जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
JK Statehood Issue: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि वह केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का अतीत में दूसरों द्वारा की गई ‘‘गलतियों’’ को दोहराने का कोई इरादा नहीं है। अब्दुल्ला ने कहा कि यदि राज्य का दर्जा बहाल करना भाजपा के जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आने पर निर्भर है तो राष्ट्रीय पार्टी को ईमानदारी से ऐसा कहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि लोगों के साथ यही समझौता किया जाना है, तो भाजपा को ईमानदार होना चाहिए, क्योंकि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में तथा संसद और सुप्रीम कोर्ट से किए गए अपने वादों में कभी नहीं कहा कि राज्य का दर्जा जम्मू-कश्मीर में भाजपा के सत्ता में आने पर निर्भर है। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यदि ऐसा है, तो मुझे लगता है कि भाजपा को ईमानदार होना चाहिए, उसे हमें बताना चाहिए कि जब तक जम्मू-कश्मीर में गैर-भाजपा सरकार है, तब तक आपको राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा। फिर हम तय करेंगे कि हम क्या करना चाहते हैं।’’ अब्दुल्ला ने हालांकि कहा कि ‘‘भाजपा के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता।’’
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह पूछे जाने पर कि क्या वह राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करेंगे तो उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अन्य लोगों द्वारा की गई गलतियों को दोहराने का कोई इरादा नहीं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर 2015 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)-भाजपा गठबंधन के ‘‘दुष्परिणामों’’ को अभी भी झेल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम पहले ही देख चुके हैं कि इसने जम्मू-कश्मीर को कितना बर्बाद कर दिया है। वर्ष 2015 में पीडीपी और भाजपा के बीच एक अनावश्यक गठबंधन हुआ। हम अभी भी उसके दुष्परिणाम भुगत रहे हैं। मेरा उन गलतियों को दोहराने का कोई इरादा नहीं है, जो दूसरे लोगों ने की हैं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।