कोख में ही मर गया संभावना सेठ-काजोल का बच्चा, मीरा कपूर समेत इन हसीनाओं ने भी झेला मिसकैरेज का दर्द
Actresses who had miscarriage: ग्लैमर इंडस्ट्री में काम करने वाली हसीनाओं के बारे में लोग सोचते हैं कि इनकी जिंदगी में सबकुछ अच्छा ही चलता है लेकिन ये सच नहीं है। आम इंसानों की तरह इन हसीनाओं को भी कई परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी हसीनाओं के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आम महीलाओं की तरह ही मिसकैरेज का दर्द झेला है।

संभावना सेठ से लेकर काजोल समेत इन हसीनाओं ने झेला है मिसकैरेज का दर्द, देखें पूरी लिस्ट
Actresses who had miscarriage: अदाकारा संभावना सेठ ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उन्होंने मिसकैरेज का दर्द झेला और कोख में ही उनका बच्चा मर गया। संभावना सेठ अकेली नहीं हैं, इंडस्ट्री की कई और भी अदाकाराएं हैं जिनका बच्चा कोख में ही मर गया। इस लिस्ट में काजोल, गौरी खान और रानी मुखर्जी जैसी नामी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। आइए आपको अपनी इस रिपोर्ट में हम उन अदाकाराओं के बारे में बताएं, जिन्होंने बच्चों को कोख में ही मरने का दर्द झेला है...

गौरी खान (Gauri Khan)
आर्यन खान के पैदा होने से पहले गौरी खान ने मिसकैरेज का दर्द झेला था। उस दौर में शाहरुख खान पत्नी गौरी के साथ खड़े रहे और उन्होंने कभी भी उनका हाथ नहीं छोड़ा। जल्द ही दोनों की जिंदगी आर्यन और सुहाना ने गुलजार कर दी।

काजोल (Kajol)
अदाकारा काजोल ने एक नहीं बल्कि दो-दो मिसकैरेज झेले हैं। न्यासा के जन्म से पहले काजोल ने ये दर्द झेला था। बताया जाता है कि कभी खुशी कभी गम के दौरान भी काजोल प्रेग्नेंट थीं लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया था। हालांकि अब अजय-काजोल के न्यासा-युग नाम के दो बच्चे हैं।

किरण राव (Kiran Rao)
आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव ने भी मिसकैरेज का दर्द झेला है। शादी के कुछ साल बाद ही किरण राव प्रेग्नेंट हो गई थीं लेकिन मिसकैरेज में उनका बच्चा मर गया। इसके बाद वो मां नहीं बन सकती थीं, जिसके बाद उन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया।

मीरा राजपूत (Mira Rajput)
मीरा राजपूत जब चार महीने की प्रेग्नेंट थीं तब उनका बच्चा कोख में ही मर गया था। मिसकैरेज के बाद मीरा काफी परेशान थीं, जिसके बाद शाहिद ने पत्नी का खास ख्याल रखा। अब दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं।

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)
रानी मुखर्जी साल 2020 के दौरान दोबारा प्रेग्नेंट हुई थीं लेकिन ये बच्चा कभी भी दुनिया में नहीं आ पाया। मिसकैरेज की वजह से ये बच्चा मर गया। रानी मुखर्जी ने खुद ये कहानी दुनिया को सुनाई थी और बताया था कि उस दौरान कैसे उनका परिवार एक साथ खड़ा रहा और सबने उनका ख्याल रखा।

संभावना सेठ (Sambhabna Seth)
अदाकारा संभावना सेठ ने खुलासा किया है कि उनका बच्चा कोख में 10 दिन से ज्यादा तक मरा हुआ था, जिसके बाद डॉक्टर्स ने एक्शन लिया। वो दर्द से कराहती रही लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
शिल्पा शेट्टी ने जब सरोगेसी से अपना दूसरा बच्चा करने का फैसला लिया था, तब लोगों ने उनकी काफी आलोचना की थी। हालांकि बाद में लोगों को पता चला कि शिल्पा मिसकैरेज झेल चुकी हैं, जिस कारण वो कभी मां नहीं बन सकती हैं। इस कारण उन्होंने सरोगेसी का फैसला लिया है। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सबने उनका दर्द समझा।

फर्स्ट टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सामने ये 4 बड़ी चुनौती

3 राज्य 7 जिले 30 स्टेशन! बिछने वाली है 318 KM लंबी रेल लाइन; पटरियों के डबलिंग से फर्राटा भरेंगी ट्रेनें

Stars Spotted Today: एक्स जीजू के निधन के बाद करिश्मा से मिलने पहुंचीं करीना, हिना खान-दिशा पाटनी के लुक ने खींचा ध्यान

ड्रीम बैटर जिससे सीखना चाहते हैं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर

प्लाजो-पैंट हुआ पुराना, अब कुर्ती और कमीज के साथ ऐसे ट्रेंडी बॉटम वियर पहनती हैं मॉर्डन महिलाएं, देखें सलवार के 5 नए डिजाइन

आखिरी गेंद पर छक्का मारकर जितेश शर्मा ने दिलाई रोमांचक जीत

Air India Plane Crash: पीड़ितों के लिए 50 लाख रुपये के अंतरिम मुआवजे की मांग को लेकर डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख

Bihar में मिट्टी की जांच के लिए स्थापित होंगी प्रयोगशालाएं, किसानों को मिलेगा लाभ; जानें कैसे?

ग्वालियर में भारी बारिश-आंधी का कहर, टीन शेड गिरने से 4 लोगों की मौत

Gold Sui Dhaaga: झुमका- बाली हुआ पुराना, अब है ऐसे लटकन वाले सुई धागा का जमाना, देखें सोने की सुई धागा के 5 सबसे सुंदर डिजाइन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited