छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 26 से ज्यादा नक्सली ढेर

Anti Naxal Operations: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में अब तक 26 नक्सली मारे गए। नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि आज सुबह से डीआरजी के संयुक्त दल और नक्सलियों के मुठभेड़ जारी है।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 26 से ज्यादा नक्सली ढेर

Anti Naxal Operations: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में अब तक 26 नक्सली मारे गए। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि नक्सल प्रभावित नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 26 से अधिक नक्सली मारे गए।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस के एक सहयोगी की मौत हुई है, जबकि एक जवान घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान अभी जारी है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि नारायणपुर जिले में जारी मुठभेड़ में 26 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: PAK का झूठ होगा उजागर... मोदी की पहली टीम जापान के लिए हो रही रवाना; जानिए कौन-कौन हैं शामिल?

कहां हो रही मुठभेड़?

इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने बताया था नारायणपुर और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित अबूझमाड़ इलाके में माड़ डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में आज सुबह डीआरजी के संयुक्त दल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

उपमुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा?

राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के पास गृह विभाग भी है। उन्होंने बताया कि आज बहुत बड़ी सफलता जवानों को मिली है। 26 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। इसमें बड़े नक्सली कैडर के मारे जाने की भी संभावना है। उन्होंने कहा कि यह इलाका नारायणपुर-सुकमा-बीजापुर जिले का सीमावर्ती क्षेत्र है तथा अबूझमाड़ और इंद्रावती नदी के मध्य स्थित है। शर्मा ने बताया कि डीआरजी जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें: पलभर में दुश्मन के मंसूबे नाकाम... अचूक निशाना है AKASH की खासियत, पाकिस्तान खाता है खौफ!

'हथियार से नहीं होता समस्या का हल'

उपमुख्यमंत्री ने इसे सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता करार देते हुए बताया कि क्षेत्र में खोजी अभियान जारी है। जल्द ही इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी। नक्सलियों से बातचीत के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ''केंद्र और राज्य की सरकार एक भी गोली नहीं चलाना चाहती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो बार बस्तर के प्रवास पर कहा कि मैं निवेदन करता हूं कि नक्सली मुख्यधारा में जुड़े।मुख्यमंत्री ने भी यही कहा है। मेरा कहना है कि उचित लोग बातचीत करें, चर्चा करें। हथियार से समस्या का हल नहीं होता है, नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए।''

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited