Video: गृहमंत्री अमित शाह ने देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में लगाई 'हाजिरी', विधि-विधान के साथ की पूजा अर्चना

Amit Shah Baba Baidyanath Darshan: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को विशेष विमान से नई दिल्ली से देवघर पहुंचे, देवघर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे सीधे बाबा बैद्यनाथ के मंदिर पहुंचे।

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को झारखंड का दौरे पर हैं, इसी कड़ी में देवघर (Deoghar) में अमित शाह अपने परिवार के साथ बाबा बैद्यनाथ (Baba Baidyanath) के धाम पहुंचे हैं। ये गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड में एक महीने के अंदर ये दूसरा दौरा है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना की, मंदिर के पुजारियों ने उन्हें विधि-विधान के साथ पूजा कराई।

अमित शाह ने अपनी पत्नी के साथ बाबा भोलेनाथ के द्वादश ज्योर्तिलिंग पर जलाभिषेक किया वहीं विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की।

अमित शाह अपनी पत्नी के साथ बाबाधाम पहुंचे हैं।

दौरे को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम

केंद्रीय गृहमंत्री के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे बिना अनुमति को भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited