कांग्रेस का 84वां अधिवेशन, सरदार पटेल से जुड़ा विशेष प्रस्ताव पारित; जयराम बोले- नेहरू-पटेल को लेकर फैलाया जा रहा झूठ
CWC Meet: भारतीय जनता पार्टी के गढ़ गुजरात में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन चल रहा है। अधिवेशन के पहले दिन मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल से जुड़ा हुआ एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हमारे प्रस्ताव से एकदम साफ हो जाएगा कि सरदार पटेल और पंडित नेहरू के बीच अनोखी जुगलबंदी थी।

कांग्रेस कार्य समिति 2025 (फोटो साभार: @INCIndia)
CWC Meet: भारतीय जनता पार्टी के गढ़ गुजरात में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन चल रहा है। अधिवेशन के पहले दिन मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल से जुड़ा हुआ एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया। अहमदाबाद में सावरमती के किनारे कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की पहले दिन की बैठक संपन्न हुई।
सीडब्ल्यूसी ने भविष्य की रूपरेखा, जिला कांग्रेस कमेटियों (DCC) को सशक्त बनाने समेत संगठन की मजबूती, जवाबदेही तय करने और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर मंथन किया।
नेहरू-पटेल को लेकर झूठ फैला रही भाजपा
भाजपा पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हमारे प्रस्ताव से एकदम साफ हो जाएगा कि सरदार पटेल और पंडित नेहरू के बीच अनोखी जुगलबंदी थी। आधुनिक भारत के ये दो (पटेल-नेहरू) निर्माता था जिन्होंने महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी और भारत की नींव भी रखी... और जो लोग ये कहते हैं कि सरदार पटेल और पंडित नेहरू के बीच कोई रिश्ता नहीं था और बिगड़ गया था... वो लोग झूठ बोल रहे हैं...
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने आसमान से किए रामसेतु के दिव्य दर्शन; रामलला का सूर्य तिलक भी देखा
CWC बैठक की बड़ी बातें:
- कांग्रेस कार्यसमिति ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर विशेष प्रस्ताव पारित किया।
- सीडब्ल्यूसी की बैठक में गुजरात पर एक प्रस्ताव और राष्ट्रीय मुद्दों पर दूसरे प्रस्ताव पर चर्चा हुई; एआईसीसी सत्र में पारित करने के लिए इसे रखा जाएगा।
- सीडब्ल्यूसी की बैठक में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय पर चर्चा हुई; बुधवार को एआईसीसी अधिवेशन में प्रस्तावों में यह प्रतिबिंबित होगा।
BJP-RSS पर बरसे खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से कई राष्ट्रीय नायकों को लेकर एक सोचा समझा षड्यंत्र चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी और यह हास्यास्पद है कि आज इस संगठन के लोग सरदार पटेल की विरासत पर दावा करते हैं।
खरगे ने यह दावा भी किया कि आज सांप्रदायिक विभाजन के जरिये देश के बुनियादी मसलों से ध्यान भटकाया जा रहा है और सामंती एकाधिकार संसाधनों पर कब्जा करते हुए शासन को नियंत्रित करने की राह पर हैं। उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

Air India Plane Crash: इमारत की छत से मिला AI-171 का ब्लैक बॉक्स, पूर्व CM विजय रूपाणी सहित गई थी 241 लोगों की जान

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के DGCA का बड़ा एक्शन, बोइंग विमानों की सुरक्षा के हर मानक की होगी जांच

पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने आया था शख्स, लौटते समय विमान हादसे में हुई मौत, लंदन में अकेले रह गईं बेटियां

Air India Flight Crash: पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से मिले PM मोदी, जताया शोक; जानें क्या बोले

Ahmedabad Air India plane crash: हादसे को लेकर अब आई एक नई थ्योरी! क्या यही था विमान के कैप्टन का आखिरी मैसेज?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited