कन्नड़ सुपरस्टार ममता राव के बेटे हैं राणा, संजय दत्त संग इस फिल्म में आएंगे नजर, पर्दे पर दमदार है लुक
90 के दशक के कन्नड़ सुपरस्टार ममता राव के बेटे अभिषेक उर्फ राणा इन दिनों चर्चा में हैं। वह अपनी अगली फिल्म केडी की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनका लुक काफी जरबदस्त है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
90 के दशक के कन्नड़ सुपरस्टार ममता राव के बेटे अभिषेक उर्फ राणा इन दिनों चर्चा में हैं। सुपरहिट फिल्म 'एक लव या' के लिये समीक्षकों और दर्शकों की प्रशंसा एवं तालियां बटोरने के बाद अब राणा एक नए अवतार में आने को तैयार हैं। वह अपनी अगली फिल्म केडी की शूटिंग में बिजी हैं और सेट से तस्वीरें शेयर कर फैंस को उत्सुकता बढ़ा रहे हैं। राणा ने अपने इंस्टाग्राम पर आने वाली ब्लॉकबस्टर केडी स्टार कास्ट के साथ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें संजय दत्त और ध्रुव सरजा नजर आ रहे हैं।
कन्नड़ के दर्शकों को इस साल जिन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है, उन्हीं बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक प्रेम के निर्देशन में बन रही केडी भी है। सितंबर 2022 में रिलीज हुए इस ट्रेलर ने 15 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। ध्रुव सरजा जैसे सुपरहिट अभिनेता इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं जबकि संजय दत्त भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। प्रेम के निर्देशन में बनी "एक लव या" से राणा से अभिनय की शुरूआत की। दर्शकों को प्रभावित करने के कारण यह फिल्म 75 दिनों से अधिक समय तक सिने पर्दे पर चली।
90 के दशक में कन्नड़ सुपरस्टार ममता राव के यहां अभिषेक उर्फ राणा का जन्म हुआ था। राणा, निर्देशक प्रेम की पत्नी और अभिनेत्री रक्षिता के भाई हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता को पहचाना और इसके बाद न्यूयार्क में ली स्ट्रैसबर्ग थियेटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से जुड़ गये। निर्देशक प्रेम के साले राणा ने साल 2015 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उनके साथ काम किया और सेट पर खलनायक के रूप में कई वर्षों का अनुभव लिया।
राणा ने बताया, 'फिल्म उद्योग में मेरा सफर 2015 में शुरू हुआ था। प्रेम मेरा मार्गदर्शन शुरूआत से ही कर रहे हैं क्योंकि मैंने इस उद्योग में काम किया है। वैसे मैंने कभी नहीं सोचा था कि उनके जैसा निर्देशक मुझे अपनी फिल्म में ले जाएगा। वह एक ब्रांड हैं जो समझते है कि लोग क्या सोच रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव
Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा
सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद
Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited