Happy Teddy Day 2023 Wishes, Images, Quotes: टेडी डे पर गर्लफ्रेंड को ऐसे रखें हैप्पी, भेजें ये खास मैसेज
Happy Teddy Day 2023 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos: टेडी डे (Teddy Day 2023) हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है और ये वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) के सबसे रोमांटिक दिनों में से एक है। इस दिन लोग प्यार की निशानी के रूप में टेडी बियर अपने गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को देते हैं। टेडी डे ये दिखाने का सही मौका है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड की कितनी परवाह करते हैं।
Happy Teddy Day 2023 Wishes Images
टेडी डे 2023 (Teddy Day 2023)
संबंधित खबरें
टेडी डे पर भेजें ये प्यारे संदेश
मैं तुम्हें भेज रहा हूं प्यार से एक प्यारा टेडी
तुम इसे रखना हमेशा संभाल कर प्रिय
अगर तुम्हें भी हो मुझसे मोहब्बत.
हैप्पी टेडी डे 2023
मुझे जब कभी भी आती है तुम्हारी याद
तुम्हारे दिए हुए इस प्यारे टेडी को लगा लेती हूं गले.
टेडी डे की ढेरों शुभकामनाएं
मेरे इस टेडी को आप संभाल कर रखना
इसे है आपसे बहुत अधिक प्यार
हम जब भी होते हैं आपसे दूर
तो यही आपके साथ होता है.
Happy Teddy Day 2023
टेडी-टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे हैं हम तन्हा कब से,
उनको हमारी याद दिलाओ।
टेडी डे की शुभकामनाएं
Valentine's Day 2023: अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को बनाए खास, घूमें मुंबई के ये खूबसूरत गार्डन
भेजते हैं आज तोहफा तुम्हें,
सुंदर से टेडी बियर का,
करना एक्सेप्ट हमारे इस गिफ्ट को,
गिफ्ट है यह प्यार का।
हैप्पी टेडी डे 2023
कली जैसी तुम हो कोमल
टेडी बियर जैसी हो प्यारी
आज कह ही देता हूं तुमसे
कि तुम दुनिया से भी न्यारी हो.
टेडी डे की आपको ढेरों बधाई
ख्वाहिश यही है दिल की,
आज दूं मैं तुझे Teddy,
फिर फ्यूचर में बनू तेरे बच्चों का Daddy
हैप्पी टेडी डे 2023
बेजान ज़िंदगी में भी फूल बरस जाते हैं,
अगर ज़िंदगी में टेडी जैसे दोस्त मिल जाते हैं।
हैप्पी टेडी डे 2023
चॉकलेट की मिठास
आइसक्रीम की ख़ुशबू,
प्यार की चाहत
और हाथों की नमी,
हंसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,
मुबारक हो मेरी जान टेडी डे का त्योहार।
हैप्पी टेडी डे 2023
जब मिलो तो ख्वाहिशों को काबू कर लेना,
टेडी बियर को बीच में रखकर पर्दा कर लेना,
कितना भी मिल लें तुम से, जी नहीं भरता,
हर दिन कल मिलने का वादा कर लेना।
हैप्पी टेडी डे 2023
काश तेरी इस दुनिया में,
मेरा थोड़ा-सा हक चलता,
बना कर तुझे टेडी अपना,
अपने पास रख लेता।
हैप्पी टेडी डे
आज टेडी बियर देकर,
करता हूं मैं अपने प्यार का इज़हार,
तू मेरी जान, तू मेरा अरमान,
तू ही मेरी दिलरुबा, तू ही मेरा जहान।
हैप्पी टेडी डे 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Atul Subhash केस से फिर उठा ये बड़ा सवाल, पुरुषों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा क्यों, किस वजह से जल्दी हारते हैं हिम्मत
Interdependent Relationship: क्या होता है इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप, खुशी के लिए खुशी सेअपना रहे कपल्स, सफल शादी का रामबाण मान रहे एक्सपर्ट्स
Nails Care In Winter: सर्दियों में बार बार टूट रहे नाखून, तो इन आसान तरीकों से करें नेल केयर
Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited