किंग खान के छोटे बेटे भी जीते हैं रॉयल लाइफ, गिफ्ट मिली नई लग्जरी कार

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शुहरुख खान ने हाल में नई लैक्सस एलएम350एच खरीदी है। ये लग्जरी एमपीवी इन्होंने अपने बेटे अबराम ने लिए खरीदी है। हाल में इस शानदार कार में बैठकर यात्रा करते शाहरुख के बेटे अबराम को देखा गया है। बेहद आरामदायक केबिन वाली इस लग्जरी एमपीवी से स्कूल या ऐकेडमी जाने का काम होगा।

शाहरुख के बेटे की लैक्सस
01 / 06

शाहरुख के बेटे की लैक्सस

शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम के लिए हाल में नई लैक्सस एलएम350एच लग्जरी एमपीवी खरीदी है। बाहर से ये कार भले ही बहुत आकर्षक ना दिखती हो, लेकिन केबिन में घुसते ही आपको इसकी कीमत का अंदाजा हो जाता है। हाल में अपनी स्पोर्ट्स ऐकेडमी जाते हुए इन्हें देखा गया है।

सेलेब्स के बीच पॉपुलर
02 / 06

सेलेब्स के बीच पॉपुलर

रणबीर कपूर, जान्हवी कपूर, अंबानी परिवार, हार्दिक पंड्या के अलावा रामचरण ने अपने कार कलेक्शन में नई लैक्सस एलएम350एच लग्जरी एमपीवी शामिल की है। बड़े साइज की ये एमपीवी देश में कुछ ही लोगों के पास है। कंपनी ने हाल में इस आलीशान एमपीवी के लिए भारत में बुकिंग लेना बंद कर दिया है।

कंपनी ने बंद की बुकिंग
03 / 06

कंपनी ने बंद की बुकिंग

लैक्सस इंडिया ने कुछ समय पहले लॉन्च की नई एलएम350एच की बुकिंग लेना अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। देशभर में सेलेब्स के बीच इसकी डिमांड तेजी से बढ़ी है। इसे सीमित संख्या में आयात कर भारत में बेचा जा रहा है, यही वजह है कि कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना बंद कर दिया है।

287 करोड़ की कार
04 / 06

2.87 करोड़ की कार

लैक्सस एलएम350एच की भारत में कीमत करीब 2.87 करोड़ रुपये है। हाल में अनंत अंबानी की शादी में भी इस एमपीवी को देखा गया था। बता दें कि कुछ समय पहले ही मुकेश अंबानी ने भी ये आलीशान एमपीवी खरीदी है। बाहर से भले ही ये बहुत खास ना दिखती हो, लेकिन इसका केबिन गजब का है।

आलीशान केबिन
05 / 06

आलीशान केबिन

इस कार की कीमत का अंदाजा सिर्फ बाहर से देखने पर नहीं लगाया जा सकता, जैसे ही आप इसके केबिन में बैठते है तब आपको असली लग्जरी वाला फील आता है। इसके इंटीरियर को बेहद खूबसूरती से तैयार किया गया है और आराम के तमाम फीचर्स एमपीवी में मिलते हैं।

फीचर्स से लोडेड
06 / 06

फीचर्स से लोडेड

लैक्सस एलएम350एच लग्जरी एमपीवी के केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बेहद आधुनिक कार बनाते हैं। हलांकि ये शॉफर्स ड्रिवन कार है, यानी इसे ड्राइवर चलाता है और मालिक या परिवार वाले पीछे बैठते हैं। कुल मिलाकर इसके यात्रियों को बेहद आरामदायक यात्रा के लिए इसे डिजाइन किया गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited