जिंदगी बदल देंगे Cristiano Ronaldo के ये लाइफ मंत्र, पीछे ​मुड़कर देखने की नहीं होगी जरूरत

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल वर्ल्ड के जाने माने पेशेवर खिलाड़ियों में शुमार हैं, दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो कुछ उल्लेखनीय एथलेटिक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्हें दुनिया के अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों और महान व्यक्तित्वों में से एक माना जाता है।

Chenging life.

सफलता पाने के लिए फॉलो करें क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सुविचार ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो विश्व प्रसिद्ध पुर्तगाली पेशेवर फुटबॉलर हैं
  • महान व्यक्तित्वों में शामिल हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • सफलता पाने के लिए अपनाएं रोनाल्डो के जीवन मंत्र

FootBall Player Christiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के जगत प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी हैं। मध्यम परिवार में जन्में रोनाल्डो ने बहुत कम उम्र में ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया और इनका चयन अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम में 18 साल की उम्र में ही हो गया था। बहुत कम समय में सिर्फ अपनी कड़ी मेहनत के बल पर यह दुनिया के सबसे प्रसिद्ध प्लेयर बन गए। अपने जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचने में रोनाल्डो ने बहुत संघर्ष किया है और बहुत कुछ सीखा है, जो हमें उनके विचारों से पता चलता है। ‌

रोनाल्डो के कुछ लाइफ मंत्र जो हमारे सफल जीवन के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकते हैं-

  1. उनका विश्वास है कि जीवन सीखने की कोई सीमा नहीं है और यह बढ़ती उम्र के साथ कभी भी नहीं रुक सकता है।
  2. लोग हमसे नफरत करते हैं शायद इसलिए क्योंकि हम बहुत अच्छे हैं।
  3. मेरे सपनों के बिना मेरा जीवन कुछ भी नहीं है।
  4. वह एक ऐसा सपना जी रहे हैं जिससे वह कभी जागना नहीं चाहते। ‌
  5. सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए आपको सबसे अच्छा बनना चाहिए। ‌
  6. अगर आपको पहले से ही भरोसा है कि आप परफेक्ट है तो आप कभी परफेक्ट नहीं हो पाएंगे।
  7. हमें अपने सपने बताने नहीं बल्कि पूरा कर दिखाने में विश्वास करना चाहिए। यदि हम अपने परिवार की मदद नहीं कर सकते हैं तो हम फिर किसकी मदद करने जा रहे हैं।
  8. हमें जिंदगी को पूरी तरह जीना चाहिए क्योंकि यह ऐसी ही है।
  9. आपका प्यार मुझे मजबूत बनाता है और आपका प्यार मुझे अजेय बनाता है।
  10. मैं अभी भी सीखता हूं लेकिन मेरे अनुसार एक बच्चा होना जीवन की सबसे अच्छी बात है। ‌
Ways To Wish Couple Who Have Twins: जुड़वा बच्चों के माता-पिता को दें बधाई, ये रहे शानदार मैसेजपुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 502 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो जितने बड़े फुटबॉल प्लेयर हैं, उतने ही अच्छे फिटनेस बॉडी के मालिक भी हैं। उनके प्रेरक संदेश के साथ-सााथ उनके फिटनेस टिप्स भी अपनाने लायक हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited