पीएम मोदी मुंबई में बोहरा समाज मिले, खुद रोटी बनाई, अगर मैं ऐसा करूंगा तो BJP कहेगी मैंने हिंदुत्व छोड़ दिया, बोले उद्धव ठाकरे
मुंबई में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने उत्तर भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि कल मोदी मुंबई आए थे, बोहरा समाज से मिले। रोटी बनाना सीख कर गए हैं। अपने तस्वीरें देखी होंगी। लेकिन अगर कल मैं ऐसा कुछ करूंगा तो यही लोग कहेंगे की मैंने हिंदुत्व छोड़ दिया है।
मुंबई में एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने उत्तर भारतीयों को संबोधित करते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे का बेटा हूं, हिन्दुत्व क्या है यह मुझे बताना है। हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर हमारी कुछ पुराने दोस्तों से दोस्ती हुई थी (बीजेपी) लेकिन बदले में हमें क्या मिला? उन्होंने कहा कि बाला साहब ठाकरे ने हमें कभी नहीं सिखाया की मुस्लिमों से दुश्मनी करो, लेकिन बीजेपी का हिंदुत्व मानने लायक नहीं, उनका हिंदुत्व असली हिंदुत्व नहीं है। हम यह आपके पास आए तो... दूसरी ओर एक पार्सल वापस भेजा गया (राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना)।
उन्होंने कहा कि कल मोदी मुंबई आए थे, बोहरा समाज से मिले और रोटी बनाना सीख कर गए हैं। अपने तस्वीरें देखी होंगी। बोहरा समाज हमारे भी साथ है। लेकिन अगर कल मैं ऐसा कुछ करूंगा तो यही लोग कहेंगे की मैंने हिंदुत्व छोड़ दिया है। पर खुद रोटी बनाने गए और खुद को बड़ा दिल वाला बताया। हमारा दिल बड़ा नहीं क्या? अब यहां आया हूं तो कहेंगे की उत्तर भारतीयों के पीछे लगा हूं मराठियों के मुद्दे को छोड़ चुका हूं। हमने हिंदू-मुस्लिम में कभी भेदभाव नहीं किया। हम कहां जायेंगे यह कौन बताएगा?
कोरोना काल में हमने कभी हिंदू मुस्लिम, उत्तर भारतीय नहीं किया। अगर हिंदुत्व की ऐसी ही राजनीति चलती रही तो एक समय के बाद हमें शर्मिंदगी महसूस होगी की हम हिंदू हैं। कुछ सालों तक इनमें इतनी हिम्मत नहीं थी की यह खुद को हिंदू कह सकते। मेरे पिता ने तब कहा कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। राम मंदिर का मुद्दा हमने उठाया।
उन्होंने कहा कि 2018 में मैं मुख्यमंत्री नहीं था तब मैं शिवनेरी से एक मुट्ठी मिट्टी लेकर अयोध्या गया था, शिवाजी की जन्मभूमि की मिट्टी राम जन्मभूमि ले गया। और तभी राम मंदिर का फैसला आया और मैं मुखमंत्री बना।
मैंने कभी जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया। उनकी तोड़ने की राजनीति अंग्रेजों की राजनीति है और वे हमेशा भेदभाव करते हैं। यह हिंदुत्व नहीं है और हमारा सपना क्या है। मैं यहां आपको उकसाने नहीं आया हूं, पर आपकी आंखें खोलने आया हूं। हमारा हिंदुत्व सही है और हम मानते हैं कि अन्याय न करें और यदि अन्याय हो तो सहें भी नहीं।
हमारा हिंदुत्व सही प्रकार का है और हम मानते हैं कि अन्याय न करें और यदि अन्याय हो तो सहें भी नहीं, हम हमेशा के लिए आपस में नहीं लड़ सकते। जब हिंदू सो रहे थे तो मेरे पिता ने उन्हें जगाया और अब हम क्या कर रहे हैं।
अब हमारा समर्थन करने वाले मुसलमान भी हमारे साथ हैं। मैं जैन समुदाय में भी गया था। उन्होंने कहा कि हम आपको खून देंगे लेकिन मैंने कहा कि सिर्फ वोट दो, मैं सुभाष बोस नहीं हूं कि मुझे खून दो... वह अलग समय था। आज हम आजाद हैं लेकिन आजादी के बाद भी देखो क्या हो रहा है।
मैं जल्द ही बड़ी रैली करूंगा और लोग कहते हैं कि हमें शिवसेना की वापसी चाहिए। मैं इन लोगों को चुनाव के लिए चुनौती देता हूं। बीएमसी, विधानसभा या यहां तक कि लोकसभा यह हमसे लड़कर दिखाएं। जब वे मेरी चुनौती स्वीकार नहीं कर सकते तो वे कैसे कह सकते हैं कि वे हिंदू नेता हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
'राज्यसभा में व्यवधान की सबसे बड़ी बाधा चेयरमैन खुद हैं', अविश्वास प्रस्ताव पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
99% शादी में होती है पुरुषों की गलती...' इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited