Bangladesh Live Updates: बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री डॉ. हसन महमूद गिरफ्तार, भारत में ही अटकी शेख हसीना
Bangladesh Violence News, (बांग्लादेश प्रोटेस्ट) PM Sheikh Hasina Hindi News: बांग्लादेश में जुलाई महीने से छात्र ही आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि देश में ज़्यादातर बड़े सरकारी नौकरी में मौजूद आरक्षण को ख़त्म किया जाए। हालांकि छात्रों के आंदोलन के बाद शेख़ हसीना सरकार ने कुछ कोटे को कम जरूर किया है लेकिन लगातार जारी हिंसा के बीच छात्र प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के इस्तीफ़े की मांग पर अड़े हुए थे।
Bangladesh Violence News, PM Sheikh Hasina Live Hindi News
Bangladesh Violence News, PM Sheikh Hasina Live Hindi News: बांग्लादेश में बड़ा उथल-पुथल मचा हुआ है। केवल सोमवार को हुई हिंसा में करीब 135 लोग मारे गए हैं। शेख हसीना अभी भारत में हैं। बांग्लादेश का सी-130 जे हरक्यूलिस हेलिकॉप्टर मंगलवार सुबह हिंडन एयरपोर्ट से वापस अपने देश रवाना हो गया। बांग्लादेश के हालात पर भारत की सुरक्षा एजेंसियों की करीबी नजर है। अमेरिका ने कहा है कि वह बांग्लादेश के लोगों के साथ है। उसने सभी पक्षों से हिंसा छोड़ने की मांग की है। साथ ही इस देश को आर्थिक सहायता जारी रखने की बात कही है। वहीं, रिपोर्टों में कहा गया है कि बांग्लादेश में तख्तापलट की साजिश में पाकिस्तान और चीन का हाथ है। बांग्लादेश में अवामी लीग के नेता, हिंदुओं के मंदिर और घर कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। उन पर हमले हो रहे हैं। कट्टरपंथियों ने एक होटल में आग लगा दी जिसमें आठ लोग जिंदा जल गए।
बांग्लादेश प्रोटेस्ट की न्यूज़ से जुडी हर अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे लाइव ब्लॉग से
-सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सभी यूनिट के लिए सोमवार को ‘हाई अलर्ट’ जारी किया।
-बांग्लादेश में भारत के राजदूत रह चुके और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा कि हसीना पहले 1975 से 1979 तक भारत में रह चुकी हैं। वह अपने पिता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के बाद बांग्लादेश वापस लौटीं। भारत अपने पड़ोसी देशों के नेताओं को आश्रय देने से कभी इंकार नहीं किया है लेकिन हसीना भारत में रहेंगी या कहीं और जाएंगी इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
-ढाका में पीएम हाउस में प्रदर्शनकारी दाखिल होकर उत्पात मचा रहे हैं। वहां की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर है। प्रदर्शनकारी वहां खाना खा रहे हैं। धानमंडी स्थित गृह मंत्री के घर पर भी धावा बोला गया है।
-बताया जा रहा है शेख हसीना दिल्ली आने के बाद लंदन जाएंगी। वह ब्रिटेन से अपने लिए राजनीतिक आश्रय की मांग करेंगी।
-पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश के साथ कुल 2,217 किलोमीटर की सीमा साझा करता है, इसके अलावा त्रिपुरा (856 किमी), मेघालय (443 किमी), असम (262 किमी) और मिजोरम (318 किमी) सीमा साझा करते हैं।
-बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश से बाहर चले जाने के बाद हजारों प्रदर्शकारियों को जश्न मनाते हुए देखा गया।
--सूत्रों का कहना है कि हसीना भारत से ब्रिटेन अथवा फिनलैंड जा सकती हैं। भारत में वह 'सुरक्षित स्थान' पर रहेंगी। हसीना जिस स्थान पर रहेंगी उसकी सुरक्षा सशस्त्र सेनाओं और सुरक्षा एजेंसियों के लोग करेंगे।
--बांग्लादेश एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर C-130J हिंडन एयरबेस से रवाना हो गया है। इस पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है।
-मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति संसद भंग कर सकते हैं और वहां पर आज अंतरिम सरकार का गठन हो सकता है। इस बीच चर्चा यह भी है कि ब्रिटेन के साथ शेख हसीना की राजनीतिक शरण की वार्ता विफल हो गई है।
-बांग्लादेश के हालात पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि पड़ोसी देश की अराजकता और बिगड़ी कानून व्यवस्था भारत के लिए चिंता की बात है। हिंदू, सिख के साथ-साथ यह बाकी अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है। अल्पसंख्यकों की संपत्तियां वहां सुरक्षित नहीं हैं।
बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री डॉ. हसन महमूद गिरफ्तार
DBC न्यूज़ के अनुसार बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री डॉ. हसन महमूद गिरफ्तार हो गए हैं। डॉ. हसन महमूद को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। शेख हसीना की सरकार में विदेश मंत्री थे डॉ. हसन महमूद।बांग्लादेश न्यूज लाइव : बांग्लादेश की घटनाओं की यूएन के नेतृत्व में जांच हो-ब्रिटेन
ब्रिटेन सरकार ने पिछले कुछ हफ्तों में बांग्लादेश में हुई हिंसक घटनाओं की संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में जांच कराये जाने की मांग की है। हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के बीच, सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया और उन्हें ब्रिटेन में कथित तौर पर शरण मांगने से पहले फिलहाल देश छोड़कर भारत जाना पड़ा।बांग्लादेश न्यूज लाइव : बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 440 हुई
बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 440 हो गई। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से सोमवार को इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं में 100 से ज्यादा की मौत हुई है। हिंसा प्रभावित देश में सेना स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ समाचार पोर्टल ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने के बावजूद मंगलवार को स्थिति सामान्य होने के संकेत मिले तथा पुलिस और सेना सड़कों पर गश्त कर रही है।<sub>बांग्लादेश मसले पर हम सरकार के साथ हैं-मायावती</sub>
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी पड़ोसी देश बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के फैसलों के साथ है। मायावती ने बांग्लादेश के घटनाक्रम को लेकर दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘पड़ोसी देश बांग्लादेश के तेजी से बदलते हुए राजनीतिक हालात के मद्देनजर आज की सर्वदलीय बैठक अति महत्वपूर्ण है जिसमें सभी दलों द्वारा सरकार के फैसलों के साथ रहने का निर्णय उचित व जरूरी है। बसपा भी इस मामले में केंद्र सरकार के फैसलों के साथ है।’बांग्लादेश न्यूज लाइव : हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत
शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से सोमवार को इस्तीफा देने और देश छोड़कर चले जाने के बाद वहां पैदा हुई अराजकता के बीच देशभर में हिंसा की घटनाओं में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ समाचार पोर्टल ने कहा कि सोमवार को अशांति और रातभर के तनावपूर्ण हालात के बाद ढाका में मंगलवार सुबह स्थिति मुख्य रूप से शांत रही। रिपोर्ट के अनुसार, बस और अन्य सार्वजनिक वाहन सड़कों पर नजर आए और स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें खोलीं।बांग्लादेश न्यूज लाइव : बांग्लादेश के हालात की राज्यसभा में दी जानकारी
राज्यसभा में बांग्लादेश के हालात की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चार अगस्त को पड़ोसी देश में हालात खराब हुआ। ढाका में कर्फ्यू लगा हुआ था फिर भी लोग जुटे। नाजुक स्थिति को देखते हुए शेख हसीना ने भारत आने की अनुमति मांगी। भारत सरकार ने उन्हें भारत आने की अनुमति दी। हम चाहते हैं कि वहां पर हालात जल्द ठीक हों। बांग्लादेश में चार जुलाई के बाद अल्पसंख्यकों पर हमले तेज होने की खबरें आई हैं। बांग्लादेश में अभी भी चीजें तेजी से बदल रही हैं। जयशंकर ने बताया कि बांग्लादेश में करीब 19000 भारतीय नागरिक हैं इनमें से 9 हजार छात्र हैं। इनमें आठ हजार छात्र वापस आ चुके हैं।एअर इंडिया, इंडिगो, विस्तारा ने ढाका के लिए उड़ानें रद्द कीं
एअर इंडिया ने बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को दिल्ली से ढाका के लिए अपनी सुबह की उड़ान रद्द कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो और विस्तारा ने बांग्लादेश की राजधानी के लिए मंगलवार की अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। विस्तारा मुंबई से ढाका के लिए दैनिक उड़ानों का संचालन करती है। कंपनी दिल्ली से ढाका के बीच तीन साप्ताहिक उड़ान सेवाएं भी उपलब्ध कराती है। एअर इंडिया के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने ढाका के लिए अपनी सुबह की उड़ान रद्द कर दी है और वह दिन में फैसला लेगी कि बांग्लादेश की राजधानी के लिए शाम की उड़ान संचालित की जाएगी या नहीं।बांग्लादेश न्यूज लाइव : हिंडन एयरपोर्ट पहुंचीं VVIP गाड़ियां
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर हैं। यहां गतिविधियां तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि यहां दो वीवीआईपी गाड़ियां पहुंची हैं। सूत्रों का कहना है कि अभी ब्रिटेन ने हसीना को राजनीतिक शरण नहीं दी है, ऐसे में जब तक हसीना को राजनीतिक शरण नहीं मिल जाता, वह भारत में ही रहेंगी।बांग्लादेश लाइव न्यूज : सर्वदलीय बैठक खत्म, विदेश मंत्री ने दी जानकारी
दिल्ली में बांग्लादेश पर सर्वदलीय बैठक हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने निपक्ष के नेताओं को बांग्लादेश के हालात की जानकारी दी। उन्होंने बांग्लादेश पर सरकार का रुख बताया। उन्होंने कहा कि सरकार बांग्लादेश के हालात पर नजर और वहां की सेना के साथ संपर्क में हैं। बॉर्डर पर हालात अभी चिंताजनक नहीं हैं। आठ हजार छात्रों को बांग्लादेश से निकाला गया।बांग्लादेश लाइव न्यूज : बांग्लादेश के हालात पर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
बांग्लादेश की स्थिति पर भारत करीबी नजर बनाए हुए है। पड़ोसी देश के ताजा हालात से विपक्ष को अवगत कराने के लिए सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य दलों के नेता शामिल होंगे। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में बांग्लादेश के हालात पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है।बांग्लादेश में लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए अंतरिम सरकार बनाई जानी चाहिए : अमेरिका
अमेरिका ने कहा है कि बांग्लादेश में लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन और बांग्लादेशी लोगों की इच्छा का सम्मान करते हुए अंतरिम सरकार का गठन किया जाना चाहिए। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को वाशिंगटन में अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम बांग्लादेश के लोगों को बांग्लादेश की सरकार का भविष्य निर्धारित करते हुए देखना चाहते हैं।बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। ढाका में बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने कहा है कि एक अंतरिम सरकार कार्यभार संभालने जा रही है और सेना देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा उठाएगी। हसीना के देश छोड़ने की खबर आते ही हजारों प्रदर्शनकारी उनके आवास में घुस गए और तोड़फोड़ व लूटपाट की। बाद में हसीना लंदन जाने की अपनी योजना के तहत भारत में गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरीं। मिलर ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका बांग्लादेश के हालात पर करीबी नजर रख रहा है और वह देश में हिंसा समाप्त करने तथा पिछले कुछ हफ्तों में हुई मौतों के लिए जवाबदेही तय करने का आह्वान करता है। उन्होंने कहा, अंतरिम सरकार के संबंध में सभी फैसले लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन और बांग्लादेशी लोगों की इच्छा का सम्मान करते हुए किए जाने चाहिए।
भारत -बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF अलर्ट
भारत -बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF अलर्ट पर है। DG BSF दलजीत चौधरी लगातार दूसरे दिन भारत बांग्लादेश बॉर्डर के दौरे पर हैं। आज 11 बजे DG BSF पेट्रापोल का दौरा करेंगे जो 24 परगना में मौजूद है। 24 परगना के दूसरे सेंसिटिव बॉर्डर एरिया का भी वह दौरा करेंगे।शुभेंदु अधिकारी का दावा, बांग्लादेश में हो रहा हिंदुओं का कत्लेआम
Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में जारी उथल पुथल के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को दावा किया कि पड़ोसी देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक करोड़ से अधिक शरणार्थियों के पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने की संभावना है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने कहा कि उन शरणार्थियों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत भारतीय नागरिकता दी जानी चाहिए।हसीना को देश छोड़ने के लिए मिले सिर्फ 45 मिनट
Sheikh Hasina: बांग्लादेश में सियासी उथल-पुथल के बीच कई खबरें सामने आ रही हैं। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेश सेना ने सोमवार को देश छोड़ने के लिए सिर्फ 45 मिनट का समय दिया था। सूत्रों ने बताया कि हसीना बांग्लादेश छोड़ने से पहले राष्ट्र के नाम एक संदेश प्रसारित करना चाहती थीं, लेकिन सेना ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी। उन्होंने आनन-फानन में देश छोड़ना पड़ा। गनीमत ये रही कि सेना ने हसीना का हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करने दिया जिससे वह देश छोड़कर सुरक्षित भारत पहुंच सकीं।बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की रिहाई के आदेश दिए
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दिया, जो कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं। शहाबुद्दीन ने संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन करने का भी ऐलान किया।अखबार ‘प्रथम आलो’ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी बंगभवन में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की उपस्थिति में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान की। इसके अनुसार, बाद में राष्ट्र के नाम एक टेलीविजन संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज उन्हें अपना त्यागपत्र सौंप दिया है और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति ने कहा, संसद को भंग करके यथाशीघ्र अंतरिम सरकार बनाने का निर्णय लिया गया है। सेना भी मौजूदा अराजक स्थिति को सामान्य बनाने के लिए कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार जल्द से जल्द आम चुनाव कराएगी।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति के अहम फैसले
बांग्लादेश के राष्ट्रपति की तीनों सेनाओं के प्रमुखों और राजनीतिक नेतृत्व के साथ बैठक में ये निर्णय लिए गए। बिना देर किए अंतरिम सरकार का गठन, लूटपाट और हिंसा रोकने के लिए सेना कदम उठाएगी, बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया को हिरासत से मुक्त किया जाएगा, हाल के विरोध प्रदर्शनों और विभिन्न मामलों में हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रिहा करना।शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ते ही होने लगी शांति
बांग्लादेश में जारी हिंसा अब थमती दिख रही है। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के इस्तीफा देने और बांग्लादेश छोड़ने के बाद अब आंदोलन को शांत करने के लिए राष्ट्रपति एक्टिव हो गए हैं। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि बांग्लादेश में कल यानि कि मंगलवार से कर्फ्यू खत्म कर दिया जाएगा।भारत में कहां है शेख हसीना
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्लादेश से जानबचाकर भारत पहुंच चुकी है। सोमवार शाम जब शेख हसीना ढाका से निकली तो उनका भारत आना कंफर्म नहीं था, लेकिन बाद में उनका विमान भारतीय सीमा में प्रवेश किया और सीधे भारतीय वायुसेना की निगरानी में दिल्ली तक बढ़ते चले आया।असम ने बांग्लादेश सीमा से सटे जिलों को 'हाई अलर्ट' पर रखा
बांग्लादेश में फैली हिंसा और अशांति के बाद असम सरकार ने पड़ोसी देश के साथ सीमा साझा करने वाले अपने सभी जिलों में सोमवार को ‘‘हाई अलर्ट’’ जारी किया। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। असम के करीमगंज, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश के साथ 267.5 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं। अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘हमने सभी सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। हमने जिला आयुक्त और पुलिस अधीक्षक को सीमा की स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखने को कहा है।’’बांग्लादेश के लिए सभी रेल सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कीं
भारत और बांग्लादेश के बीच सभी रेल सेवाएं अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई हैं। रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बांग्लादेश में उथल-पुथल के बीच यह निर्णय लिया गया है। रेल मंत्रालय के अनुसार, मैत्री एक्सप्रेस, बंधन एक्सप्रेस और मिताली एक्सप्रेस ने इस साल जुलाई के मध्य में आखिरी फेरे लगाए थे और बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण तब से उन्हें रद्द कर दिया गया है।बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कर्फ्यू
बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर मेघालय के डिप्टी सीएम प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने आज कहा, "आज शाम को मैंने बांग्लादेश के हालात को देखते हुए एक आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी, बीएसएफ के आईजी मौजूद थे। आज हमने आज रात से बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। यह कर्फ्यू भारतीय क्षेत्र में जीरो पॉइंट या अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ से 200 मीटर अंदर तक हर रोज शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा, जब तक कि हालात में सुधार नहीं हो जाता।"राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से की मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को संसद भवन परिसर में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और उनसे बांग्लादेश के मौजूदा संकट पर चर्चा की। कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बता दें कि कई दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर वहां से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंची हैं। सेना अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी है।बीएसएफ ने बांग्लादेश से लगी सीमा पर ‘हाई अलर्ट' जारी किया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सभी यूनिट के लिए सोमवार को ‘हाई अलर्ट’ जारी किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के बीच, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बांग्लादेश की नेता शेख हसीना का सैन्य विमान उनके देश में उथल-पुथल के बीच दिल्ली से लगे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा।भारतीय वायुसेना एक्टिव
बांग्लादेशी सी-130 विमान के भारतीय वायुसीमा में प्रवेश करने के तुरंत बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान हवा में उड़ गए और कुछ समय तक उस पर नज़र रखी। भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार थी।बांग्लादेश लाइव न्यूज : हिंडन एयरपोर्ट उतरा हसीना का विमान
शेख हसीना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतर गया है।बांग्लादेश लाइव न्यूज : बांग्लादेश सीमा पर अभी हालात सामान्य-बीएसएफ
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश के ताजा हालात पर बीएसएप लगातार बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ संपर्क में है। अभी सीमा पर हालात सामान्य हैं। बांग्लादेश में कर्फ्यू की वजह से भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे एकीकृत चेक पोस्ट्स पर आने-जाने को लेकर प्रतिबंध लगा हुआ है।बांग्लादेश लाइव न्यूज : लोकसभा में बांग्लादेश का मुद्दा उठाने की कोशिश
तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने सोमवार को बांग्लादेश के घटनाक्रम से जुड़ा विषय लोकसभा में उठाने की कोशिश की, हालांकि आसन से उन्हें अनुमति नहीं मिली। सदन में मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा के दौरान बंदोपाध्याय के आग्रह पर पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने उन्हें बोलने का मौका दिया। बंदोपाध्याय ने कहा, ‘हमारा पड़ोसी देश बांग्लादेश सैन्य शासन के नियंत्रण में आ गया है...।’ इस पर पाल ने उन्हें रोक दिया और अनुदान की मांग पर चर्चा को आगे बढ़ाया। इस दौरान एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी कुछ कहते नजर आए। पाल ने कहा, ‘आप अपने देश की चिंता करिये।’ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में कई दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने सोमवार को कहा कि अब अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी।Bangladesh Violence Live Updates, बांग्लादेश लाइव न्यूज़: अब अराजकता की ओर बढ़ रहा बांग्लादेश-प्रियंका चतुर्वेदी
बांग्लादेश लाइव न्यूज़:बांग्लादेश के घटनाक्रम पर शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि बांग्लादेश जो कि विकास की तरफ जा रहा था वह अब अराजकता की तरफ बढ़ रहा है। बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है। भारत को सतर्क रहना चाहिए। शेख हसीना वहां एक स्थायी सरकार दे रही थीं। हमारा इस देश के साथ बहुत पुराना संबंध है। हमें उम्मीद है कि पीएम और विदेश मंत्रालय यह देख रहे होंगे कि बांग्लादेश में भारतीय लोगों के हितों को नुकसान नहीं पहुंचे और वे सुरक्षित रहें।Bangladesh Violence Live Updates, बांग्लादेश लाइव न्यूज़: बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ की खबर
बांग्लादेश न्यूज़ लाइव:रिपोर्टों के मुताबिक बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों की हिंसा एवं उत्पात रुक नहीं रहा है। वे हिंसा कर रहे हैं। हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया जा रहा है, उनके घरों में तोड़फोड़ किए जाने की रिपोर्टें हैं। ढाका में अवामी लगी के दफ्तर में भी आगजनी एवं हिंसा होने की खबर है।Bangladesh Violence Live Updates, बांग्लादेश लाइव न्यूज़: दिल्ली आ रहीं शेख हसीना
बांग्लादेश न्यूज़ लाइव: पीएम पद से इस्तीफा देने और बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना दिल्ली आ रही हैं। ढाका से सेना के हेलिकॉप्टर से वह अपनी बहन के साथ अगरतला पहुंचीं। बताया जा रहा है कि वह सी-130 हरक्यूलिस विमान से दिल्ली आ रही हैं। इसके बाद आश्रय के लिए वह लंदन रवाना होंगी।Bangladesh Violence Live Updates, बांग्लादेश लाइव न्यूज़:सेना प्रमुख बोले-कोई आपातकाल, कर्फ्यू नहीं लगेगा
बांग्लादेश न्यूज़ लाइव: सेना प्रमुख ने कहा कि देश में कोई आपातकाल और कर्फ्यू नहीं लगेगा। हम देश में शांति बहाल करना चाहते हैं। हमें छात्रों की सभी मांगें मंजूर हैं। सेना प्रमुख ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है।Bangladesh Violence Live Updates, बांग्लादेश लाइव न्यूज़: शेख हसीना ने इस्तीफा दिया-सेना प्रमुख
बांग्लादेश न्यूज़ लाइव: बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने बातचीत के लिए सभी राजनीतिक दलों को बुलाया। देश चलाने के लिए एक अंतरिम सरकार का गठन होगा। हालात पर सेना की नजर है। सेना प्रमुख ने कहा कि आगजनी से कोई फायदा नहीं हगा। उन्होंने लोगों से कहा कि उन्हें भरोसा रखना चाहिए क्योंकि देश की कमान सेना संभालने जा रही है। सबको मिलकर काम करना होगा। शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है।Bangladesh Violence Live Updates, बांग्लादेश लाइव न्यूज़: राजनेताओं से बातचीत कर रहे हैं आर्मी चीफ
बांग्लादेश न्यूज़ लाइव: बांग्लादेश मीडिया के मुताबिक, देश के सेना प्रमुख वर्तमान में देश की स्थिति पर राजनीतिक दलों के नेतृत्व के साथ परामर्श में लगे हुए हैं। इसके बाद सेना प्रमुख का संबोधन होगा। बांग्लादेश सेना प्रमुख का टेलीविजन संबोधन एक बार फिर कुछ समय के लिए टाला गया है। माना जा रहा है कि सेना प्रमुख संबोधन में सत्ता परिवर्तन का ऐलान करेंगे।Bangladesh Violence Live Updates, बांग्लादेश लाइव न्यूज़: रविवार की हिंसा में 100 लोगों की मौत
बांग्लादेश न्यूज़ लाइव: बांग्लादेश सरकार ने प्रदर्शनकारियों के आम जनता से ‘लॉन्ग मार्च टू ढाका’ में भाग लेने का आह्वान करने के बाद इंटरनेट को पूरी तरह बंद करने का सोमवार को आदेश दिया। इससे एक दिन पहले बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में झड़प में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी।Bangladesh Violence Live Updates, बांग्लादेश लाइव न्यूज़: हसीना के इस्तीफे की मांग
बांग्लादेश न्यूज़ लाइव: झड़पें रविवार की सुबह हुईं जब प्रदर्शनकारी ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के परचम तले आयोजित ‘असहयोग कार्यक्रम’ में भाग लेने पहुंचे। अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया तथा फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था के मुद्दे को लेकर हसीना का इस्तीफा मांग रहे हैं। बांग्ला भाषा के प्रमुख समाचार पत्र ‘प्रोथोम आलो’ ने बताया कि रविवार को हुई झड़पों में 14 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 101 लोगों की मौत हो गयी।Bangladesh Violence News Today, बांग्लादेश लाइव न्यूज़: पड़ोसी देश की यात्रा पर न जाएं नागरिक-भारत
बांग्लादेश न्यूज़ लाइव: भारत ने बांग्लादेश में जारी हिंसा के कारण अपने सभी नागरिकों को अगली सूचना तक पड़ोसी देश की यात्रा न करने की सलाह दी है। इस बीच, ‘यूनिवर्सिटी टीचर्स नेटवर्क’ ने तुरंत विभिन्न वर्गों और व्यवसायों के लोगों को मिलाकर एक अंतरिम सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव के अनुसार, हसीना को अंतरिम सरकार को सत्ता सौंपनी होगी। रविवार को हुई झड़पों से कुछ दिन पहले बांग्लादेश में पुलिस और मुख्य रूप से छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें देखने को मिली थीं जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।Bangladesh Violence News Today, बांग्लादेश लाइव न्यूज़: प्रधानमंत्री का प्रस्ताव ठुकरा दिया
बांग्लादेश न्यूज़ लाइव: प्रधानमंत्री हसीना ने शनिवार को आंदोलन के समन्वयकों के साथ वार्ता की पेशकश की। हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री का प्रस्ताव ठुकरा दिया। सरकार में शामिल नेताओं ने पहले दावा किया था कि इस ‘शांतिपूर्ण अभियान’को जमात-ए-इस्लाम और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) द्वारा समर्थित छात्र मोर्चे ‘इस्लामी छात्र शिबीर’ ने ‘हाइजैक’ कर लिया है। मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने देश के राजनीतिक नेतृत्व और सुरक्षा बलों से जीने के अधिकार और शांतिपूर्ण रूप से एकत्रित होने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करने को कहा है।22 सितंबर को जंतर-मंतर पर जनता की अदालत लगाएगी आप, केजरीवाल बोले- जनता के सामने रखेंगे अपनी बात
तिरुपति बालाजी के लड्डू में चर्बी की मिलावट के आरोप का मामला गर्माया, सीएम नायडू बोले- दोषियों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई
LIVE आज की ताजा खबर 20 सितंबर 2024: कोलकाता जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की तैयारी तेज
पीएम मोदी का अमेरिका दौरा: यूक्रेन और गाजा संघर्ष भी एजेंडे में शामिल, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम
कोलकाता रेप केस: जूनियर डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, 41 दिन बाद काम पर लौटने का ऐलान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited