मंजिल से भी खूबसूरत होगा सफर, पटना में चलने वाली है मेट्रो; एयरपोर्ट-बस अड्डे से लेकर पूरे शहर में सैर कराएंगी AC ट्रेनें
Patna Metro: पटनावासियों को जल्द ही मेट्रो की सवारी का आनंद मिलने वाला है। साल 2025 में पहले फेज की परियोजना के तहत पटना के मलाही पकड़ी से बैरिया स्टेशन यानी आईएसबीटी तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा। यह कॉरिडोर 14.6 किलोमीटर लंबा है, जिसमें 6 किमी एलिवेटेड और 8 किमी. अंडरग्राउंड है। आइये जानते हैं कि पटना में कितनी मेट्रो लाइन डेवलप की जाएंगी और कहां-कहां स्टेशन बनाए जा रहे हैं?

पटना में जल्द चलेगी मेट्रो
बिहार के कई शहरों में मेट्रो परियोजनाएं विकसित करने की कवायत चल रही है। इधर, राजधानी पटना में मेट्रो के 2 कॉरिडोर का निर्माण कार्य जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2025 में ही पटना के लोगों को मेट्रो का सफर करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। सबसे पहले मलाही पकड़ी (Malahi Pakdi) से न्यू आईएसबीटी (New ISBT) तक मेट्रो का संचालन करने का लक्ष्य है। इस कॉरिडोर का काम लगभग पूरा होने वाला है। पटना मेट्रो कॉर्पोरेशन और दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन साथ में मिलकर प्रोजेक्ट को पूरा कर रहे हैं। आइये जानतें हैं पटना में मेट्रो के लिए कितने रूट निर्धारित किए गए हैं और उन स्टेशनों के क्या नाम हैं?

बिहार मेट्रो परियोजना
पटना के अलावा बिहार के 4 नए शहरों में मेट्रो परियोजना का कार्य शुरू हो सकता है। उधर, पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से तख्त साहिब गुरुद्वारा (Harminder Gurudwara Sahib) को मेट्रो से जोड़े जाने के लिए कार्य जारी है। वहीं, एक नया रूट सीधे बिहटा एयरपोर्ट से कनेक्ट करने की कवायत चल रही है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना मेट्रो का नया रूट पटना एयरपोर्ट से बिहटा एयरपोर्ट को कनेक्ट करेगा। इसके लिए जल्द डीपीआर पर काम शुरू होगा। इस रूट का कार्य पीएसयू कंपनी राइट्स (RITES) यानी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस को असेसमेंट की जिम्मेदारी दी गई है।

पटना मेट्रो फेज-2 स्टेशन लिस्ट
फिलहाल, पटना मेट्रो के लिए 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। पटना मेट्रो का पहला स्टेशन आईएसबीटी एलिवेटेड स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के सामने बन रहा है। पहले फेज में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी स्टेशन के बीच मेट्रो का परिचालन होगा। इसके बाद आगे कार्य पूरा होने पर इसी रूट के पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पी. एम. सी. एच, पटना विश्वविद्यालय, मोइन उल हक स्टेडियम और राजेंद्र नगर तक मेट्रो का संचालन होगा, जिसके लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। वहीं, दूसरे रूट पर मेट्रो को तख्त हरमिंदर साहिब गुरुद्वारा, पटना एयरपोर्ट और पटना जंक्शन से भी जोड़ा जाएगा। इन दोनों मेट्रो रूट के शुरू होने से शहरवासियों को सहूलियत मिलेगी। यह कॉरिडोर 14.06 किलोमीटर लंबा है। इस लाइन 6 किमी. एलिवेटेड और 8 किमी. लंबा अंडरग्राउंड रूट है। इस रूट पर कुल 12 स्टेशन होंगे।

बिहटा एयरपोर्ट-पटना एयरपोर्ट कॉरिडोर
बिहटा एयरपोर्ट को मेट्रो रूट को पटना एयरपोर्ट का ऑपरेशन शुरू होने के बाद दूसरे फेज में मेट्रो वहां तक पहुंचाने की योजना है। बिहटा एयरपोर्ट के लिए 191 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। इसके बाद यहां से व्यापक पैमाने पर विमानों की आवाजाही शुरू हो सकेगी, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को एयरपोर्ट्स तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

पटना सिटी मेट्रो कॉरिडोर
पटना में मेट्रो के दो कॉरिडोर पर निर्माण कार्य तेजी से जारी है। पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमनीचक तक है और दूसरा कॉरिडोर पटना स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक बनाया जा रहा है। इन दोनों कॉरिडोर के जरिए पटना के नए बस स्टैंड, पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन (Rajendra Nagar Terminal Railway Station) को मेट्रो रूट से कनेक्ट किया गया है। फिलहाल, पटना एयरपोर्ट को मेट्रो रूट से जोड़ने के लिए भी प्लान बन गया है। ऐसे में यात्रियों को बेहतर सुविधा का अनुभव होगा। पटना सिटी के गुरुद्वारा और पटना एयरपोर्ट को वर्तमान कॉरिडोर को एलिवेटेड या अंडरग्राउंड जोड़ा जा रहा है।

पटना मेट्रो की लागत
पटना में पहली मेट्रो ट्रेन को मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक पांच स्टेशनों के बीच चलाई जाएगी। पटना मेट्रो का स्वामित्व एवं संचालन पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRC) ने अपने पास रखा है। इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल (PPP Model) के तहत 13,365 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से डेवलप किया जा रहा है। इसके निर्माण के पहले चरण में पीएमआरसी पूर्व-पश्चिम (लाइन-1) उत्तर-दक्षिण (लाइन-2) , जिसमें 23.30 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक और 16.30 किमी. अंडरग्राउंड ट्रैक शामिल है।

पटना मेट्रो लाइन स्टेशन नाम
पटना मेट्रो लाइन-1 पूर्व से पश्चिम लाइन दानापुर छावनी से शुरू होगी और खेमनीचक पर समाप्त होगी। यह ट्रैक 16.86 किमीं लंबा है। इसका 9.36 किमी. हिस्सा एलिवेटेड और 7.5 किमी. हिस्सा अंडरग्राउंड है। इन दोनों हिस्सों में 7-7 स्टेशन होंगे। जिसमें दानापुर छावनी, सगुण मोरे, आरपीएस मोर, पाटलिपुत्र, रुकनपुरा, राजा बाजार, पटना चिड़ियाघर, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना जंक्शन, मीठापुर, रामकृष्ण नगर, जगनपुर और खेमनीचक शामिल हैं।

पटना अपकमिंग मेट्रो कॉरिडोर
पटना मेट्रो कॉर्पोरेशन के मुताबिक, तीसरे रूट के लिए मीठापुर चौक से मेट्रो शुरू होकर दीदारगंज पर खत्म होगी। इस रूट पर कुल 11 स्टेशन होंगे, जिसमें मीठापुर चौक, लोहिया नगर, कंकडबाग, इनकम टैक्स कॉलोनी, जीरो माइल, छोटी पहाड़ी, रानीपुर, रानीपुर चक, चेक पोस्ट, गुरु का बाग और दीदारगंज स्टेशन होंगे। इसके अलावा लाइन 4 के रूट का कार्य प्रगति पर है। यह बाईपास चौक से शुरू होकर कुर्जी पर समाप्त होगी। इन रूट पर 14 स्टेशन होंगे, जिसमें बाइपास चौक, विशाल, दशरथ, सेतु नगर, चितकोहरा, पटना सचिवालय, अनीशाबाद, हारून नगर, पटना एयरपोर्ट, फुलवारीशरीफ, हदसपुरा, नोशा, एम्स पटना और कुर्जी स्टेशन शामिल हैं।

परिवार संग कहां छुट्टियां मना रहे हैं रोहित शर्मा, देखें खूबसूरत तस्वीरें

भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है, एडमिशन मतलब नौकरी पक्की

आकाश चोपड़ा ने चुनी लखनऊ सुपर जायंट्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

Stars Spotted Today: बेटी दुआ को अकेले छोड़ घूमने निकले दीपिका-रणवीर, पति सिद्धार्थ संग स्पॉट हुईं कियारा

प्रियंका अंकित से पहले बिग बॉस के इन कपल्स का टूटा था बसा बसाया घर, तोड़े थे सारे कसमें वादे

Delhi Budget: 'हमारी सरकार दिल्ली के दिल का बजट पेश करेगी, लोगों से ले रहे राय' बोलीं दिल्ली सीएम-Video

IPL 2025: आईपीएल से बाहर हुआ भारत का सबसे तेज गेंदबाज, चेतन सकारिया ने किया रिप्लेस

Air India Express: गाजियाबाद के हिंडन से जम्मू के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की 'नई उड़ान सेवा'

अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर की समीक्षा बैठक; जानिए खास बातें

Video: औरंगजेब की कब्र हटाने से कोई फायदा नहीं होगा बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited