Romantic Messages For Boyfriend: आई लव यू बोलने से बेस्ट है अपने बॉयफ्रेंड को ये प्यार भजे मैसेज और शायरियां भेजना, बयां होगा दिल का हाल, देखें टॉप 10 Love Shayari For Bf
Romantic Messages For Boyfriend (बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरे मैसेज): अक्सर प्यार का इजहार शब्दों में करना मुश्किल हो जाता है। ज्यादा से ज्यादा आप आई लव यू ही बोल पाती हैं। तो ऐसे में आपके लिए यहां एक से बढ़कर एक रोमांटिक मैसेज मौजूद हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर को भेजकर अपने दिल का हाल बता सकती हैं।

Romantic Messages For Boyfriend In Hindi
Romantic Messages For Boyfriend (बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरे मैसेज): कई बार दिल के जज्बात शब्दों में पिरोने में मुश्किल आती है। लड़के तो फिर भी तोहफे और गुलाब से इसे बयां कर देते हैं, लेकिन लड़कियों के लिए अपने प्यार का इजहार करना एक बड़ा टास्क है। गिफ्ट में ज्यादा ऑप्शन नहीं होते और गुलाब लड़कों को ज्यादा भाते नहीं हैं। ऐसे में जब आप शब्दों का सहारा लेती हैं तो बात अच्छे से दिल तक पहुंचती है। अगर आप भी अपने बॉयफ्रेंड को रोमांटिक मैसेज, शायरी या कोट्स भेजना चाहती हैं तो यहां से मदद ले सकती हैं। यहां एक से बढ़कर एक प्यार भरे मैसेज मौजूद हैं।
Top 10 Romantic Messages For Boyfriend In Long Distance-
1) सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है।
2) सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो।
3) सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती है,
जिसमें उम्र बीत भी जाती है और सजा भी पूरी नहीं होती है।
Romantic Quotes For Boyfriend-
4) मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं।
5) कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नहीं पाते।
6) निखर जाती है मेरी मोहब्बत,
तेरी आजमाइश के बाद,
सवरता जा रहा है ये इश्क,
तेरी हर फरमाइश के बाद।
7) ना जाने कौन कौन से विटामिन्स भरे पड़े है तुममे,
जब तक बात ना कर लू, तब तक कमजोरी से रहती है।
Cute Romantic Lines For Bf-
8) कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में, तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई।
9) आज खुदा ने मुझसे कहा,
भुला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है,
तो मिला क्यों नहीं देते।
10) लोग कहते है कि, वक्त किसी का गुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कुराहट पे, ये थम सा जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited