एलन मस्क भारत में खोलेंगे अपनी दुकान, इतने लाख में बेचेंगे Tesla कार

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला इस साल भारत में एंट्री करने की योजना बना रही है। नई अपडेट के अनुसार टेस्ला अप्रैल से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री शुरू कर सकती है। मगर शुरुआत में टेस्ला यहां आयात की गयी कारें बेचेगी।

भारत में एंट्री
01 / 05

भारत में एंट्री

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला इस साल भारत में एंट्री करने की योजना बना रही है। नई अपडेट के अनुसार टेस्ला अप्रैल से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री शुरू कर सकती है। मगर शुरुआत में टेस्ला यहां आयात की गयी कारें बेचेगी।

लगभग 21 लाख रुपये
02 / 05

लगभग 21 लाख रुपये

सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला इस साल अप्रैल से भारत में अपने बर्लिन प्लांट से इम्पोर्टेड वाहन बेचने की योजना बना रही है। ईवी कंपनी 25,000 डॉलर (लगभग 21 लाख रुपये) की कीमत वाले सस्ते ईवी मॉडल पेश करने की योजना बना रही है।

कौन सी जगह चुनी
03 / 05

कौन सी जगह चुनी

टेस्ला ने भारत में अपनी बिक्री शुरू करने के लिए संभावित स्थानों के रूप में बीकेसी (Bandra Kurla Complex) और एयरोसिटी मुंबई को चुना है। इससे पहले रॉयटर्स ने दावा किया था कि ईवी निर्माता ने नई दिल्ली और मुंबई में दो शोरूम के लिए स्थानों का चयन किया है।

बिजनेस और रिटेल सेंटर
04 / 05

बिजनेस और रिटेल सेंटर

रॉयटर्स के अनुसार, टेस्ला ने नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एरोसिटी क्षेत्र में एक शोरूम के लिए लीज पर जगह का चयन किया है और मुंबई में, इसने शहर के हवाई अड्डे के पास बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बिजनेस और रिटेल सेंटर में जगह चुनी है।

13 मिड-लेवल भूमिकाओं के लिए नौकरी
05 / 05

13 मिड-लेवल भूमिकाओं के लिए नौकरी

कंपनी ने इस सप्ताह भारत में 13 मिड-लेवल भूमिकाओं के लिए नौकरी के विज्ञापन भी पोस्ट किए हैं, जिनमें कुछ स्टोर और कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर्स भी शामिल हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited