'भारत समयसीमा के तहत नहीं, बल्कि अपनी ताकत के दम पर करता है बातचीत', ट्रेड डील को लेकर बोले पीयूष गोयल
India US Trade Deal: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत समयसीमा के तहत नहीं, बल्कि अपनी ताकत के दम पर बातचीत करता है। उनकी यह टिप्पणी गोयल द्वारा यह कहने के एक दिन बाद आई है कि भारत अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को तभी स्वीकार करेगा, जब यह पूरी तरह से अंतिम रूप ले लेगा और राष्ट्रीय हित में होगा।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (फोटो साभार: @PiyushGoyal)
India US Trade Deal: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत समयसीमा के तहत नहीं, बल्कि अपनी ताकत के दम पर बातचीत करता है। उन्होंने कांग्रेस पर संप्रग सरकार के दौरान ''ऐसे समझौतों पर बातचीत और हस्ताक्षर करने'' का आरोप लगाया, जो राष्ट्रीय हित में नहीं थे।
उनकी यह टिप्पणी गोयल द्वारा यह कहने के एक दिन बाद आई है कि भारत अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को तभी स्वीकार करेगा, जब यह पूरी तरह से अंतिम रूप ले लेगा और राष्ट्रीय हित में होगा।
यह भी पढ़ें: दुनिया को भारत का स्पष्ट संदेश, आतंकवाद के खिलाफ करेंगे कार्रवाई; जयशंकर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का बताया मकसद
पीयूष गोयल ने क्या कुछ कहा?
गोयल ने पत्रकारों से कहा कि भारत समयसीमा के तहत बातचीत नहीं करता। हम राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए बातचीत करते हैं और दुनिया भर में हमारे सभी जुड़ावों में राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, ''मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद, हमने मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और चार देशों के समूह ईएफटीए (यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ) के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और अब पिछले महीने ब्रिटेन के साथ भी समझौता किया गया।''
यह भी पढ़ें: अमेरिका पर मंडरा रहा 'लोन वुल्फ अटैक' का खतरा, स्वतंत्रता दिवस से पहले अलर्ट जारी; जानें इसकी पूरी ABCD
'हम दुनिया में किसी से भी कर सकते हैं प्रतिस्पर्धा'
उनके अनुसार भारत 27 देशों के यूरोपीय संघ, अमेरिका, ओमान, पेरू और चिली सहित अन्य विकसित देशों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ना चाहता है। उन्होंने कहा, ''आज, भारत अपनी ताकत के दम पर बातचीत करता है। हम आत्मविश्वासी हैं और दुनिया में किसी से भी प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। आज कांग्रेस और संप्रग के समय की तरह कमजोर भारत नहीं है, जिसने ऐसे समझौते किए जो राष्ट्रीय हित में नहीं थे।''
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

कई नाम बदले, हुलिया बदलकर बचता रहा...आखिर 29 साल बाद कोयंबटूर बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी सादिक गिरफ्तार

ओडिशा पर अब राहुल गांधी की नजर, शुक्रवार को खड़गे के साथ करेंगे रैली को संबोधित

40 बैंक खातों में 106 करोड़ रुपये- छांगुर बाबा को कौन भेजता था धर्मांतरण के लिए पैसे? एक-एक सच जानने में जुटी ED

Jaguar Crash पायलटों की कहानी: स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र एक महीने पहले ही बने थे पिता, फ्लाइट ले. ऋषि का बचपन से था लड़ाकू विमान उड़ाने का सपना

Axiom Mission-4: स्पेस स्टेशन से कब वापस आएंगे शुभांशु शुक्ला, NASA ने बता दी तारीख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited