Children's Day 2024 Wishes Shayari in Hindi: यहां देखें बाल दिवस की शायरी, दो लाइन में बच्चों को दें चिल्ड्रंस डे की शुभकामनाएं
Children's Day 2024 Wishes Shayari in hindi, Bal diwas 2024 Images and Photos: बाल दिवस यानी चिल्ड्रंस डे बच्चों के पसंदीदा देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी 14 नवंबर को बाल दिवस (Children's Day) मनाया जा रहा है। इसे देशभर में खूब धूम धाम के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर शिक्षक और पेरेंट्स बच्चों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। ऐसे में हम यहां आपके लिए शानदार शायरी लेकर आए हैं जिसे शेयर कर आप अपने बच्चों को चिल्ड्रंस डे की बधाई दे सकते हैं।
Childrens Day 2024 shayari in sanskrit
Children's Day 2024 Wishes Shayari in hindi: बाल दिवस (Children's Day Wishes) यानी चिल्ड्रन्स डे हर साल की तरह इस साल भी 14 नवंबर यानी आज सेलिब्रेट किया जा रहा है। ये दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) के जन्मदिन के मौक पर मनाया जाता है। जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था इसलिए उन्हें चाचा नेहरू भी कहा जाता था। यही कारण है कि उनके जन्मदिवस पर हर साल चिल्ड्रन्स डे मनाते हैं। बाल दिवस (Happy Children's Day) के मौके पर स्कूलों में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें बच्चे पार्टिसिपेट करते हैं और उन्हें तोहफे भी मिलते हैं। बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके विकास के लिए काम करने को प्रोत्साहन देना है। इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिचितों को बधाई संदेश भी भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने करीबियों को बाल दिवस की शुभकामानएं देना चाहते हैं तो ये शायरी, विशेज, कोट्स, मैसेज भेज सकते हैं।
Pandit Jawahar Lal Nehru Inspirational Quotes
Children Day Wishes Quotes 2024
Childrens Day 2024 Wishes Shayari in hindi
1. न रोने की वजह होती है,
ना हंसने का कोई बहाना।
ऐसा होता है बचपन,
जो मुझे खुलकर है बिताना।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
2. बच्चे हैं देश की प्रगति का आधार
करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
3. वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
4. जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
5. दौड़ने दीजिए खुले मैदानों में,
इन नन्हें कदमों को
जिंदगी बहुत तेज भगाती है मित्र,
बचपन गुजर जाने के बाद!
बाल दिवस की बधाई।
6. ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी!
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
7. वो बचपन का जमाना था
जो खुशियों का खजाना था।
चांद पर जाने की चाहत थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
8. आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना!
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
9. सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू,
दिल के भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
सर्दी का स्वाद: इस तरीके से घर पर बनाएं पनीर पराठा, बेलते हुए ना फटेंगे न टूटेंगे, मिलेगा ढाबे वाला स्वाद
Wedding Wishes in Hindi: नए जोड़े को दें इन शुभकामनाओं से आशीर्वाद, यहां देखें शादी की शुभकामनाएं और शादी के बेस्ट बधाई संदेश
Year Ender 2024: बाजार में छाई रही ऐसी जंजीरा तो बखिया स्टाइल की चिकनकरी कुर्ती, साल 2025 में भी मचाएगी धमाल
सर्दियां आते ही बच्चों की स्किन होने लगी है ड्राई, तो दादी-नानी के ये नुस्खे दिलाएंगे आराम
Faiz Ahmad Faiz Shayari: कर रहा था ग़म-ए-जहां का हिसाब, आज तुम याद बेहिसाब आए.., पढ़ें फैज़ अहमद फैज़ के 21 खूबसूरत शेर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited