गर्मियों में एक्ने फ्री त्वचा के लिए लगाएं बादाम वाला ये खास फेस पैक, नोट करें कैसे बनाएं

Almond face pack for Acne: गर्मियों के मौसम में स्किन बहुत ही ज्यादा खराब हो जाती है, ऐसे में गर्मी और चिपचिप से त्वचा पर दाने और पिंपल्स उठना भी आम होता है। एक्ने की छुट्टी करने के लिए यहां देखें खास बादाम का फेस पैक, जिससे आपकी कील और फूंसी की दिक्कत झट से दूर हो जाएगी।

author-479260116

Updated Jun 1, 2023 | 06:50 PM IST

Acne removal, almond face pack for acne pimples, how to remove acne home remedies

Acne home remedies homemade almond face pack for pimples

How to remove acne home remedies: गर्मी और बारिश वाले इस लगातार बदलते मौसम में शरीर के साथ साथ स्किन पर भी बहुत बुरा असर पड़ा रहा है। अगर इस पसीने, चिपचिप और उमस वाले मौसम में आपकी स्किन भी बेजान हो गई है, कील और फूंसी से चेहरा भर गया है। तो केमिकल युक्त उत्पादों का इस्तेमाल करने के बजाय आपके लिए घर के बने फेस पैक्स बहुत ही अच्छे साबित हो सकते हैं। एक्ने की छुट्टी करने के लिए ऐसा ही एक फेस पैक है बादाम का, जिसको नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से गर्मियों में हुई फूंसी की दिक्कत दूर हो सकती है। इसी के साथ इसको लगाने से आपका चेहरा खिला खिला और फ्रेश हाइड्रेटेड भी लगेगा। देखें कैसे बनाए और लगाए बादाम वाला फेस पैक -
ये भी पढ़ें: Summer Skincare Tips

Almond Face Pack for summer skincare

बादाम और दही
गर्मियों में हेल्दी, ग्लोइंग और बेदाग त्वचा के लिए जरूर इस्तेमाल करें बादाम वाला ये शानदार फेस पैक। हेल्दी स्किन के लिए दही का उपयोग बहुत ही असरदार माना जाता है। अगर एक्ने की दिक्कत है, ऐसे में बादाम और दही को मिलाकर बढ़िया सा फेस पैक बनाया जा सकता है। इस कॉम्बिनेशन वाले फेस पैक से न केवल कील और मुंहासों की दिक्कत दूर होती है, बल्कि त्वचा में निखार भी आता है। बादाम दही फेस पैक का इस्तेमाल आप स्क्रब के तौर पर एक्सफॉलिएशन के लिए भी कर सकते हैं। इससे डेड स्किन सेल्स साफ हो जाएंगे और एक्ने वाले किटाणु भी।

कैसे बनाएं बादाम-दही का फेस पैक, How to make Almond Face Pack

बादाम और दही का शानदार एक्ने फ्री फेस पैक बनाने के लिए आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले आपको बादाम लेकर उसे अच्छे से पीस कर दरदरा मिश्रण बना लेना होगा। और फिर 1 चम्मच बादाम के पाउडर में 1 चम्मच दही डालकर अच्छा सा गाढ़ा पेस्ट बनाना होगा। और बस अब आपको इस नेचुरल गुणों से भरपूर फेस पैक को अच्छे से अपने चेहरे पर मल लेना, खास तौर से वहां जहां पर एक्ने ज्यादा हो। करीब 10 से 15 मिनट के लिए इस फेस पैक को लगाएं और फिर ठंडे पानी से हल्का स्क्रब करते हुए निकाल लें।
Home remedies for Acne
इस फेस पैक हफ्ते में दो बार लगाने से आपकी स्किन का एक्ने एकदम खत्म हो जाएगा और साथ ही साथ आपकी स्किन अपने आप ही दमकने भी लगेगी। क्योंकि दही और बादाम के पोषक तत्व त्वचा को हाइड्रेट कर देंगे और चेहरे की सारी गंदगी बिल्कुल अंदर से साफ हो जाएगी, जिससे स्किन का कालापन, रुखापन, एक्ने सब की छुट्टी हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited