Friday Good Morning Wishes: जिंदगी की राहें हैं अनजानी सी...इन 10 से ज्यादा शानदार मैसैज के साथ करें सुबह की शुरुआत, अपनों के साथ सोशल मीडिया पर करें शेयर

Friday Good Morning Wishes: सुबह की अच्छी शुरुआत के लिए अक्सर लोग अपने करीबियों को गुड मॉर्निंग विशेज, मैसेज भेजना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने सुबह को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स, फोटोज शेयर कर सकते हैं।

4

4

Friday Good Morning Wishes: सुबह का समय बेहद खास होता है। हर सुबह हमारे लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आती है। ऐसे में इसे सही दिशा में ले जाना चाहिए। आपका पूरा दिन कैसा जाएगा ये दिन की शुरुआत पर निर्भर करता है। अगर सुबह की शुरुआत सकारात्मक तरीके से होती है तो पूरा दिन खुशनुमा बितता है। सुबह की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन आपका मूड अच्छा रहता है। कुछ लोग सुबह की शुरुआत अपनों को गुड मॉर्निंग विशेज, मैसेज, कोट्स भेजकर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, करीबियों की सुबह को भी यादगार और खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉर्निंग मैसेज, कोट्स भेज सकते हैं।

Friday Good Morning Wishes Messages Quotes in Hindi

1. मुस्कान का कोई मोल नहीं होता है,

रिश्तों का कोई तोल नहीं होता है,

इंसान तो मिल जाते हैं हमें हर मोड़ पर,

लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता है।

गुड मॉर्निंग

2. पलके झुका कर सलाम करते हैं,

हम तहे दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,

कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,

हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।

गुड मॉर्निंग

3. जिंदगी की राहें हैं अनजानी सी,

हर सुबह लाती है कहानी नई सी,

मुस्कान बिखेर दो चेहरे पर आज,

खुशियों से भर दो ये जिंदगानी सी।

गुड मॉर्निंग!

4. उठ कर देखिए इस सुबह का नजारा,

हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,

सो गया चांद और छुप गया हर एक तारा,

कबूल करिए आप गुड मॉर्निंग हमारा।

गुड मॉर्निंग

5. फूलों की वादियों में हो तेरा बसेरा,

सितारों के आंगन में हो घर तेरा,

दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,

कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।

गुड मॉर्निंग

6. याद अक्सर आती हैं सताने के लिए,

कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,

रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,

बस दिलों में प्यार चाहिए निभाने के लिए।

गुड मॉर्निंग

7. सुबह की चाय का लुत्फ कुछ और ही होता है,

उसमें आपकी याद का स्वाद और भी गहरा होता है,

हर सुबह आपको याद कर लेता हूं,

क्योंकि दिन की अच्छी शुरुआत यही होती है।

गुड मॉर्निंग!

8. खिलते फूल जैसे लबों पर हंसी हो,

न कोई गम हो ना बेबसी हो।

सलामत रहे जिंदगी का ये सफर,

जहां भगवान राम वहां आप!

गुड मॉर्निंग डियर!

9. हवाओं ने गाया एक नया तराना,

सूरज ने लिखा है सपनों का फसाना,

उठो और सजाओ अपनी दुनिया नई,

हर सुबह लाए तुम्हें खुशियों का खजाना।

शुभ प्रभात!

10. परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखता,

जीवन के हर कदम पर हमारी सोच,

हमारा व्यवहार और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते हैं!

सुप्रभात!

11. मेरे पिछले जवाब से यूनिक और नई शायरी:

सुबह की किरणों में छुपा है एक राज,

ख्वाबों को सच करने का मिले हर साज,

दिल से जो मांगो वो पूरा हो जाए,

हर दिन तुम्हारा ऐसा खुशहाल आज।

गुड मॉर्निंग!

12. हवाओं ने गाया एक नया तराना,

सूरज ने लिखा है सपनों का फसाना,

उठो और सजाओ अपनी दुनिया नई,

हर सुबह लाए तुम्हें खुशियों का खजाना।

शुभ प्रभात!

13. तारों ने रात को अलविदा कह दिया,

सूरज ने सुबह को गले से लगा लिया,

खोल दो आंखें, देखो ये नजारा,

जीवन ने तुम्हें फिर से मौका दिया।

गुड मॉर्निंग!

14. सपनों की उड़ान को पर दे दो नया,

हर सुबह बनाओ जीवन का गीत सजा,

दिल में बसाओ उम्मीद की किरणें,

खुशियों से भर दो हर पल का जहां।

सुप्रभात!

15. सुबह की ठंडक में बस्ती है जादू,

ख्वाबों को सच करने का बन जाए मूड,

दिल से दिल तक पहुंचे ये पैगाम,

हर दिन तुम्हारा हो प्यार से महमूद।

गुड मॉर्निंग!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited