Bigg Boss 18: फिनाले की रेस में जगह बनाएंगे ये कंटेस्टेंट्स, 'पूत के पांव पालने में' देख दर्शकों ने की भविष्यवाणी
Bigg Boss 18 Fans Predicted That These 7 Contestants Could Make Their Way To Finale: 'बिग बॉस 18' को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं। लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जिनकी गेम देखकर लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि वे फिनाले की रेस तक जा सकते हैं। इस लिस्ट में विवियन डीसेना से लेकर करणवीर मेहरा तक शामिल हैं।
'बिग बॉस 18' में फिनाले की रेस तक जगह बना सकते हैं ये सितारे
Bigg Boss 18 Fans Predicted That These 7 Contestants Could Make Their Way To Finale: सलमान खान के दमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' को शुरू हुए अभी 15 दिन ही हुए हैं, लेकिन कंटेस्टेंट्स ने अभी से ही ठान लिया है कि उन्हें ट्रॉफी लेकर अपने साथ घर जाना है। 'बिग बॉस 18' के कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं, जिनका अंदाज देख दर्शकों ने भविष्यवाणी कर दी है कि वह फिनाले की रेस तक अपनी जगह बना सकते हैं। इस लिस्ट में विवियन डीसेना से लेकर करणवीर मेहरा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-और पढ़ें
अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)
एक्टर अविनाश मिश्रा की गेम लोगों को खूब पसंद आ रही है। वो भले ही अक्सर लड़ते दिखाई देते हैं, लेकिन इसके बाद भी सलमान खान ने उनका खूब साथ दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि वह आगे तक जा सकते हैं।
रजत दलाल (Rajat Dalal)
रजत दलाल को लेकर भी माना जा रहा है कि वह बिग बॉस 18 में फिनाले की रेस तक जरूर पहुंचेंगे। रजत दलाल को भी घर में लड़ते हुए भले ही देखा जाता है, लेकिन उनका यही अंदाज उन्हें आगे तक पहुंचा सकता है।
करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra)
टीवी एक्टर करणवीर मेहरा का गेम दर्शकों को पसंद आ रहा है। लोगों का कहना है कि करणवीर मेहरा फालतू झगड़ों में न पड़के दिमाग से अपना गेम खेलते हैं। करणवीर मेहरा का ये अंदाज उन्हें टॉप पर पहुंचा सकता है।
चाहत पांडे (Chahat Pandey)
टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे "बिग बॉस 18' की टॉप पर्सनालिटीज में शामिल हुई हैं। वह अकेली महिला कंटेस्टेंट हैं जो काफी चर्चा में बनी हुई हैं। लोगों का कहना है कि विवियन से लेकर रजत तक ने चाहत पांडे के खिलाफ खड़े होकर उन्हें हीरोई बना दिया है।
विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
विवियन डीसेना को लेकर बिग बॉस ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि वह टॉप 2 में जाएंगे। लेकिन विवियन भी अपना गेम बहुत दिमाग से खेल रहे हैं और उनका ये अंदाज दर्शकों को पसंद भी आ रहा है।
एलिस कौशिक (Alice Kaushik)
विवियन डीसेना की तरह एलिस कौशिक को भी 'बिग बॉस' ने कहा था कि वह टॉप 2 में जाएंगी। शुरुआत में एलिस कौशिक की गेम बहुत धीमी गति से चली, लेकिन दर्शकों का मानना है कि एलिस धीरे-धीरे ही फिनाले की रेस तक पहुंच जाएंगी।
ईशा सिंह (Eisha Singh)
ईशा सिंह कलर्स का चेहरा रह चुकी हैं। ईशा सिंह भी अपनी गेम चालाकी से खेलने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन उन्हें ज्यादातर दूसरों की बुराइयां करते हुए ही दिखाया जा रहा है। हालांकि माना जा रहा है कि वह भी बिग बॉस 18 में आगे तक जा सकती हैं।
बिना तार, बिना टावर, गांव-गांव आसमान से उतना इंटरनेट
Dec 11, 2024
बिहार की ये चार जगहें, जहां शिमला-मनाली भी हैं फेल!
Dec 11, 2024
34 की उम्र में 16 साल की कच्ची कली लग रही है Sapna Choudhary, ब्लैक जालीदार टॉप में दो बच्चों की मां ने किया सबको घायल
घर के ईशान कोण में रखें ये खास चीजें, धन- धान्य से भर जाएगा घर
GHKKPM 7 Maha Twist: सवि-रजत को होगा एक-दूजे के प्यार का एहसास, कोर्ट के हत्थे चढ़ेगा बिगड़ैल कियान
IAS बनने की जिद, गलतियां सुधारने का अनोखा तरीका, UPSC में Rank 17 लाकर रचा इतिहास
पाकिस्तान को 18 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी ने किया पस्त, रोमांचक आखिरी ओवर में पलटा T20 गेम
Bigg Boss 18: झगड़े के बीच एडीन रोज और Karanveer Mehra ने किया लिपलॉक, यहां जाने वायरल वीडियो का सच
Economic Policies 2024: अगली पीढ़ी की तरक्की के लिए मोदी सरकार ने उठाए कई कदम, 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य
Bigg Boss 18: रजत दलाल के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती है ये TV हसीना, बोली- पूरा जाट समुदाय तुम्हारे साथ है
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
Mokshada Ekadashi Ki Aarti: मोक्षदा एकादशी पर जरूर करें ये दो आरती, इनके बिना अधूरी है पूजा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited