Sad Breakup Shayari: सबसे दर्दभरी शायरी! सुनकर आ जाएगी महबूब की याद, आंखों से निकल जाएंगे आंसू, देखें सैड ब्रेकअप 2 Line शायरी हिंदी में

Sad Breakup Shayari: जब किसी का दिल टूटा हो या वो किसी परेशानी से गुजर रहा हो तो आजकल अपने दुःख को एक्सप्रेस करने का एक बेहतरीन तरीका दर्दभरी शायरियों का स्टेटस है।

sad love breakup shayari in hindi

sad love breakup shayari in hindi

Sad Breakup Shayari: प्यार एक जज्बात है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना कर पाना मुश्किल है। वहीं, अगर प्यार में धोखा मिल जाए या दिल टूट जाए तो दिल के हालात को बयां करने का काम करती हैं दर्दभरी शायरियां। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरी, जो आपकी फीलिंग्स को एक्सप्रेस कर सकती है। मोहब्बत मे दिल टूटा हो या किसी अपने ने चोट पहुंचाई हो तो आप इन शायरियों को WhatsApp Status या फेसबुक पर लगा सकते हैं। तो आइये देखते हैं, Sad Status के लिए लाइन्स।

10+ Sad Breakup Shayari, Broken Heart, Sad Love Shayari In Hindi-

1) ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,

दिलों को तोड़ देते हैं,

तुम मंजिल की बात करते हो,

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।

2) तुम जिद करके बैठे हो मेरा नाम नहीं लोगे,

फिर यूं याद करके हिचकियां क्यू दे रहे हो।

3) बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,

ख्यालों में किसी और को ला न सके,

उसको देख के आंसू तो पोंछ लिए,

लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके।

4) तू बेचैन नहीं, मुझे चैन नहीं,

तुझे जरुरत नहीं,

मेरी और जरुरत नहीं,

एक वक्फ के बाद की मोहब्बत किसी से,

तुझे कदर नहीं, मुझे सबर नहीं।

5) दो पल भी नहीं लगता किसी के प्यार को ठुकराने में,

और सदियां बीत जाती हैं किसी से मोहब्बत को पाने में।

6) तेरा काम जलाना सही, मेरा काम बुझाना रहेगा,

तुझमें और मुझमें फर्क है छोटे, वो हमेशा रहेगा।

7) जिंदगी की हकीकत सिर्फ इतनी होती है,

जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है,

इंसान जिस पर अपना हक खुद से ज्यादा समझता है,

वो अमानत अक्सर किसी और की होती है।

8) वो झूठे वादे करते हैं, मगर मिलने नहीं आते..

हम भी कमबख्त इश्क से बाज नहीं आते।

9) खाली दिल, खाली हाथ,

यादों से भरके मकान रखा है,

मुस्कुराते भी तो झूठा हो तुम,

जाने क्या हाल बना रखा है।

10) एक उमर लेके आना मैं खानी किताब ले आउंगा,

तोड़ कर लाने के वादे नहीं मैं अपनी कलम से सितारे सजाऊंगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited