बांग्लादेश के लिए नया नहीं है तख्तापलट का इतिहास, जानिए कब-कब लागू हुआ सैन्य शासन
Bangladesh Coup: बांग्लादेश का एक बार फिर से उसके अतीत से सामना हुआ। बीते दिनों पड़ोसी देश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के चलते तख्तापलट हुआ और शेख हसीना को इसकी भनक तक नहीं लगी। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के तत्काल बाद उन्हें बांग्लादेश छोड़ना पड़ा। उनके पास इतना भी समय नहीं था कि वह राष्ट्र को एक बार संबोधित कर पातीं।
शेख हसीना
मुख्य बातें
- बांग्लादेश की स्थिति पर भारत की नजर।
- भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा का हाई अलर्ट।
- ढाका के लिए एयर इंडिया ने रद्द की उड़ानें।
Bangladesh Coup: पड़ोसी देश बांग्लादेश का एक बार फिर अपने अतीत से सामना हुआ है। महीनों से चल रहा आरक्षण विरोधी प्रदर्शन सोमवार को हिंसक हो गया। हिंसक माहौल के बीच शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर अपना देश छोड़ना पड़ा। ढाका से सैन्य हेलीकॉप्टर में निकलीं शेख हसीना हिंडन एयरपोर्ट पहुंची, जहां पर उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजिल डोवाल से मुलाकात की।
बांग्लादेश में तख्तापलट
यूं तो बांग्लादेश में पहली बार तख्तापलट नहीं हुआ है, इससे पहले भी पड़ोसी देश में कई बार राजनीति का खूनी खेल देखा है। हालांकि, आखिरी बार साल 2008 में शेख हसीना की पार्टी ने चुनावों में शानदार जीत दर्ज की और तब से लेकर अबतक उन्होंने प्रधानमंत्री पद के दायित्वों का निर्वहन किया। हालांकि, शेख हसीना को इस बार सैन्य तख्तापलट की भनक तक नहीं लगी और देश को संबोधित तक करने का समय नहीं मिला।
शेख हसीना के देश छोड़ने की खबरों के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास में धावा बोला और लूटपाट के साथ जमकर तोड़फोड़ की। बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के स्टैच्यू पर हथौड़े चलाए गए और उसे तोड़ने की कोशिश की गई।
बंगबंधु की हत्या
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के बाद 1971 में बांग्लादेश एक नए राष्ट्र के रूप में उभरा। बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान देश के पहले प्रधानमंत्री बने और फिर 1975 में वह देश के राष्ट्रपति बने, लेकिन तबतक सेना के कुछ लोगों के भीतर असंतोष अपने चरम पर पहुंच गया और उन्होंने शेख मुजीबुर रहना की सैन्य तख्तापलट में हत्या कर दी। इस दौरान उनके परिवार को भी नहीं छोड़ा गया। गनीमत रही कि बेटी शेख हसीना और शेख रिहाना बांग्लादेश में मौजूद नहीं थी। जिसके चलते उनकी जान बच गई।
सरकारी गेस्ट हाउस में खूनी खेल
1975 के बाद 1981 में बांग्लादेश ने एक बार फिर सत्ता का खूनी खेल देखा। बांग्लादेश के अस्तित्व में आए लगभग 10 साल ही हुए थे कि देश ने दूसरा तख्तापलट देखा। चटगांव शहर के एक सरकारी गेस्ट हाउस में 30 मई, 1981 को तत्कालीन राष्ट्रपति जियाउर रहमान की हत्या कर दी गई। इसके बाद अब्दुल सत्तार ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था। उस वक्त अब्दुल सत्तार को जनरल हुसैन मुहम्मद इरशाद ने अपना समर्थन दिया था। हालांकि, एक साल बाद 1982 में जनरल हुसैन ने तख्तापलट कर सत्तार को सत्ता से उखाड़ फेंका और मार्शल लॉ लागू कर दिया।
पहला स्वतंत्र चुनाव
बांग्लादेश में साल 1991 में बांग्लादेश में लोकतंत्र लौटा और पहली बार स्वतंत्र चुनाव हुए। हालांकि, सेना का हस्तक्षेप नहीं रुका। इस चुनाव में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) को कामयाबी मिली और खालिदा जिया देश की पहली महिला प्रधानमंत्री चुनी गईं। हालांकि, 1996 में आवामी लीग ने बीएनपी को चुनावी शिकस्त दी और सत्ता शेख हसीना के पास चलकर आई।
2007 का सैन्य तख्तापलट
साल 2007 में सैन्य तख्तापलट हुआ और कार्यवाहक सरकार ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाकर शेख हसीना और खालिदा जिया दोनों को ही जेल में डाल दिया, लेकिन 2008 में रिहाई हो गई। इसके बाद दिसंबर 2008 में हुए राष्ट्रीय चुनाव के साथ ही सैन्य शासन का अंत हुआ और शेख हसीना ने चुनावों में जीत दर्ज कर सत्ता संभाली।
अंतरिम सरकार संभालेगी कार्यभार
शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और अब अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी। सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सेना कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
NASA Black Hole Sound: सुदूर अंतरिक्ष के 'ब्रह्मांडीय दैत्य' की डरावनी आवाज, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे; देखें NASA का वीडियो
Aaj Ka Itihas 19 September: बटला हाउस एनकाउंटर में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा हुए थे शहीद; जानें पूरा घटनाक्रम
चांद के सुदूरवर्ती इलाके में क्या है? 'चांग ई-6' मिशन के नमूनों से मिले सुराग
तारों से वंचित हो रही रहस्यमयी आकाशगंगा; 'ब्रह्मांडीय दैत्य' के चलते नहीं हो रहा जन्म; वैज्ञानिक हैरान
मास्को की भीषण आग ने लील ली थी 15,000 जिंदगियां, रूसी शहर नहीं भूल पाया दर्द; जानें आज की तारीख का इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited