कैसी रही पीएम मोदी की दो दिवसीय अमेरिका यात्रा? स्वदेश के लिए हुए रवाना; जानें खास बातें
Modi-Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के समापन के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो गए हैं। भारत-अमेरिका ने रक्षा क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाने का ऐलान किया है। भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान मिलेंगे। वहीं अमेरिका ने 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को प्रत्यपर्ण के तहत भारत भेजने को मंजूरी दी। आपको मोदी के इस दौरे की खास बातें बताते हैं।

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा खत्म, स्वदेश रवाना।
PM Modi emplanes for Delhi: एक बार फिर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की गहरी दोस्ती की तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखी। पीएम मोदी की दो दिवसीय अमेरिका यात्रा पूरी हो चुकी है और वो भारत वापस लौट रहे हैं। इस यात्रा में कई दमदार तस्वीरें देखने को मिलीं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच साल बाद मुलाकात करते हुए कहा, 'हमने आपको बहुत मिस किया, हमने आपको बहुत मिस किया।" व्हाइट हाउस में उनका स्वागत किया गया, तो पीएम मोदी ने ट्रंप को गले लगाया और कहा, 'आपसे फिर से मिलकर बहुत अच्छा लगा।'
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पूरी, स्वदेश रवाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12-13 फरवरी को अपनी अमेरिका यात्रा समाप्त करने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए।
यह पीएम मोदी की ट्रंप के साथ उनके दोबारा चुने जाने के बाद पहली मुलाकात थी और उन्होंने अपनी दोस्ती वहीं से शुरू की, जहां से उन्होंने छोड़ी थी। बाद में एक समाचार सम्मेलन में उन्होंने अपनी पुरानी दोस्ती का जिक्र किया और अपनी पिछली मुलाकातों को याद किया।
अमेरिका से भारत को मिलेंगे एफ-35 लड़ाकू विमान
भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाने की घोषणा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा कि वह अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति बढ़ाने के हिस्से के रूप में भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। मोदी के साथ व्यापक बातचीत करने के बाद, ट्रंप ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच एक ‘विशेष संबंध’ है और दोनों पक्षों ने ऊर्जा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और संचार-संपर्क जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है।
ट्रंप ने मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इस साल से हम भारत को सैन्य बिक्री में कई अरब डॉलर की बढ़ोतरी करेंगे।' उन्होंने कहा, 'हम अंततः भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं।’ ट्रंप ने कहा कि वह और प्रधानमंत्री मोदी ऊर्जा पर एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिससे भारत में अमेरिका तेल और गैस का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन जाएगा।
26/11 आतंकी हमले के आरोपी को भेजा जाएगा भारत
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी घोषणा की कि भारत और अमेरिका दुनिया भर में कट्टरपंथी इस्लामी आतंक के खतरे का मुकाबला करने के लिए इस तरह काम करेंगे जैसा ‘पहले कभी नहीं’ किया गया। उन्होंने मुंबई पर 26/11 हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है।'
पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा वर्तमान में लॉस एंजिलिस के एक मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है। माना जाता है कि वह मुंबई के 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा है। पाकिस्तान के 10 आतंकवादियों के एक समूह ने 26 नवंबर 2008 को अरब सागर के रास्ते मुंबई में घुसने के बाद एक रेलवे स्टेशन, दो आलीशान होटलों और एक यहूदी केंद्र पर समन्वित हमला किया। लगभग 60 घंटे तक जारी रहे इस हमले में 166 लोग मारे गए थे, इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और यहां तक कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति भी बन गई थी।
नवंबर 2012 में पाकिस्तान आतंकवादी समूह के एकमात्र जीवित आतंकी अजमल आमिर कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी पर लटका दिया गया था। भारत इस नृशंस हमले में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है, लेकिन हमले के आरोपियों के खिलाफ अब तक मुकदमे की कार्रवाई बहुत आगे नहीं बढ़ पाई है।
भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर ट्रंप
सीमा शुल्क के विवादास्पद मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वाशिंगटन समान अवसर चाहता है। महत्वाकांक्षी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर, ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्ष विश्व स्तर पर इतिहास में ‘सबसे बेहतर व्यापार मार्गों’ में से एक के निर्माण में मदद करने के लिए काम करेंगे। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारतीय बाजार में अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकियों का स्वागत करने के लिए भारत अपने कानूनों में सुधार कर रहा है।
व्यापार नीति के बारे में बात करते हुए कहा क्या बोले ट्रंप?
अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सहयोग एक बेहतर दुनिया को आकार दे सकता है। मोदी ने कहा कि अगले दशक के लिए एक रक्षा सहयोग ढांचा तैयार किया जाएगा। इससे पहले, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने “ओवल”कार्यालय में मोदी को गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया और प्रधानमंत्री को अपना एक पुराना मित्र बताया। दोनों काफी देर तक हाथ मिलाते रहे। दोनों नेताओं ने मीडिया को संक्षिप्त बयान दिया और महत्वपूर्ण वार्ता के लिए तैयार होने से पहले कुछ सवालों के जवाब दिए।
ट्रंप ने अपने प्रशासन की व्यापार नीति के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम भारत के साथ भी काम करने जा रहे हैं। निकट भविष्य में हमें अलग-अलग बड़े व्यापार सौदों की घोषणा करनी है।' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हम भारत और अमेरिका के लिए कुछ शानदार व्यापार सौदे करने जा रहे हैं।' अपनी टिप्पणी में मोदी ने ट्रंप को दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए बधाई दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

बंगाल के नादिया में तेज रफ्तार कार ने तीन ई-रिक्शा को उड़ाया, 7 लोगों की मौके पर ही मौत, 8 घायल

वडोदरा में दिखा रफ्तार का कहर, छात्र ने कार से कई वाहनों को उड़ाया, महिला की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब के समय से भी बदतर, संजय राउत ने बोला महायुति सरकार पर हमला

होली पर बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक पर हमला, बंबर ठाकुर और उनका PSO गोली लगने से घायल, शहर में नाकाबंदी

महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रक से टकराई अमरावती एक्सप्रेस, जानिए किस तरह हुआ हादसा, लोको पायलट ने दिखाई समझदारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited