साबरमती आश्रम में बेहोश हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता चिदंबरम, अस्पताल में भर्ती; बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट
CWC Meet: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम यहां पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों का कहना है कि संभवत: गर्मी के कारण ऐसा हुआ है। बता दें कि पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एंबुलेस के माध्यम से उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

पी चिदंबरम
CWC Meet: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम यहां पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों का कहना है कि संभवत: गर्मी के कारण ऐसा हुआ है। उनके पुत्र एवं लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम ने कहा कि उनके पिता की हालत ठीक है और चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं।
चिदंबरम की कब बिगड़ी तबीयत?
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम (79) पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद साबरमती आश्रम में आयोजित भजन संध्या के लिए पहुंचे थे, जहां वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एंबुलेस के माध्यम से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। कार्ति चिदंबरम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे पिता की हालत ठीक है। चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का 84वां अधिवेशन, सरदार पटेल से जुड़ा विशेष प्रस्ताव पारित; जयराम बोले- नेहरू-पटेल को लेकर फैलाया जा रहा झूठ
कांग्रेस का 84वां अधिवेशन
कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत का उल्लेख करते हुए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि सत्तारूढ़ दल की "धार्मिक ध्रुवीकरण और विभाजन की राजनीति" का वह पटेल के मार्ग का अनुसरण करते हुए मुकाबला करेगी। कांग्रेस की यहां 'सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक' पर आयोजित विस्तारित कार्य समिति की बैठक में पूर्व उप प्रधानमंत्री की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रस्ताव भी पारित किया गया।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने आसमान से किए रामसेतु के दिव्य दर्शन; रामलला का सूर्य तिलक भी देखा
बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, "आज, हमने ऐतिहासिक सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक पर एक विस्तारित कार्य समिति की बैठक की। यह बैठक पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि इस वर्ष महात्मा गांधी के कांग्रेस की अध्य़क्षता की 100वीं वर्षगांठ और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। "
उन्होंने कहा कि बैठक में पटेल को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में कहा गया, "आज धार्मिक ध्रुवीकरण और सांप्रदायिकता की विचारधारा देश को नफरत की खाई में धकेल रही है। इसलिए, एक बार फिर कांग्रेस पार्टी धार्मिक ध्रुवीकरण के उन्माद से लड़ते हुए 'लौह पुरुष' सरदार पटेल का दृढ़ता से अनुकरण करने को लेकर दृढ़ संकल्पित है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

08 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज़: नोबेल शांति पुरस्कार के लिए इजरायल ने भी ट्रंप को किया नामित, दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और उमस का दौर जारी

‘सामान बांध लिया है, सरकारी आवास छोड़ दूंगा,’ पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया आखिर अब तक क्यों नहीं खाली किया घर

बिहार को बड़ी सौगातें: 4 नई अमृत भारत ट्रेनें, रेलवे प्रोजेक्ट्स और टेक्नोलॉजी पार्क का तोहफा

गोपाल खेमका हत्याकांड का मुख्य शूटर पटना सिटी के आलमगंज से गिरफ्तार, बाइक समेत नकदी बरामद

शिंदे पर तंज कसना कुणाल कामरा को पड़ा महंगा, अब विधानमंडल की विशेषाधिकार समिति ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited