पीएम मोदी पर दैवीय शक्ति की कृपा- कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद किया दावा, कहा- सजा भुगतने को तैयार
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें उत्तर प्रदेश के सम्भल में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित किया था।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की पीएम मोदी से मुलाकात
पीएम मोदी से मिलने के बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ऐसा दावा कर दिया है, जो विपक्ष को बिलकुल पसंद नहीं आएगा। पिछले कई दिनों से अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर हमलावार रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद पीएम मोदी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया कि पीएम मोदी के ऊपर दैवीय शक्ति की कृपा है।
ये भी पढ़ें- सीट बंटवारे पर थोड़ा आगे बढ़ा 'INDI' अलायंस, राम गोपाल यादव बोले-सीटों पर बनी सहमति, प्रत्याशियों की घोषणा जल्द
पीएम मोदी के फैन हुए कांग्रेस नेता
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें उत्तर प्रदेश के सम्भल में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित किया था। इस मुलाकात के बाद आचार्य ने कहा- "मैं पीएम मोदी से पहली बार मिला। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि पीएम पर किसी दैवीय शक्ति का आशीर्वाद जरूर है। मुलाकात के बाद मुझे जो महसूस हुआ उसे, मैं कह सकता हूं कि वह दैवीय शक्ति का प्रतीक है। मैं उन भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। इसे शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है।"
'सजा भुगतने को तैयार'
आचार्य प्रमोद के इन बयानों और मुलाकातों को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं आचार्य प्रमोद ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री से मिलना कोई गुनाह नहीं है, उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित करना भी कोई गुनाह नहीं है। अगर यह गुनाह है तो मैं इसकी सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं।
कांग्रेस से खफा
कृष्णम ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे। पिछले कुछ समय से वह कांग्रेस नेतृत्व के कुछ फैसलों की आलोचना कर रहे हैं। कृष्णम ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेताओं के भाग नहीं लेने के फैसले की भी आलोचना की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग? लोकसभा में नोटिस पर 100 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
मुंबई हनुमान मंदिर विवाद पर CM देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
'प्रधानमंत्री ने बोर कर दिया, मुझे मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई...' संसद में पीएम मोदी के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी
एक भारत, श्रेष्ठ भारत से लेकर परिवारवाद और संविधान सम्मान तक… PM मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited