Happy Teddy Day 2023 Wishes, Images, Quotes: टेडी डे पर गर्लफ्रेंड को ऐसे रखें हैप्पी, भेजें ये खास मैसेज

Happy Teddy Day 2023 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos: टेडी डे (Teddy Day 2023) हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है और ये वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) के सबसे रोमांटिक दिनों में से एक है। इस दिन लोग प्यार की निशानी के रूप में टेडी बियर अपने गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को देते हैं। टेडी डे ये दिखाने का सही मौका है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड की कितनी परवाह करते हैं।

Happy Teddy Day 2023 Wishes Images

Happy Teddy Day 2023 Wishes Images

Happy Teddy Day 2023 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: टेडी डे (Teddy Day 2023) हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है और ये वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) के सबसे रोमांटिक दिनों में से एक है। इस दिन लोग प्यार की निशानी के रूप में टेडी बियर अपने गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को देते हैं। टेडी डे ये दिखाने का सही मौका है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड की कितनी परवाह करते हैं। इसके साथ ही टेडी डे पर गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड एक दूसरे को मैसेज, विशेज, फोटो, कोट्स, स्टेटस भेजकर उनका दिन काफी स्पेशल बना सकते हैं। इसी को लेकर नीचे हमने कुछ टेडी को लेकर विशेज, मैसेज, फोटो, कोट्स, स्टेटस शेयर किए हैं, जिन्हें आप अपने प्यार को उनके मोबाइल पर भेज सकते हैं।

टेडी डे 2023 (Teddy Day 2023)

टेडी डे पर भेजें ये प्यारे संदेश

मैं तुम्हें भेज रहा हूं प्यार से एक प्यारा टेडी

तुम इसे रखना हमेशा संभाल कर प्रिय

अगर तुम्हें भी हो मुझसे मोहब्बत.

हैप्पी टेडी डे 2023

मुझे जब कभी भी आती है तुम्हारी याद

तुम्हारे दिए हुए इस प्यारे टेडी को लगा लेती हूं गले.

टेडी डे की ढेरों शुभकामनाएं

मेरे इस टेडी को आप संभाल कर रखना

इसे है आपसे बहुत अधिक प्यार

हम जब भी होते हैं आपसे दूर

तो यही आपके साथ होता है.

Happy Teddy Day 2023

टेडी-टेडी पास तो आओ,

उनको भी अपने साथ ले आओ,

बैठे हैं हम तन्हा कब से,

उनको हमारी याद दिलाओ।

टेडी डे की शुभकामनाएं

Valentine's Day 2023: अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को बनाए खास, घूमें मुंबई के ये खूबसूरत गार्डन

भेजते हैं आज तोहफा तुम्हें,

सुंदर से टेडी बियर का,

करना एक्सेप्ट हमारे इस गिफ्ट को,

गिफ्ट है यह प्यार का।

हैप्पी टेडी डे 2023

कली जैसी तुम हो कोमल

टेडी बियर जैसी हो प्यारी

आज कह ही देता हूं तुमसे

कि तुम दुनिया से भी न्यारी हो.

टेडी डे की आपको ढेरों बधाई

ख्वाहिश यही है दिल की,

आज दूं मैं तुझे Teddy,

फिर फ्यूचर में बनू तेरे बच्चों का Daddy

हैप्पी टेडी डे 2023

Valentine Week 2023: लव्ड वन को वैलेंटाइन डे पर करना चाहते हैं टेडी बियर गिफ्ट, तो लगाएं दिल्‍ली के इन मार्केट का चक्‍कर

बेजान ज़िंदगी में भी फूल बरस जाते हैं,

अगर ज़िंदगी में टेडी जैसे दोस्त मिल जाते हैं।

हैप्पी टेडी डे 2023

चॉकलेट की मिठास

आइसक्रीम की ख़ुशबू,

प्यार की चाहत

और हाथों की नमी,

हंसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,

मुबारक हो मेरी जान टेडी डे का त्योहार।

हैप्पी टेडी डे 2023

जब मिलो तो ख्वाहिशों को काबू कर लेना,

टेडी बियर को बीच में रखकर पर्दा कर लेना,

कितना भी मिल लें तुम से, जी नहीं भरता,

हर दिन कल मिलने का वादा कर लेना।

हैप्पी टेडी डे 2023

काश तेरी इस दुनिया में,

मेरा थोड़ा-सा हक चलता,

बना कर तुझे टेडी अपना,

अपने पास रख लेता।

हैप्पी टेडी डे

आज टेडी बियर देकर,

करता हूं मैं अपने प्यार का इज़हार,

तू मेरी जान, तू मेरा अरमान,

तू ही मेरी दिलरुबा, तू ही मेरा जहान।

हैप्पी टेडी डे 2023

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited