Methi Paratha recipe Sunny Deol special: देसी घी वाले मेथी के पराठे खूब चाव से खाते हैं सनी देओल, नोट करें रेसिपी

Paratha recipe Sunny Deol favorite Methi ka paratha: लजीज लंच करने का मन है, तो फटाफट पराठे बनाना एकदम ही बेस्ट हो सकता है। खट्टे-मीठे अचार और दही के साथ एन्जॉय करने के लिए नोट करें सनी देओल के फेवरेट देसी घी वाले मेथी के पराठे की आसान रेसिपी।

Gadar 2 sunny deol, methi ka paratha recipe, recipe in hindi

Sunny Deol Gadar 2 favorite food Methi ka paratha recipe in Hindi gol roti paratha kaise banaye

Methi Paratha recipe: लजीज लंच में क्या बनाएं ये सोच सोच कर अगर आप भी परेशान हैं। तो गदर वाले सनी देओल के पसंदीदा मेथी के पराठे बनाकर आप भी खूब चाव से खा सकते हैं। बनाने में आसान और स्वाद में कमाल मेथी के पराठे आप खट्टे-मीठे अचार से लेकर चटनी, दही या सॉस आदि संग लगा लगाकर मजे से खा सकते हैं। देखें लंच या नाश्ते में बनाने के लिए स्वादिष्ट मेथी के पराठे की रेसिपी।

Sunny Deol special Methi Paratha recipe in Hindi

सामग्री

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • मेथी पत्ते – 2 कप
  • दही – 1/4 कप
  • अजवाइन – 1/2 टी स्पून
  • हल्दी – 1/2 टी स्पून
  • अदरक पेस्ट – 1 टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
  • जीरा पाउडर – 1/4 टी स्पून
  • तेल – जरुरत के अनुसार
  • नमक – स्वादानुसार

विधि

  • स्वादिष्ट मेथी के पराठे बनाने के लिए आपको सबसे पहले मेथी को साफ कर लेना होगा। और साथ ही साथ उसके पत्ते अच्छे से तोड़ भी लेने होंगे।
  • फिर एक बड़े कटोरे में पानी भरें और अच्छे से मेथी के पत्तों को लगभग 2 से 3 मिनट तक के लिए पानी में भिगो दें। इससे आपकी मेथी और ज्यादा साफ हो जाएगी।
  • मेथी को अच्छे से साफ कर लेने के बाद आपको पत्तों को अच्छे से बारीक बारीक काट लेना होगा।
  • फिर एक बड़ी प्लेट या कटोरा लें और उसमें एक कप गेहूं का आटा और बेसन अच्छे से छान कर मिला लें। फिर उसी के साथ जीरा, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, दही, एक चम्मच तेल और बारीक कटे मेथी के पत्तों को स्वादानुसार नमक ड़ालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब बारी आती है, आटे को गूंथने की तो मेथी के पराठे बनाने के लिए भी आपको रोटी जैसे ही आटे को थोड़ा गीला रखना होगा। अपने अनुसार पानी ड़ालकर आप बेहतरीन तरीके से ये आटा और बेसन वाला मिश्रण गूंथ लें। फिर उसे करीब 15 से 20 मिनट तक के लिए सेट होने के लिए रख दें।
  • एक बार जब आपका आटा बढ़िया तरीके से सेट हो जाए, तब आपको उसकी छोटी छोटी लोई बना लेनी हैं।
  • और बस आटा लगा लगाकर गोल गोल रोटी जैसे पराठे बेल लेने हैं।
  • हल्का सा तेल लगाकर आप तवे पर स्वादिष्ट पराठे सेक सकते हैं।

और बस आपके स्वाद में गजब मेथी के पराठे बनकर तैयार हैं। आप अपनी पसंद से इन पराठों को गोल के बजाए त्रिकोण भी बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको त्रिकोण पराठा बनाना नहीं आता है, तो गोल पराठों में भी वैसा ही स्वाद आएगा। आप गर्मा गरम मेथी के पराठ मक्खन डालकर सॉस, चटनी, अचार या दही संग खा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
    संबंधित खबरें
    Rangoli Design Simple 2024 खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं

    Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं

    सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

    सादे चेहरे को भी फ‍िल्‍मी स्‍टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्‍वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

    Year Ender 2024 टिशू सिल्क से बनारसी तक इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

    Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

    सर्दी का स्वाद बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

    सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

    Winter Morning Skincare Routine कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

    Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited