Hug Day 2025 Wishes Messages for Wife, Girlfriend: हग डे के मौके पर अपनी महबूबा को दें प्यार की झप्पी, भेजें ये रोमांटिक मैसेज, कोट्स, विशेज
Hug Day 2025 Wishes Messages for Wife, Girlfriend: वैलेंटाइन वीक में 12 फरवरी को हग डे सेलिब्रेट किया जाता है। हग डे सबसे खास दिनों में से एक होता है। इस खास मौके पर कपल्स एक दूसरे को हग करते हैं और अपने दिल की बात कहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी दिलरूबा से दिल की बात कहना चाहते हैं तो ये हग डे विशेज, मैसेज, कोट्स भेज सकते हैं।

Hug Day Wishes Messages for Wife, Girlfriend
Hug Day Wishes Messages for Wife, Girlfriend: हग डे वैलेंटाइन वीक के सबसे खास दिनों में से एक होता है। इस खास मौके पर सभी अपने पार्टनर को हग करते हैं और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते हैं। कपल्स को इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। हग डे के मौके पर कपल्स एक-दूसरे को प्यार की झप्पी देते हैं और एक-दूसरे से प्यार जा इजहार करते हैं। वैलेंटाइन वीक में 12 फरवरी को हग डे सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन हर कपल्स के लिए ये मुमकिन नहीं हो पाता कि वो इस खास दिन को साथ में मना सके। ऐसे में हग डे के शानदार कोट्स, मैसेज आपके इस खास दिन को यादगार बना सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ हग डे विशेज, कोट्स लेकर आए हैं जिसे आप अपनी गर्लफ्रेंड, वाइफ के साथ शेयर कर इस दिन को खास और यादगार बना सकते हैं। यहां देखें हग डे विशेज, कोट्स, शायरी, फोटोज फॉर गर्लफ्रेंड, वाइफ।
Hug Day Quotes For Love
1. मेरे जीवन में आपके पास होना सबसे अच्छा उपहार है
जो ईश्वर ने मुझे दिया है
और मैं जीवन भर के लिए अपना
एकमात्र खजाना अपनी बाहों में सुरक्षित रखूंगा।
हैप्पी हग डे डियर!
2. बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो तुम
अब चाहत अधूरी न रहे!
Happy Hug Day My Love!
3. कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों के माध्यम से
व्यक्त करने के लिए गले लगाना बेहतर है।
हैप्पी हग डे डियर!
4. लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो
हैप्पी हग डे डियर!
5. एक ही तमन्ना एक ही आरजू
बांहों की पनाह में तेरे
सारी जिन्दगी गुजर जाए!
Happy Hug Day Jaan!
Hug Day Messages for Wife
6. सिर्फ एक बार गले लगाकर,
मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे!
Happy Hug Day Jaan!
7. मुझे बांहों में बिखर जाने दो
अपनी खुशनुमा सांसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है
अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो
Happy Hug Day Dear!
8. तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो हाँथ फैला दिये हमने
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी
दुआ नहीं मांगते!
हैप्पी हग डे डियर!
9. तुम गले मिले तो ऐसे लगा
जैसे पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो
Happy Hug Day Jaan!
10. मौका भी है मौसम भी
हुस्न तेरा बेताब भी है
आ करीब सीने से लगा लें
गले मिल सारे गम भुला लें!
हैप्पी हग डे डियर!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited