सर्दी का स्वाद: इस तरीके से घर पर बनाएं पनीर पराठा, बेलते हुए ना फटेंगे न टूटेंगे, मिलेगा ढाबे वाला स्वाद

Winter Special Food (Paneer Paratha Recipe In Hindi): ठंड के मौसम में पराठे खाने का अलग ही मजा आता है। खासतौर से प्लेट में गर्मागरम पनीर पराठे मिल जाए तो माने दिन बन जाता है। अगर आप पनीर पराठा बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये बेलते हुए फट जाता है तो आज हम आपको पनीर पराठा बनाने की आसान रेसिपी बता रहे हैं।

paneer paratha recipe in hindi

paneer paratha recipe in hindi

Winter Special Food (Paneer Paratha Recipe In Hindi): ठंड के मौसम में गर्म खाना खाने में कितना मजा आता है न। इस मौसम में पराठे, साग और अचार की डिमांड भी तो बढ़ जाती है। अब आलू और मेथी का पराठा तो हर कोई बना लेता है लेकिन पनीर पराठा बनाना जरा मुश्किल है। ये अक्सर बनाते हुए फट जाता है। हालांकि, बच्चे हों या बूढ़ें हर किसी को पनीर का पराठा पसंद जरूर होता है। आज हम आपको ढाबा स्टाइल वाला पनीर पराठा बनाना सिखाएंगे। इस तरह के पराठा बनाकर आप अपनी फैमिली का दिन भी खास बना सकते हैं।

पनीर पराठा बनाने की सामग्री-

1) आटा– 2 कप

2) पनीर– 1 कप

3) आलू– 3/4 कप

4) अदरक– 1 टी स्पून

5) हरी मिर्च– 2-3

6) जीरा पाउडर– 1/2 टी स्पून

7) धनिया पाउडर– 1/2 टी स्पून

8) लाल मिर्च पाउडर– 1/2 टी स्पून

9) गरम मसाला– 1/4 टी स्पून

10) हरा धनिया– 2 टेबलस्पून

11) पुदीना पत्ते– 1 टेबलस्पून

12) अमचूर– 1/2 टी स्पून

13) बटर या तेल– 2 से 3 टेबलस्पून

14) नमक– स्वादानुसार

पनीर पराठा बनाने की विधि-

पनीर पराठा बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल या परात में गेहूं का आटा छान लें। इसके बाद उसमें थोड़ा सा तेल और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंथे। ध्यान रहे कि पानी इतना डालना है जिससे नरम आटा गूंथा जा सके। इसके बाद आटे की सतह पर थोड़ा सा तेल लगाकर उसे 20-25 मिनट के लिए कपड़े से ढाककर रख दें।

अब एक दूसरे बाउल में पनीर और आलू को कद्दूकस कर लें। ध्यान रहे कि आपको आलू पहले उबाल लेना है, उसके बाद कद्ददूकस करना है।

अब एक मीडियम साइज बाउल लें और उसमें कद्दूकस किया पनीर और कसा हुआ आलू डालकर दोनों को अच्छी तरह से मैश करें।

इसके बाद इसमें कटी हरी मिर्च, अदरक, हरी धनिया पत्ती, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं। इसके बाद मसाले में पुदीना पत्ते और अमचूर पाउडर डालकर स्वादानुसार नमक मिक्स कर दें। ऐसे आपके पराठे का मसाला तैयार है।

अब आटे को लेकर एक बार और गूंथ लें। इसके बाद उसकी लोइयां बना लें। इसके बाद एक नॉनस्टिक पैन या तवे को गर्म करने के लिए रख दें।

जब तक तवा गर्म हो रहा है। एक लोई लेकर उसे बेलें। पूरी के आकार की होने के बाद उसमें आलू की तैयार स्टफिंग भरें और किनारों को बीच में लाकर स्टफिंग बंद कर दें। इसके बाद इसे गोले का आकार दें।

अब इस गोले को हल्का सा दबाकर पराठे को गोलाकार बेल लें। इसके बाद तवे पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैला दें और पराठा डालकर मीडियम आंच पर सेकें। थोड़ी देर बाद पराठा पलट दें और उस पर तेल लगाएं।

पराठा तब तक सेकें जब तक कि दोनों ओर से सुनहरा न हो जाए। इसके बाद प्लेट में उतार लें। इसी तरह सारी लोई से पराठे तैयार कर लें। आपके स्वादिष्ट पनीर पराठे तैयार हैं, इन्हें चटनी या टमाटर सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Sakat Chauth Rangoli Design Photo बप्पा के नाम से खिल उठेगा आपका आंगन सकट चौथ पर बनाएं ऐसी लेटेस्ट गणेश जी रंगोली डिजाइन सिंपल ईजी टॉप 5 रंगोली फोटो

Sakat Chauth Rangoli Design Photo: बप्पा के नाम से खिल उठेगा आपका आंगन, सकट चौथ पर बनाएं ऐसी लेटेस्ट गणेश जी रंगोली डिजाइन, सिंपल, ईजी, टॉप 5 रंगोली फोटो

Top 5 Mehndi Design Photo Sakat Chauth 2025 गणेश जी के आशीर्वाद से भर जाएगा जीवन सकट चौथ पर रचाएं ऐसी खास मेहंदी देखें Simple Easy Mehndi Design Photo

Top 5 Mehndi Design Photo Sakat Chauth 2025: गणेश जी के आशीर्वाद से भर जाएगा जीवन, सकट चौथ पर रचाएं ऐसी खास मेहंदी, देखें Simple, Easy, Mehndi Design Photo

Happy Makar Sankranti 2025 Wishes Images Quotes Live शुभ होगा पूरा साल मकर संक्रांति की सुबह फैमिली-फ्रेंड्स को भेजें ये चुनिंदा शुभकामना संदेश देखें 100 हिंदी विशेस और Photos बरसेगा भगवान सूर्य का आशीर्वाद

Happy Makar Sankranti 2025 Wishes, Images, Quotes Live: शुभ होगा पूरा साल, मकर संक्रांति की सुबह फैमिली-फ्रेंड्स को भेजें ये चुनिंदा शुभकामना संदेश, देखें 100+ हिंदी विशेस और Photos, बरसेगा भगवान सूर्य का आशीर्वाद

वो शायर जिसने राष्ट्रपति को गलत उर्दू पर टोका तो कैंसिल हो गया सीमेंट एजेंसी का परमिट नेहरू ने रोका फिर भी चले गए पाकिस्तान

वो शायर जिसने राष्ट्रपति को गलत उर्दू पर टोका तो कैंसिल हो गया सीमेंट एजेंसी का परमिट, नेहरू ने रोका फिर भी चले गए पाकिस्तान

Kaifi Azmi Shayari दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं पढ़ें यादों की बर्क में लिपटे कैफ़ी आज़मी के ये 21 चुनिंदा शेर

Kaifi Azmi Shayari: दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं.., पढ़ें यादों की बर्क में लिपटे कैफ़ी आज़मी के ये 21 चुनिंदा शेर

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited