज्यादा कमाते हैं। आइए बताते हैं समय रैना की कुल कमाई।

हर जगह छाए समय रैना  samay Raina
02 / 08

हर जगह छाए समय रैना ( samay Raina)

कॉमिडियन समय रैना इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं। पहले अपने शो से और अब शो में हुए विवादों से भी। समय रैना ने अपनी कॉमेडी स्किल से अलग पहचान बनाई है और अब लोग उन्हें विदेशों में भी जानते हैं।

समय रैना की कमाई
03 / 08

समय रैना की कमाई

कॉमिक्स्तान सीजन 2 जीतने के बाद समय रैना की अलग पहचान बनी और इसी के साथ उनकी कमाई में भी उछाल आया। समय रैना जैसे-जैसे फेमस होते गए उनके शो की फीस बढ़ती चली गई। पहले जहां समय एक शो के लिए कुछ हजार लेते थे अब वह फीस लाख तक चली गई है।

परिवार को रखते हैं टॉप पर
04 / 08

परिवार को रखते हैं टॉप पर

समय रैना अपने मम्मी-पापा के बहुत करीब हैं। अक्सर वह अभी मां के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। उनके पापा एक पत्रकार हैं और मां हाउसवाइफ है। समय रैना अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट ही रखते हैं।

समय रैना की नेट वर्थ
05 / 08

समय रैना की नेट वर्थ

भारतीय कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने अपने शो से खूब कमाई की है रिपोर्ट्स के अनुसार 2025 तक, उनकी कुल संपत्ति ₹140 करोड़ (लगभग $16.5 मिलियन) और ₹195 करोड़ (लगभग $23.1 मिलियन) के बीच होने का अनुमान है

इंडियाज गॉट लेटेन्ट से कमाई
06 / 08

इंडियाज गॉट लेटेन्ट से कमाई

रिपोर्ट्स के अनुसार समय रैना को इंडियाज गॉट लेटेन्ट से करीब 1.5 करोड़ की कमाई होती है। उनका शो इन दिनों यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

रणवीर इलाहाबादिया को छोड़ा पीछे
07 / 08

रणवीर इलाहाबादिया को छोड़ा पीछे

कमाई के मामले में समय रैना ने यूट्यूब के कई बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं रणवीर इलाहाबादिया की नेट वर्थ जहां 60-70 करोड़ है समय रैना उनसे 100 गुना आगे हैं।

समय रैना ने डिलीट कर दी सारी वीडियो
08 / 08

समय रैना ने डिलीट कर दी सारी वीडियो

बताते चले कि समय रैना अपने बेबाक कॉमेडी वाले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्हें इसके चलते कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है हाल ही में हुए विवाद के बाद समय रैना ने अपने शो इंडियाज गॉट लेटेन्ट की सभी वीडियोज डिलीट कर दी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited