हथियार तस्करों के लिए काल है ये लेडी IPS, चुटकियों में सॉल्व किए कई केस, फेमस है लव स्टोरी
हथियार तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने वाली IPS मोक्षदा पाटील की चर्चा हर तरफ हो रही है। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा शानदार रैंक से क्रैक करने वाली IPS मोक्षदा के काम करने का तरीका लाखों युवाओं को प्रेरित करता है। यही वजह है कि उन्हें महाराष्ट्र में लेडी सिंघम के नाम से जाना जाता है। आइए आईपीएस मोक्षदा पाटील की सफलता की कहानी पर एक नजर डालते हैं।
IPS मोक्षदा पाटील
आईपीएस मोक्षदा पाटील मूलरूप से महाराष्ट्र की रहने वाली है। उनकी स्कूलिंग मराठी मीडियम स्कूल से हुई है। मुंबई से स्कूलिंग करने के बाद उन्होंने कॉलेज पूरा किया। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है।
मास्टर्स की डिग्री
ग्रेजुएशन के बाद मोक्षदा पाटील ने सोशियोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री ली है। उन्होंने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन इग्नू से पूरा किया है। मराठी मीडियम से पढ़ाई करने के बाद भी मोक्षदा ने UPSC की तैयारी के लिेए इंग्लिश को चुना।
UPSC की तैयारी
आईपीएस मोक्षदा ने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ ही यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। साल 2011 की यूपीएससी परीक्षा में उन्हें सफलता हासिल हुई। उन्हें UPSC में रैंक 237 प्राप्त हुआ।
बनीं IPS ऑफिसर
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक करने के बाद मोक्षदा को उनके रैंक के हिसाब से IPS सर्विस मिला। आईपीएस मोक्षदा पाटील का सेलेक्शन महाराष्ट्र कैडर के लिए हुआ।
कई पोस्ट पर किया काम
आईपीएस मोक्षदा पाटील बताती हैं कि महाराष्ट्र कैडर में ही उन्हें कई जिलों में एसपी के पद पर काम करने का मौका मिला। उनके काम को लेकर उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां मिली हैं।
हथियार तस्करों के खिलाफ एक्शन
आईपीएस मोक्षदा का नाम उस वक्स सबसे ज्यादा चर्चा में आया जब उन्होंने राज्य में हथियार तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। इस दौरान उन्होंने कई केस सॉल्व किए। उन्होंने लंबे समय तक औरंगाबाद जिले में काम किया है।
फेमस है लव स्टोरी
आईपीएस मोक्षदा की लव स्टोरी काफी फेमस है। IPS ट्रेनिंग के दौरान LBSNAA में उनकी मुलाकात यूपी के रहने वाले IAS आस्तिक कुमार पांडे से हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और कुछ समय के बाद ही उन्होंने शादी कर ली।
AI ने चुनी पंजाब किंग्स की ऑलटाइम IPL प्लेइंग 11, साथ जुटे ये धाकड़
Navratri Puja 2024: तलाक पर हुए विवाद के बीच नवरात्रि इवेंट में नजर आए नागा चैतन्य, Rashmika सहित इन साउथ सितारों ने भी बिखेरा हुस्न के जलवे
हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, बनीं ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
गरीबी में आटा गीला, हारती हुई पाकिस्तानी टीम को इतने दिन से सैलरी भी नहीं मिली
Bigg Boss 18 के सेट से सामने आई Salman Khan की तस्वीर, भाईजान के स्वैग के सामने फीकी पड़ी स्टेज की खूबसूरती
अब अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में किया एयर स्ट्राइक, हूती विद्रोहियों को बनाया निशाना
भारत को सैन्य प्रौद्योगिकी और उत्पादन दर में चीन की बराबरी करने की जरूरत- वायुसेना प्रमुख
Irani Cup Day 4 Match Report: शेष भारत ने की मैच में वापसी, दूसरी पारी में सस्ते में 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में मुंबई
'कोटा के भीतर कोटा' वैध- SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर के खिलाफ रिव्यू याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
विराट कोहली नहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बताया कौन भारतीय खिलाड़ी करता है सबसे ज्यादा स्लेजिंग (वीडियो)
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited