बढ़ती उम्र को रोकेगा ये सफेद पानी, झुर्रियों और ढीली त्वचा को भी करता है टाइट, जानें इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका
How To Use Rice Water On Face: चावल का पानी न सिर्फ चेहरे को चमकदार और मुलायम बनाता है बल्कि बढ़ती उम्र के संदेशों को भी धीमा कर सकता है। ये आपकी स्किन की बढ़ती उम्र का पासा ऐसा पलटता है कि दिन ब दिन आपकी त्वचा और भी जवां होती जाती है। आइये जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका।
how to use rice water on face for glass like glowing skin
How To Use Rice Water On Face: लटकती स्किन, दाग-धब्बे और झुर्रियां भी भला किसे पसंद आती हैं। महिलाएं अपनी स्किन को बेदाग और जवां रखने के लिए लाखों जतन करती हैं। इसके लिए वो रोज पार्लर जाने और पैसे खर्च करने तक से नहीं पीछे हटती हैं। लेकिन कई बार पार्लर के प्रोडक्ट्स स्किन को फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसे में आपको हमेशा घरेलू उपाय पर ध्यान देना चाहिए। हमारे किचन में ही ऐसी हजारों चीजें पड़ी हैं जो स्किन को 20 साल तक जवां बना सकती हैं। आज हम आपको यहां चावल के पानी से होने वाले फायदे और उसे इस्तेमाल करने के सही तरीके के बारे में डिटेल में बताएंगे। चावल के पानी को लगाकर आपको अपनी झुर्रियों से भी छुटकारा मिल सकता है।
झुर्रियां पड़ने का क्या है कारण?
स्किन में कोलेजन की कमी से चेहरे पर झुर्रियां पड़ती है। कोलेजन एक ऐसा प्रोटीन होता है जो स्किन के स्ट्रक्चर को बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए जब इसकी कमी होती है तो हमारी त्वचा लटक जाती है।
क्यों इतना असरदार है चावल का पानी?
चावल के पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को कम करते हैं। इससे स्किन को जवां बनाए रखने और झुर्रियां रोकने में मदद मिलती है। चावल के पानी में मौजूद एमिनो एसिड्स स्किन में कोलेजन के प्रोडक्सन को बढ़ाता है जिससे उम्र के असर को धीमा किया जा सकता है।
इतना ही नहीं, चावल के पानी में विटामिन बी, सी और ई होते हैं, जिससे स्किन मुलायम और चमकदार दिखाई देती है।
कैसे करें चावल के पानी का इस्तेमाल-
चावल के पानी को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले करीब एक कटोरी चावल को पानी में भिगोकर धीमी आंच पर कम से कम 5 मिनट तक पका लें। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें और छान लें। छाने हुए चावल के पानी को एक बाउल में डालें और इसमें एलोवेरा के पौधे से पत्तों को तोड़कर और उन्हें काटकर जेल को निकाल कर मिला लें। इसके बाद इसमें करीब 2 चम्मच बेसन की मिला लें। इन तीनों को अच्छी तरीके से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगा लें। चेहरे पर लगाने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद पानी की मदद से चेहरे को धोकर साफ कर लें। इस तरह आप हफ्ते में करीब 3 बार तक चावल के पानी को चेहरे पर लगा सकती हैं। इस नुस्खे का लगातार चेहरे पर इस्तेमाल करने से त्वचा लम्बे समय तक जवां नजर आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
डेड स्किन सेल्स ने छीन लिया है चेहरा का नूर, तो घर पर स्क्रब तैयार कर पाएं खोया निखार
Chai Shayari In Hindi: चाय का जायका बढ़ा देंगी ये 10 शायरी, हर घूंट में मिलेगा इश्क का स्वाद
शगना दी मेहंदी: बैक हैंड पर दुल्हन लगवाएं पिया के नाम की मेहंदी तो गहरा होगा रिश्ता, देखें ब्राइडल Back Hand Mehndi Designs
Indian Husband-Wife Jokes: पति-पत्नी के बीच प्यार और नोंक-झोंक दिखाते हैं ये चुटकुले, यहां पढ़ें हसबैंड-वाइफ जोक्स इन हिंदी
Retirement Wishes in Hindi: इन बेहतरीन शब्दों से दें रिटायरमेंट की शुभकामनाएं, नई पारी के लिए देखें हैपी रिटायरमेंट विशेज हिंदी में
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited