Happy Friendship Day 2023 Wishes Images, Quotes: इन तस्वीरों से दें अपने खास दोस्तों को शुभकामनाएं, ऐसे कहें हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Happy Friendship Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: दोस्ती का रिश्ता हर रिश्ते से खास है। सच्चा दोस्त हर मुश्किल में आपको साथ देता है। इसी रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए अगस्त महीने के पहले रविवार को हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे के अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से एक मजेदार मैसेज, शायरी, कोट्स , वॉलपेपर स्टेट्स।
Happy Friendship Day 2023 Wishes Images
Happy Friendship Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: अगस्त महीने के पहले रविवार को हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस बार 6 अगस्त फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। दोस्तों के साथ पार्टी करना, घूमना और समय बिताना सभी को अच्छा लगता है। लिहाजा, ये दिन दोस्तों के लिए और भी ज्यादा खास हो जाता है। दोस्ती का रिश्ता हर रिश्ते से खास है। सच्चा दोस्त हर मुश्किल में आपको साथ देता है। 30 जुलाई 1958 में अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव पराग्वे में पेश हुआ था। 2011 में संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की। हालांकि, अमेरिका, भारत, बांग्लादेश जैसे कई देश फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं।
अगर आपका भी कोई सच्चा दोस्त है तो इन शायरी, कोट्स, जोक्स, फनी मैसेज के जरिए अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं भेजें और उनका दिल जीत लें। फ्रेंडशिप डे के अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से एक मजेदार मैसेज, शायरी, कोट्स , वॉलपेपर स्टेट्स। जिनके जरिए आप फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
Happy Friendship Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages in Hindi
जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023
वादा तो नहीं करते की दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी की
आपको सताएंगे
जरुरत पड़ेगी तो दिल से पुकारना
जहा भी होंगे, चले आएंगे
Happy Friendship Day 2023
Happy Friendship Day 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Message
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,
क्योंकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप
Happy Friendship Day 2023
जब दोस्त प्रगति करे तो गर्व से कहना
वो मेरा दोस्त है
और जब वो मुश्किल में हो, तो गर्व से कहना
मै उसका दोस्त हूं
Happy Friendship Day 2023
Friendship Day Quotes, Wishes and Shayari in Hindi
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता है,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफसाना मौत तक याद रहेता है
Happy Friendship Day 2023
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है!
Happy Friendship Day 2023
Friendship Day Shayari in Hindi
देखी जो नब्ज मेरी,
हंस कर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ
तेरे हर मर्ज की दवा वही है
Happy Friendship Day 2023
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
Happy Friendship Day 2023
Happy Friendship Day Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Message
लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में,
और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया है,
कि अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में,
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
जिंदगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना
साथ हूं मैं आपके खुद से जुदा मत समझना
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
कहो उसी से
जो कहे न किसी से
मांगो उसी से जो
दे-दे खुशी से
चाहो उसे
जो मिले किस्मत से
दोस्ती करो उसी से
जो निभाए हंसी से
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited