How To Get Rid Of Cockroaches: बारिश में बढ़ गया है कॉकरोचों का आतंक? बिना मारे छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

How To Get Rid Of Cockroaches (कॉकरोच भगाने के उपाय): बारिश के मौसम में घर में मच्छर समेत कई कीड़ों का आतंक बढ़ सकता है, जिसमें कॉकरोचों भी होते हैं। अगर आपको भी कॉकरोच सता रहे हैं, तो ऐसे में यहां देखें कॉकरोच भगाने के लिए देसी घरेलू नुस्खें, जिन्हें फॉलों कर आप बिना मारे कॉकरोचों को भगा सकते हैं।

कॉकरोच कैसे पकड़े

कॉकरोच कैसे पकड़े

How To Get Rid Of Cockroaches (कॉकरोच भगाने के उपाय): बारिश के मौसम में वातावरण में ज्यादा उमस के कारण कई तरह के कीड़ों के बढ़ जाने का रिस्क अधिक होता है। इस मौसम में मच्छरों के साथ साथ कॉकरोच भी बड़ी समस्या बन जाते हैं। ऐसे में अगर आपको भी अपने घर के कोने कोने में छोटे बड़े कॉकरोच नजर आ रहे हैं। और समझ नहीं आ रहा है कि, आखिर कॉकरोचों को कैसे भगाया जाए, तो ये वाला आसान घरेलू नुस्खे, हैक्स आपके बहुत ही ज्यादा काम के हो सकते हैं। देखें कॉकरोच को बिना मारे घर से कैसे भगाएं -

Cockroach Kaise Bhagaye Hacks in Hindi, कॉकरोच भगाने के उपाय

नीम का तेल या नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियों में कई गुण होते हैं, अगर आप घर वाले कॉकरोचों को भगाना चाहते हैं। तो नीम की पत्तियों को कॉकरोच वाली जगह रखना तो नीम के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे करना बहुत ही असरदार हो सकता है। नीम की गंध से कॉकरोच दूर भागते हैं।

लौंग या लौंग का तेल

लौंग या लौंग का तेल भी कॉकरोचों को भगाने में असरदार माना जाता है। आप लौंग को एक कपड़े में बांधनकर अलमारी या किचन वाली जगह पर रख दें। इसी के साथ साथ आप लौंग का तेल स्प्रे बॉटल में भरकर कोनों में छिड़क भी सकते हैं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और चीनी के घोल से भी कॉकरोच भाग जाते हैं। आप एक कटोरी में इन दोनों चीजों को मिलाकर रख दें, और झटपट ही बेकिंग सोडा वाला नुस्खा काम करने लगेगा।

खीरे के छिलके

खीरे के छिलके भी कॉकरोच दूर भगाने में कारगर हैं। इनकी गंध से कॉकरोच आपके घर के आस पास भी नहीं भटकेंगे।

विनेगर या सिरका

इसी के साथ साथ कॉकरोच भगाने के लिए विनेगर या सिरका भी असरदार हो सकता है। इसे पानी के साथ मिलाकर स्प्रे कर दें, फर्श पर इसका छिड़काव करने से कॉकरोच दूर रहते हैं।

जरूर ही आपको कॉकरोचों को भगाने के लिए ये वाले देसी घरेलू नुस्खें फॉलो करना ही चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रेवल, हेल्थ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited