DLF बेच रही गुरुग्राम में 150 करोड़ तक के पेंटहाउस, लग्जरी देख खरीदने का करेगा मन

DLF गुरुग्राम में एक सुपर-लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट तैयार कर रही है, जिसे ‘The Dahlias’ नाम दिया गया है। ये भारत के सबसे महंगे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में से एक है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी ने दो पेंटहाउस 150-150 करोड़ रु की कीमत पर बेचे हैं।

173 सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट्स
01 / 05

173 सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट्स

DLF के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर, आकाश ओहरी के मुताबिक ‘The Dahlias’ के प्री-लॉन्च के 9 हफ्तों में 173 सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट्स की बिक्री हो गयी है।

11816 करोड़ रु का रेवेन्यू
02 / 05

11,816 करोड़ रु का रेवेन्यू

कंपनी ने 173 सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट्स की बिक्री 11,816 करोड़ रु का रेवेन्यू हासिल किया है। डीएलएफ का यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर DLF फेज-5 में है।

75 मिलियन वर्ग फुट
03 / 05

7.5 मिलियन वर्ग फुट

यहीं पर डीएलएफ का प्रीमियम प्रोजेक्ट ‘The Camellias’ भी है। ‘The Dahlias’ 17 एकड़ में फैला है और इसमें 7.5 मिलियन वर्ग फुट का विकास क्षेत्र है।

10000 और 12000 वर्ग फुट के फ्लैट्स
04 / 05

10,000 और 12,000 वर्ग फुट के फ्लैट्स

इस प्रोजेक्ट में 10,000 और 12,000 वर्ग फुट के फ्लैट्स हैं। वहीं पेंटहाउस का एरिया 16,000 और 19,000 वर्ग फुट है। फ्लैट्स का रेट 55 करोड़ से 125 करोड़ रु तक है, जबकि पेंटहाउस 150 करोड़ रु या इससे अधिक में बेचे जा रहे हैं।

कौन खरीद रहा घर
05 / 05

कौन खरीद रहा घर

‘The Dahlias’ में अधिकतर घर DLF के पहले से मौजूद प्रोजेक्ट्स में रह रहे लोग खरीद रहे हैं।अन्य ग्राहकों में NRI, उद्योगपति, एंटरप्रेन्योर और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) वाले लोग शामिल हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited