इस महिला ने 1 करोड़ की नौकरी छोड़ 10 हजार रु में किया गुजारा, फिर ऐसे बना लिए 4000 करोड़

शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में विनीता सिंह भी बतौर जज शामिल हुई हैं। वे शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर हैं, जिसकी वैल्यू 4100 करोड़ रु से अधिक है। उनकी अपनी नेटवर्थ 400 करोड़ रु से ज्यादा है। उनकी सफलता और करोड़ों के कारोबार के बारे में सभी को पता है, लेकिन उनके संघर्ष और कड़ी मेहनत की जानकारी कम ही लोगों को है।

पैसे के साथ पहला अनुभव
01 / 06

पैसे के साथ पहला अनुभव

10 साल की उम्र में ज़्यादातर बच्चे खिलौनों से खेलते हैं, मगर विनीता बिजनेस की बातें सीख रही थीं। छोटी सी उम्र में एक दोस्त के साथ मिलकर उन्होंने एक मैगजीन शुरू की। वे घर-घर जाकर इसे 3 रु में बेचते थे, लेकिन लोग अक्सर कहते थे कि मैगजीन महंगी है। यह विनीता का पैसे के साथ पहला अनुभव था।

1 करोड़ रुपये का पैकेज
02 / 06

1 करोड़ रुपये का पैकेज

विनीता ने आईआईटी मद्रास और आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई की। आईआईएम प्लेसमेंट में उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के लिए आवेदन किया क्योंकि उन्हें सफलता का सबसे आसान रास्ता यही लगा। पर जब उन्हें आईआईएम में 1 करोड़ रुपये का पैकेज मिला, तो उन्होंने एंटरप्रेन्योरशिप के अपने जुनून को आगे बढ़ाने और खुद का कारोबर शुरू करने के लिए 23 साल की उम्र में इसे ठुकरा दिया।

बिजनेस का कोई अनुभव नहीं था
03 / 06

बिजनेस का कोई अनुभव नहीं था

विनीता ने दूसरा बिजनेस 23 साल की उम्र में शुरू किया। उनका आइडिया महिलाओं के लिए लिंगरी ब्रांड बनाना और ई-कॉमर्स के जरिए इसे आगे बढ़ाना था। मगर पैसे चाहिए थे, इसलिए वह फंडिंग के लिए 10-12 निवेशकों के पास गईं। हालाँकि, उन्हें हर जगह रिजेक्शन का सामना करना पड़ा क्योंकि उनके पास बिजनेस का कोई अनुभव नहीं था।

बैकग्राउंड वेरिफिकेशन सर्विस
04 / 06

बैकग्राउंड वेरिफिकेशन सर्विस

फिर उन्होंने एक ऐसा कारोबार शुरू करने का फैसला किया जिसके लिए एक्सटर्नल फंडिंग की आवश्यकता नहीं थी। विनीता ने एक सर्विस कंपनी शुरू की, जहाँ उन्होंने क्लाइंट्स को बैकग्राउंड वेरिफिकेशन सेवा देना शुरू किया।

सिर्फ 10000 रुपये की सैलरी
05 / 06

सिर्फ 10000 रुपये की सैलरी

1 करोड़ रुपये का पैकेज ठुकराने के बाद, उन्होंने इस दौरान सिर्फ़ 10,000 रुपये की सैलरी ली। उन्होंने इस कंपनी को पाँच साल चलाया और रेवेन्यू 5 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया। पर कुछ बड़ा बिजनेस करने के जुनून के चलते उन्होंने ये कंपनी बंद कर दी।

4000 करोड़ रु से अधिक का कारोबार
06 / 06

4000 करोड़ रु से अधिक का कारोबार

2012 में विनीता सिंह ने अपने पति कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर शुगर कॉस्मेटिक्स की शुरुआत की। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 4000 करोड़ रु से अधिक का कारोबार बना लिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited