यहां आना परिवार के पास आने जैसा- बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए PM मोदी, पुराने संबंधों को किया याद

नरेंद्र मोदी ने 2013 में जब अपना प्रधानमंत्री पद के लिए अभियान शुरू किया, तो उस अभियान के सबसे प्रसिद्ध और सबसे मुखर मुस्लिम चेहरों में से एक बोहरा मुस्लिम व्यवसायी जफर सरेशवाला थे। पीएम मोदी का इस समुदाय से काफी पुराना संबंध रहा है। पीएम मोदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में जाते रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दाउदी बोहरा समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने इस दौरान प्रमुख शिक्षण संस्थान अलजामिया-तुस-सैफियाह अरबी अकादमी के मुंबई परिसर का उद्घाटन किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वह उद्घाटन समारोह में एक परिवार के सदस्य के तौर पर शामिल हो रहे हैं न कि 'प्रधानमंत्री के तौर पर'। इस दौरे के दौरान

पीएम मोदी को बोहरा समुदाय के मुखिया सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन का हाथ थामे टहलते हुए देखा गया।

उन्होंने समुदाय के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा- "आप सभी के पास आना एक परिवार में आने जैसा लगता है। मैंने आज आपका वीडियो देखा। मेरी एक शिकायत है। आपने बार-बार प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री कहा। मैं आपके परिवार का सदस्य हूं, मैं यहां न तो प्रधानमंत्री हूं और न ही मुख्यमंत्री। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे पास कुछ ऐसा है जो बहुत कम लोगों के पास है। मैं इस परिवार से चार पीढ़ियों से जुड़ा हूं। सभी चार पीढ़ियां मेरे घर आ चुकी हैं।"

आगे पीएम मोदी ने इस समुदाय की तारीफ करते हुए कहा- "आज अल्जामी-तुस-सैफियाह का खुलना बदलते समय के साथ विकास का प्रतीक है। दाऊदी बोहरा समुदाय समय के साथ लगातार आगे बढ़ा है। जब आकांक्षाओं के पीछे अच्छी नीयत होती है, तो परिणाम हमेशा सकारात्मक होते हैं। अलजामिया-तूस- सैफिया इसका एक उदाहरण हैं।"

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में अभूतपूर्व विश्वास का माहौल बनाया गया है। उन्होंने कहा- "पिछले आठ सालों में देश में हर हफ्ते एक विश्वविद्यालय और दो कॉलेज खोले गए।" 2014 में उनके कार्यभार संभालने के बाद, 260 से अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited