बांग्लादेश में हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर बैठक, PM मोदी ने स्थिति का लिया जायजा
बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर पीएम मोदी के आवास पर सीसीएस की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में उन्हें बांग्लादेश के हालात से अवगत कराया गया। इस बैठक में कई उच्चाधिकारी समेत केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। बता दें कि बांग्लादेश में उत्पन्न स्थिति के बीच शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।
सीसीएस की बैठक।
Cabinet Committee on Security Meeting: बांग्लादेश में उत्पन्न हालात पर भारत सरकार गंभीर है। इसको लेकर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई। यह बैठक पीएम आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बांग्लादेश के हालात के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कैबिनेट सचिव, विदेश सचिव, एनएए अजीत डोभाल समेत अन्य अधिकारी और केद्रीय मंत्री शामिल थे।
बांग्लादेश को लेकर उच्चस्तरीय बैठक
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की इस उच्चस्तरीय महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कई अन्य उच्च अधिकारी शामिल रहे।
बांग्लादेश के हालात पर चर्चा
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के प्रधानमंत्री मोदी को भारत आईं शेख हसीना के साथ अपनी बैठक के बारे में जानकारी देने की बात सामने आई। वहीं, बैठक में बांग्लादेश के ताजा राजनीतिक हालात और वहां पर जारी लगातार हिंसा की स्थिति के बारे में भी चर्चा होने की बात कही जा रही है।
भारत पहुंचीं शेख हसीना
बता दें कि बांग्लादेश में राजनीतिक हालात बिगड़ने और हिंसा के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है। हिंसक माहौल के बाद शेख हसीना सेना के विमान से देश छोड़कर भारत आ गई हैं। उनका विमान दिल्ली के निकट गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा।
एनएसए ने शेख हसीना से की मुलाकात
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस जाकर ही शेख हसीना से मुलाकात की। दोनों के बीच एक घंटे से भी अधिक समय तक चली मुलाकात में बांग्लादेश के हालात और शेख हसीना की भविष्य की योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई। शेख हसीना लंदन या किसी अन्य यूरोपीय देश में जा सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
तिहाड़ से रिहा होने के बाद हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह भी रहे साथ
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने जाऊंगा, तिहाड़ से रिहाई के बाद बोले अरविंद केजरीवाल
छत्तीसगढ़ में वंदे भारत पर पथराव, कई कोच के शीशे तोड़े; 5 गिरफ्तार
J&K Encounter: सेना ने लिया जवानों की शहादत का बदला, बारामूला में 3 आतंकी ढेर; ऑपरेशन जारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited