Good Morning Wishes For Love: ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊंगा...पार्टनर का दिन बना देंगी ये रोमांटिक गुड मॉर्निंग विशेज

Good Morning Wishes For Love: यहां हम आपके लिए कुछ रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिसे आप अपनी प्रेमिका के साथ शेयर कर सुबह की शानदार शुरुआत कर सकते हैं। यहां देखें बेस्ट गुड मॉर्निंग विशेज।

Untitled design (11)

Untitled design (11)

Good Morning Wishes For Love: अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे...हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, जीवन में प्रेम का होना बेहद जरूरी है। प्यार में पड़े व्यक्ति के लिए हर दिन ही खास होता है। वो दिन को यादगार बनाने की शुरुआत सुबह सुबह प्यार भरे गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ करता है। अगर आप अपनी प्रेमिका के दिन को खुशनुमा और यादगार बनाना चाहते हैं तो यहां से रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं।

Good Morning Wishes For Love in Hindi

1. अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,

हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,

क्यू न करे याद तुझ को

जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे…

-Good Morning!

2. ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊंगा,

जब तुम खुद कहोगी,

मुझे दुनिया की परवाह नहीं,

मैं बस तुम्हारी होना चाहती हूं,

मैं बस तुम्हारी हूं…

-Good Morning!

3. हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,

हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे ,

हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,

अपनी साँसे छोड़ देंगे…

-Good Morning!

4. ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत

सब फरेब के आईनें हैं…

हाथों में तेरा हाथ होने से ही

मुकम्मल जिंदगी के मायने हैं…

-Good Morning!

5.कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं

तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,

पर हकीकत तो ये है,

हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं…

-Good Morning!

6. ऐ सुबह तुम जब भी आना

सब के लिये खुशियां लाना

हर चेहरे पर हंसी सजाना

हर आंगन में फूल खिलाना !

गुड मॉर्निंग डियर !

7. भगवान ने पूछा क्या चाहिए,

मैंने कहा

कामयाबी, खुशी,लंबी उम्र

फिर आवाज आई किसके लिए?

मैंने कहा,

जो ये मैसेज पढ़ रहा है उसके लिए !

Good Morning !

8. सुबह होने पर जो इंसान सबसे

पहले याद आता है वो जिंदगी

का सबसे खास इंसान होता है !

सुप्रभात डियर !

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ritu raj author

ऋतु राज टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में लाइफस्टाइल डेस्क में बतौर चीफ कॉफी एडिटर कार्यरत हैं। उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल की खबरों पर अच्छी पकड़ है। यहां...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited