किंग खान के छोटे बेटे भी जीते हैं रॉयल लाइफ, गिफ्ट मिली नई लग्जरी कार
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शुहरुख खान ने हाल में नई लैक्सस एलएम350एच खरीदी है। ये लग्जरी एमपीवी इन्होंने अपने बेटे अबराम ने लिए खरीदी है। हाल में इस शानदार कार में बैठकर यात्रा करते शाहरुख के बेटे अबराम को देखा गया है। बेहद आरामदायक केबिन वाली इस लग्जरी एमपीवी से स्कूल या ऐकेडमी जाने का काम होगा।
शाहरुख के बेटे की लैक्सस
शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम के लिए हाल में नई लैक्सस एलएम350एच लग्जरी एमपीवी खरीदी है। बाहर से ये कार भले ही बहुत आकर्षक ना दिखती हो, लेकिन केबिन में घुसते ही आपको इसकी कीमत का अंदाजा हो जाता है। हाल में अपनी स्पोर्ट्स ऐकेडमी जाते हुए इन्हें देखा गया है।
सेलेब्स के बीच पॉपुलर
रणबीर कपूर, जान्हवी कपूर, अंबानी परिवार, हार्दिक पंड्या के अलावा रामचरण ने अपने कार कलेक्शन में नई लैक्सस एलएम350एच लग्जरी एमपीवी शामिल की है। बड़े साइज की ये एमपीवी देश में कुछ ही लोगों के पास है। कंपनी ने हाल में इस आलीशान एमपीवी के लिए भारत में बुकिंग लेना बंद कर दिया है।
कंपनी ने बंद की बुकिंग
लैक्सस इंडिया ने कुछ समय पहले लॉन्च की नई एलएम350एच की बुकिंग लेना अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। देशभर में सेलेब्स के बीच इसकी डिमांड तेजी से बढ़ी है। इसे सीमित संख्या में आयात कर भारत में बेचा जा रहा है, यही वजह है कि कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना बंद कर दिया है।
2.87 करोड़ की कार
लैक्सस एलएम350एच की भारत में कीमत करीब 2.87 करोड़ रुपये है। हाल में अनंत अंबानी की शादी में भी इस एमपीवी को देखा गया था। बता दें कि कुछ समय पहले ही मुकेश अंबानी ने भी ये आलीशान एमपीवी खरीदी है। बाहर से भले ही ये बहुत खास ना दिखती हो, लेकिन इसका केबिन गजब का है।
आलीशान केबिन
इस कार की कीमत का अंदाजा सिर्फ बाहर से देखने पर नहीं लगाया जा सकता, जैसे ही आप इसके केबिन में बैठते है तब आपको असली लग्जरी वाला फील आता है। इसके इंटीरियर को बेहद खूबसूरती से तैयार किया गया है और आराम के तमाम फीचर्स एमपीवी में मिलते हैं।
फीचर्स से लोडेड
लैक्सस एलएम350एच लग्जरी एमपीवी के केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बेहद आधुनिक कार बनाते हैं। हलांकि ये शॉफर्स ड्रिवन कार है, यानी इसे ड्राइवर चलाता है और मालिक या परिवार वाले पीछे बैठते हैं। कुल मिलाकर इसके यात्रियों को बेहद आरामदायक यात्रा के लिए इसे डिजाइन किया गया है।
विराट या सचिन महान कौन, शोएब अख्तर ने दिया जवाब
RCB का ये खिलाड़ी बन सकता है नया कप्तान, SMAT में मचाया धमाल
IQ Test: दिमाग के धुरंधर ही खोज पाएंगे तस्वीर से सीता, कई अकलमंद के फूफा भी हुए फेल
ज़मीन पर बैठी पत्नियों को ऐसे उठाते हैं कपूर बेटे-दामाद.. एक मिनट के लिए भी नहीं छोड़ते हाथ, आज तक खुद करीना के पापा भी हैं इतने रोमांटिक
जाते-जाते क्रिस गेल के धांसू रिकॉर्ड की टिम साउदी ने की बराबरी
Paush Month 2024: पौष महीने के त्योहार, जानिए इस दौरान क्या नहीं करना चाहिए
हाई ब्लड प्रेशर के मरीज डाइट में शामिल करें ये 4 चीज, बिना दवाई हमेशा कंट्रोल में रहेगा Blood Pressure
कोलकाता में महिला ने अपने जीजा का 'प्रपोजल' ठुकराया गुस्से में उसका सिर धड़ से अलग कर डाला
Bihar Weather Report: बिहार में बदलेगा हवाओं का रुख, ठंड से मिलेगी राहत; IMD ने दिया बड़ा अपडेट
UPUMS Multiple Posts Result 2024 Declared: बिग अपडेट! जारी हुआ यूपीयूएमएस स्टेनोग्राफर और मेडिकल ऑफिसर समेत मल्टीपल पोस्ट का रिजल्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited