Video: परिवार एंबुलेंस का इंतजार करता रहा, 7 साल का मासूम ठेले पर पिता को लेकर पहुंचा अस्पताल
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से प्रशासन और हमारी सरकारी व्यवस्था की पोल खोलने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक छोटा बच्चा अपने बीमार पिता को इलाज के लिए ठेले पर अस्पताल ले जाते हुए दिख रहा है।
मध्यप्रदेश प्रदेश के सिंगरौली जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है जिसमें बीमार पिता को उसका 6 वर्षीय बेटा हाथ ठेले पर लादकर पैदल ही अस्पताल पहुंचा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। मामला थाना कोतवाली कस्बे का है, जहां बलियरी इलाके के रहने वाले शाह परिवार में एक व्यक्ति की तबियत अचानक खराब हो गई। उसके पत्नी और बेटे ने 108 एम्बुलेंस को कई बार कॉल किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुँची, लिहाजा 20 मिनट बाद उसके 6 वर्षीय मासूम बेटे और पत्नी ने ठेले पर 3 किलोमीटर दूर सरकारी अस्पताल में ईलाज के लिए पहुँचे।
जांच के दिये आदेश इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पैसे के अभाव और पिता की तकलीफ बढ़ती देखकर मासूम बेटा खुद ही हाथ ठेले पर पिता को लिटाकर अस्पताल की ओर चल पड़ा. वह 3 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुँचा। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए। जांच एडीएम को सौपीं गई है, फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।
वीडियो हुआ वायरलखबर के मुताबिक मरीज की हालत गंभीर देखकर ठेले पर खड़ी उसकी पत्नी और 7 साल का बेटा उसे लिटाकर लगभग 3 किलोमीटर दूर अस्पताल ले गया। इसी दौरान किसी ने यह वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया। एक अधिकारी ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एंबुलेंस क्यों नहीं मिल पाई इसकी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और जो भी कर्मचारी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'
चीन-पाक सावधान, आ रहा है समुद्र का नया सिकंदर; सर्वेक्षण में और बढ़ेगी इंडियन नेवी की क्षमता
बिहार के नए DGP बने विनय कुमार, राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited