Bihar Highway: बिहार के 5 नए हाईवे बदल देंगें सफर की तस्वीर, 165 KM में नाप लेंगे ओर-छोर
Bihar Four Lane Highway: बिहार राज्य में पांच नए हाईवे निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 165 किलोमीटर की हाईवे परियोजनाओं के लिए एचएचएआई 4615 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। आइये जानते हैं कि ये राज मार्ग किन शहरों को आपस में कनेक्ट करेंगे?
बिहार में बनेंगे 5 नए हाईवे
बिहार में पांच नए हाईवे के निर्माण का भी नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया था। 165 किलोमीटर की हाईवे परियोजनाओं के लिए 4615 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एएचएआई) जल्द ही इन सड़क मार्गों के निर्माण का कार्य शुरू कर सकता है।
बिहार में प्रस्तावित 5 हाईवे
मानिकपुर-साहेबगंद फोरलेन (एनएच-139 डब्ल्यू), साहेबगंज-अरेराज फोरलेन (एनएच-139 डब्ल्यू), बहादुरगंज-किशनगंज फोरलेन, पटना-आरा-सासाराण (एनएच-119 ए) के पैकेज-2 गड़हनी-पावर एवं सदीसोपु-असनी खंड और रामनगर-कच्ची दरगाह हाईवे आने वाले समय में बिहार में सफर आसान बनाएंगे।
मानिकपुर-साहेबगंज, साहेबगंज-अरेराज फोरलेन (एनएच-139 डब्ल्यू)
पटना-बेतिया हाईवे के दो पैकेज मानिकपुर-साहेबगंद फोरलेन- साहेबगंज-अरेराज फोरलेन (एनएच-139 डब्ल्यू) 44.65 किलोमीटर लंबा होगा। इसको विकसित करने में 1049 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उधर, साहेबगंज से बुद्धिष्ट (लंबाई 37.86 किमी, लागत 914 करोड़) का भी टेंडर हो गया है। और पढ़ें
बहादुरगंज-किशनगंज फोरलेन
किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन सड़क (Bahadurganj-Kishanganj Four Lane) निर्माण के लिए 788.12 करोड़ करोड़ रुपये खर्च होने हैं। 24.8 किमी. लंबी यह सड़क एनएच-27 पर उत्तर रामपुर से शुरू होकर बहादुरगंज के सताल इस्तमरार के करीब एनएच-327 को आपस में कनेक्ट करेगी। इस हाईवे के निर्माण से पश्चिम बंगाल गए बिना किशनगंज पहुंच आसान होगा। पटना-सासाराम पैकेज के तहत कोईलवर के पास बने पुल से लगभग 10 किमी. सोन नदी के अपस्ट्रीम में बिंदौल-कोशीहान नदी पर एक नए पुल का निर्माण भी किया जाएगा। और पढ़ें
पटना-आरा-सासाराम (एनएच-119 ए)
पटना-आरा-सासाराम (एनएच-119 ए) (Patna-Ara-Sasaram (NH-119A) के निर्माण के लिए सोन नदी (Sone River) पर 2.5 किमी. का फोरलेन पुल का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क आरा शहर के बाहर से गुजरेगी। पहले चरण का निर्माण सासाराम से आरा के बीच 74 किलोमीटर और दूसरे चरण में 45.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण आरा से पटना के बीच किया जाएगा। कुल 3357 करोड़ रुपये से अधिक के बजट से 119 किमी. लंबी हाईटेक सड़क का विकास कर आम जनता को सौंप जाएगा। इन नए प्रोजेक्ट को एनएच-199 ए नाम दिया गया है। और पढ़ें
रामनगर-कच्ची दरगाह फोरलेन हाईवे
रामनगर-कच्ची दरगाह फोरलेन हाईवे (Ramnagar-Kachchi Dargah Fourlane Highway) पीएम के मिशन 100 डेज (PM 100 Days Mission) में शामिल है। इसके बनने से पटना रिंग रोड का दक्षिणी हिस्सा पूरा हो जाएगा। पटना रिंग रोड के माध्यम से इसे हाजीपुर की संपर्कता भी मिलेगी। कच्ची दरगाह से गंगा पर बन रहे 6 लेन के पुल से संपर्क होगा। जो गंगा नदी पर बन रहे जेपी पुल के सामानांतर है। और पढ़ें
IPL 2025 में इन 5 विदेशी खिलाड़ियों को उनकी टीमें पक्का रिटेन करेंगी
ये है भारत की सबसे महंगी डिग्री, पूरी करने में लग जाते हैं करोड़ों
55 साल की 'आशिकी' फेम अनु अग्रवाल के न्यूड फोटोशूट ने हिलाया इंस्टाग्राम, तस्वीर देख लोगों ने पकड़ा सिर
मसूरी में ले लो लंदन का मजा, ऐसा महल जिसके सामने राजा-महाराजा की कोठी फेल
TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अचानक लात मारकर निकले ये कलाकार, मटियामेट हुई मेकर्स की इज्जत... झेली जमानेभर की थू-थू
Ratan Tata Admit: रतन टाटा ICU में एडमिट, मुंबई के इस अस्पताल में चल रहा इलाज
EXCLUSIVE: Bigg Boss 18 के घर में अपना सच्चा प्यार ढूंढने गए हैं Avinash Mishra, कहा "मेरे दिल के दरवाजे खुले हैं...."
Bangalore: बन्नेरगट्टा चिड़ियाघर में टूरिस्टों से भरी सफारी बस पर चढ़ा तेंदुआ, देखें वीडियो
Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे कल, इन 5 हॉट सीटों पर रहेगी सबकी नजर
TVS ने लॉन्च की 60,000 रुपये से भी सस्ती बाइक, जोरदार माइलेज के साथ मिला धांसू लुक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited