पति के लिए करवा चौथ मेसेज, विशेज इन हिंदी (Karwa Chauth Wishes For Husband): करवा चौथ प्यार, समर्पण और विश्वास का पर्व है। पत्नि प्रेम और समर्पण को दिखाते हुए इस दिन बिना कुछ खाए-पिए पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। वहीं पति भी अपनी पत्नियों का इसमें पूरा साथ देते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। ऐसे में इस खास मौके को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने और अपने पति को स्पेशल महसूस कराने के लिए आप उन्हें भी करवा चौथ विश कर सकत हैं। यहां देखें पति के लिए करवा चौथ स्पेशल विशेज, मैसेज, Karwa chauth wishes for husband देख सकते हैं। जानें पति को करवा चौथ पर कैसे विश करें, पढ़ें पति के लिए हैपी करवा चौथ संदेश, हैपी करवा चौथ मेसेज फॉर हसबैंड।
1. चांद की चमक में तेरी सूरत नजर आती है,
तेरी हर मुस्कान में मेरी दुनिया बस जाती है।
करवा चौथ पर बस ये दुआ है मेरी,
तेरी उम्र हर दिन बढ़ती ही जाती है।
।।हैप्पी करवा चौथ।।
2. तेरी लंबी उम्र की दुआ है मेरी,
तेरे बिना अधूरी हर खुशी है मेरी।
हर जन्म तेरा साथ मिले मुझे,
यही दुआ है इस करवा चौथ की मेरी
Happy Karwa Chauth dear Husband
3. ना चाहा धन, ना मांगी शान,
बस चाहा साजन तेरा नाम।
तेरे बिना अधूरी मैं,
तू है मेरी पहचान।
Karwa Chauth 2025
4. सिंदूर की हर बूँद तेरा नाम बोले,
चूड़ियों की हर खनक तुझे याद करे।
तेरे बिना ना कटे ये ज़िंदगी मेरी,
हर करवा चौथ पर तुझे दुआ में मांगे।
करवा चौथ की शुभकामनाएं मेरे जीवन के साथी को।
5. आज का व्रत सिर्फ तुम्हारे लिए रखा है,
हर दुआ में सिर्फ तुम्हारा नाम लिखा है।
रब से बस इतनी इल्तजा है,
मेरी उम्र तेरे हिस्से लिख दे खुदा।
6. करवा चौथ का व्रत है प्यार की निशानी,
सदा खुश रहो मेरे जीवन के रानी।
तेरे बिना सूना है मेरा जहां,
तू ही मेरी दुनिया, तू ही मेरी जान।
7. आज का दिन खास है क्योंकि इसमें है तेरी याद,
मेरे हर ख्याल में बस तेरा ही नाम आबाद।
करवा चौथ की शुभकामनाएं मेरे जीवनसाथी को!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।