खरगे-राहुल से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा-नीतीश जी हाईजैक हो चुके हैं, CM चेहरे पर भी बोले
Tejashwi Yadav : दिल्ली पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। तेजस्वी से सीएम चेहरा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि महागठबंधन के सभी दल मिलकर सर्वसम्मति से सीएम चेहरे की घोषणा करेंगे।

खरगे-राहुल से मुलाकात करते राजद नेता तेजस्वी यादव।
Tejashwi Yadav : दिल्ली पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। तेजस्वी से सीएम चेहरा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि महागठबंधन के सभी दल मिलकर सर्वसम्मति से सीएम चेहरे की घोषणा करेंगे। राजद ने दावा किया बिहार में इस बार एनडीए की सरकार नहीं बनेगी। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अब एनडीए की सरकार नहीं बनने वाली। उन्होंने कहा 'नीतीश जी हाईजैक हो चुके हैं।'
पटना में 17 को होगी अगली बैठक-तेजस्वी
मुलाकात के बाद तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महागठंधन के दलों के साथ अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी। एनडीए पर हमला बोलते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश के 20 साल के शासन के बाद भी यह राज्य सबसे गरीब है। यहां लोगों की प्रतिव्यक्ति और किसानों की आय सबसे कम है। यहां से पलायन की दर सबसे ज्यादा है।
'हम बिहार को आगे ले जाएंगे'
राजद नेता ने कहा, 'कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ हमारी सकारात्मक बातचीत हुई है। पटना में 17 अप्रैल को हम एक बार फिर मिलेंगे। चुनाव का सामना करने के लिए हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं और हम बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं। एनडीए के 20 साल के शासन के बावजूद बिहार सबसे गरीब राज्य बना हुआ है। हम मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे। सरकार की नाकामियों को उजागर करना हमारा दायित्व है।'
यह भी पढ़ें-रॉबर्ट वाड्रा को ED ने भेजा समन, जमीन सौदे मामले में किया तलब, बोले- 'मेरे खिलाफ एजेंसी का हो रहा दुरूपयोग'
गठबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल समेत गठबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार तथा राजद नेता मनोज झा और संजय यादव भी उपस्थित थे। बिहार में इस साल अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

'बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभी नहीं होगा चुनाव, कुछ समय के लिए टली संगठन चुनाव प्रक्रिया' - सूत्र

Omar Abdullah in JK Assembly: लोगों को सुरक्षित भेजना मेरी जिम्मेदारी थी, माफी मांगने के लिए मेरे पास अल्फाज नहीं हैं...बोले उमर अब्दुल्ला

पहलगाम आतंकी हमले पर सियासी संग्राम: समर्थन भी, सवाल भी

OTT और सोशल मीडिया के अश्लील कंटेंट पर रोक लगाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, केंद्र से मांंगा जवाब; कह दी ये बात

NCERT की नई किताबों में मुगल, दिल्ली सल्तनत को हटाया गया, महाकुंभ को जोड़ा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited