नीचे नजरें, जेब में हाथ और मां सोनिया का साथ...सदन से वॉक आउट के बाद यूं दिखे राहुल, नहीं दिया मीडिया को जवाब

प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है, कांग्रेस को दरबारवाद पसंद है। जहां बड़े लोग, उनके बेटे-बेटियां भी बड़े पदों पर काबिज हों। यही उनकी कार्यशैली रही है।" आगे राहुल के परोक्ष संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘ये सालों से एक ही फेल उत्पाद को बार-बार लॉन्च करते हैं। हर बार लॉन्चिंग फेल हो जाती है।’’

rahul and sonia gandhi

सदन से बाहर आते हुए राहुल और सोनिया गांधी।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार (10 अगस्त, 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बीच विपक्ष ने वॉकआउट किया। अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ पीएम के जवाब के दौरान विपक्षी सांसद मणिपुर के मसले पर नारेबाजी कर रहे थे। चूंकि, मोदी ने उनके शोर-शराबे के बीच हिंसा की आग में झुलसे नॉर्थ ईस्ट के सूबे मणिपुर पर अपनी बात नहीं रखी, इसलिए कांग्रेस के साथ बाकी पार्टियों के नेता भी सदन से बाहर चले गए थे।

लोकसभा में गिरा अविश्वास प्रस्तावः अधीर आचरण को लेकर सस्पेंड, PM पर दिया था बयान

बहिर्गमन के बाद राहुल और सोनिया जब बाहर निकले थे तो उनके चेहरों के हाव-भाव देखने लायक थे। राहुल की निगाहें नीचे की ओर थीं और वह इस दौरान अपने दोनों हाथ पतलून की जेब में डालने लगे थे। बगल में इस दौरान मां उनके साथ थीं। जैसे ही वे दोनों बाहर आए...मीडिया वाले उन पर सवालों की बौछार करने लगे, मगर राहुल ने कुछ भी नहीं कहा। हालांकि, सोनिया ने इतना जरूर बताया कि उनकी पार्टी इस पर बात रखेगी।

वैसे, सदन में राहुल की भारत माता पर की गई टिप्पणी पर तीखा प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मां भारती के बारे में जो कहा गया है, उससे देश को ठेस पहुंची...क्या भाषा बोल रहे हैं? पता नहीं, कुछ लोग भारत मां की मृत्यु की कामना कर रहे हैं। ये लोग कभी लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं, संविधान की हत्या की बात करते हैं। जो इनके मन में है, वही उनके कृत्य में सामने आ जाता है।

पीएम ने आगे देश का विभाजन के लिए परोक्ष रूप से कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘‘मां भारती के तीन-तीन टुकड़े कर दिए गए। जब मां भारती की जंजीरों को तोड़ना था तो इन लोगों ने मां भारती की भुजाएं काट दीं। ये लोग किस मुंह से ऐसा बोलने की हिम्मत करते हैं... तुष्टीकरण की राजनीति के चलते वंदे मातरम गीत के टुकड़े कर दिए। ये लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे, कहने वालों को बढ़ावा देने के लिए पहुंच जाते हैं...सिलीगुड़ी गलियारा को अलग करने का सपना देने वालों का समर्थन करते हैं।’’

नाम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘नाम को लेकर यह चश्मा आज का नहीं। यह दशकों पुराना चश्मा है। इन्हें लगता है कि नाम बदलकर देश पर राज कर लेंगे। गरीब को चारों तरफ नाम तो नजर आता है उनका काम कहीं नजर नहीं आता।’’ कांग्रेस पर प्रहार जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहचान से जुड़ी कोई चीज उनकी अपनी नहीं है, चुनाव चिह्न से लेकर विचारों तक किसी और से लिया हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संस्थापक ए ओ ह्यूम थे और वह अंग्रेज थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited