तलाक की आंच ठंडी होने से पहले इन 7 TV हसीनाओं को मिला दूजा प्यार, एक्स से बाहें छुड़ाकर थामा नेक्स्ट का हाथ

TV Actresses Found Love Soon After Divorce: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्हें तलाक के कुछ वक्त बाद ही दूसरा प्यार मिल गया। जहां कुछ की जिंदगी दोबारा से खिल उठी तो वहीं एक के लिए दूसरा मौका भी सही साबित नहीं हुआ। इस लिस्ट में दीपिका कक्कड़ से लेकर श्वेता तिवारी तक का नाम शामिल है।

तलाक के तुरंत बाद इन टीवी हसीनाओं को मिला दूजा प्यार
01 / 08

तलाक के तुरंत बाद इन टीवी हसीनाओं को मिला दूजा प्यार

TV Actresses Found Love Soon After Divorce: तलाक के बाद कई बार लोगों की जिंदगी रुक सी जाती है, चाहे फिर वो आदमी हो या औरत। लेकिन टीवी की हमारी बहुत सी एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्हें जिंदगी ने दूसरा मौका दिया। दीपिका कक्कड़ से लेकर गौतमी कपूर जैसी टीवी हसीनाओं की जिंदगी में तलाक के तुरंत बाद सच्चे प्यार ने दस्तक दी। इस मौके को बगैर गवाए उन्होंने अपना घर बसाने में भी देरी नहीं की। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेस पर-

निधी सेठ Nidhi Seth
02 / 08

निधी सेठ (Nidhi Seth)

निधी सेठ और करण वीर मेहरा का साल 2023 में तलाक हुआ था। इसके चंद महीने बाद ही निधी सेठ की जिंदगी में संदीप कुमार ने एंट्री की। दोनों ने दो साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद इसी साल शादी रचा ली।

रेणुका शहाणे Renuka Shahane
03 / 08

रेणुका शहाणे (Renuka Shahane)

रेणुका शहाणे की पहली शादी विजय केंकरे से हुई थी, जो कि मराठी थिएटर राइटर और डायरेक्टर हैं। लेकिन कुछ वक्त बाद ही दोनों का तलाक हो गया। रेणुका की जिंदगी में तलाक के बाद आशुतोष राणा ने दस्तक दी। दोनों ने साल 2000 में सात फेरे लिए।

गौतमी कपूर Gautami Kapoor
04 / 08

गौतमी कपूर (Gautami Kapoor)

एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ संग शादी रचाई थी। लेकिन 'घर एक मंदिर' की शूटिंग के वक्त वह राम कपूर को दिल दे बैठी थीं। गौतमी कपूर और राम कपूर ने तलाक के कुछ वक्त बाद 2003 में शादी रचा ली।

सौम्या सेठ Somya Seth
05 / 08

सौम्या सेठ (Somya Seth)

सौम्या सेठ ने साल 2019 में पहले पति अरुण कपूर को तलाक दिया था। एक्ट्रेस ने अरुण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उसी साल सौम्या की मुलाकात शुभ से हुई, जो पहले तो उनके दोस्त बने। लेकिन बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने इसी साल शादी की है और जल्द ही वे मां-बाप भी बनने वाले हैं।

संजीदा शेख Sanjeeda Shaikh
06 / 08

संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh)

टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख और आमिर अली का तलाक हो चुका है। खबरों की मानें तो तलाक से पहले ही संजीदा शेख और हर्षवर्धन राणे का अफेयर शुरू हो गया था। कहीं न कहीं उनके तलाक की वजह भी अफेयर को माना जाता है।

दीपिका कक्कड़ Dipika Kakar
07 / 08

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

दीपिका कक्कड़ ने साल 2015 में पहले पति रौनक सैमसन को तलाक दिया था। तलाक के वक्त दीपिका और शोएब दोस्त थे, लेकिन ये दोस्ती प्यार में बदल गई। 2018 में दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में निकाह किया।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
08 / 08

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और राजा चौधरी का तलाक 2012 में हुआ था, हालांकि वे बहुत पहले ही एक-दूजे से अलग रहने लगे थे। वहीं 2013 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली संग शादी रचाई। लेकिन ये शादी भी कुछ ही वक्त में टूट गई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited