Happy Wedding Anniversary Wishes: इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपने खास को दें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, यहां से चुन चुन कर भेजें विशेज
Happy Wedding Anniversary Wishes(शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं): शादी की सालगिरह हर कपल्स के जीवन के सबसे खास पलों में से एक होता है। ऐसे में अगर आप न्यूली मैरिड कपल को शादी की सालगिरह की बधाई देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज भेज सकते हैं।

1
Happy Wedding Anniversary Wishes(शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं): शादी, जिसे विवाह भी कहते हैं, दो लोगों के बीच का मिलन है जिसमें प्यार, विश्वास होता है। यह एक ऐसा बंधन है जो समय के साथ और भी ज्यादा अटूट होता जाता है। शादी जिस तरह हर व्यक्ति के जीवन के सबसे खास पलों में से एक होता है, ठीक उसी तरह उसी तारीख को पड़ने वाली शादी की सालगिरह भी लोगों के लिए बेहद खास होती है। हर सालगिरह इस रिश्ते की गहराइयों को और बढ़ाने का काम करती है, साथ ही रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाती है। शादी की सालगिरह को लोग खूब धूम धाम के साथ सेलिब्रेट करते हैं। इस खास मौके पर लोग अपनों को बधाईयां भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने करीबी जिसकी साल भर पहले शादी हुई है को वेडिंग एनिवर्सरी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज, मैसेज, कोट्स, फोटोज शेयर कर सकते हैं।
Happy Wedding Anniversary Wishes Messages Quotes in Hindi
1. आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह आपको बधाई!
2. ख्वाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
3. विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
4. फूल से तुम महकते हो
दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चांद से तुम चमकते हो
रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह
देखो हमको याद है ना!
Happy Marriage Anniversary!
5. थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगांठ
6. जीवन के सफर में रहना आप हमेशा संग
हर पल हर वक्त खुद भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ हंसो चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आए आपके आने वाला कल
हैप्पी एनिवर्सरी।
7. आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे।
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
8. आपकी शादी की सालगिरह पर आपको ढेरों शुभकामनाएं!
आपका साथ और प्यार हमेशा यूं ही बना रहे,
और आपका जीवन खुशियों से भरा रहे।
हैप्पी एनिवर्सरी।
9. खुशबू बनकर आपकी जिंदगी में महकते रहें,
फूल बनकर आपकी राहों में खिलते रहें,
साथ आपका उम्रभर बना रहे,
आप यूं ही हंसते-हंसते जीवन गुजारते रहें।
हैप्पी एनिवर्सरी।
10. जिंदगी के सफर में बना रहे आपका साथ
आपके खूबसूरत रिश्ते पर न आए कभी कोई आंच
हर पल, हर लम्हा महकता रहे आपका रिश्ता, आपका प्यार
जिंदगी में हर पल आए खुशियों की बहार
हैप्पी एनिवर्सरी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऋतु राज टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में लाइफस्टाइल डेस्क में बतौर चीफ कॉफी एडिटर कार्यरत हैं। उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल की खबरों पर अच्छी पकड़ है। यहां...और देखें

Good Mornig Wishes For Love: हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे...अपनी महबूबा को भेजें ये प्यार भरा गुड मॉर्निंग मैसेज, रिश्ते में घुल जाएगी मिठास

How To Make Paneer At Home: घर पर बनाएं सॉफ्ट-सॉफ्ट पनीर, देखें घर पर पनीर कैसे बनाते हैं

76 साल से बिहार की शान है ये रसीली मिठाई, जानें बस एक कप मैदे से ऐसे होती है तैयार, फटाफट नोट करें Recipe

Silent Divorce: रिश्तों में अलगाव का नया ट्रेंड है साइलेंट डिवोर्स, क्यों ऐसा 'तलाक' ले जिंदगी बर्बाद कर रहे कपल्स, क्या है Silent Divorce से उबरने के उपाय?

Ghevar Sweet: ये जालीदार मिठाई, बारिश में हर मन भाई- कैसे राजघरानों की रसोई से निकल कर सावन की पहचान बन गया घेवर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited