Rahul Gandhi News: दरभंगा में बिना अनुमति के संवाद करने पर राहुल के खिलाफ 2 FIR दर्ज
प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों की आपत्ति के बावजूद राहुल गांधी दूसरे रास्ते से छात्रावास परिसर में दाखिल हुए और छात्रों को संबोधित किया।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
बिहार के दरभंगा जिले के आंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति के 'शिक्षा, न्याय संवाद' कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 100 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की।लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत की।
इससे पहले जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था और इसके स्थान पर वैकल्पिक स्थल का प्रस्ताव दिया था। कांग्रेस ने इस सुझाव को अस्वीकार कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप गतिरोध उत्पन्न हो गया।
ये भी पढ़ें- 'बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की...' नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार सरकार पर साधा निशाना
दरभंगा जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा, 'पहली प्राथमिकी जिला कल्याण अधिकारी द्वारा लहेरियासराय थाने में दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी, फिर भी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए यह आयोजित किया गया।'
दूसरी प्राथमिकी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई। एक प्राथमिकी में राहुल गांधी और 19 कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नाम दर्ज किया गया है, जबकि 100 से अधिक अज्ञात पार्टी सदस्य भी जांच के दायरे में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीतीश कटारा हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी सुखदेव यादव को 3 महीने का फरलो दिया, 20 साल से जेल में है बंद

100 करोड़ रुपये के साइबर धोखाधड़ी मामले में ED ने महाराष्ट्र और गुजरात में की छापेमारी

'नमस्कार, प्यारे देशवासियों! यह भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है', ISS रवाना होते ही शुभांशु का खास संदेश

Axiom-4 Mission: 'हम 41 साल बाद अंतरिक्ष में पहुंचे हैं, मेरे कंधों पर भारतीय तिरंगा है'...स्पेसक्राफ्ट से शुभांशु शुक्ला का देशवासियों को संदेश

AXIOM-4 Mission: भावुक हुए शुभांशु शुक्ला के माता-पिता, बेटे को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited