जारी रहेगा आतंक पर प्रहार: अभी खत्म नहीं हुआ है ऑपरेशन सिंदूर, वायुसेना ने कर दिया साफ

भारतीय वायु सेना (IAF) ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर ये बात कही कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। वायु सेना इस ऑपरेशन की विस्तृत जानकारियां साझा करेगा। IAF ने पोस्ट के माध्यम से ये अपील भी कि लोग अटकलें लगाने से बचें और असत्यापित जानकारियों पर भरोसा ना करें।

operation sindoor

अब भी जारी है ऑपरेशन

रविवार को भारतीय वायुसेना ने ये बात साफ कर दी कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। ये जानकारी भारतीय वायु सेना (IAF) ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर दी। जिसमें वायुसेना ने लिखा कि उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उसे सौंपे गए कार्यों को सटीकता के साथ और राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ढांचों को नष्ट करने के लिए 6 और 7 मई की रात यह अभियान शुरू किया गया था। पाकिस्तान की तरफ से किए गए आतंकी हमलों के बाद सभी जवाबी कार्रवाइयां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गईं।

एयरफोर्स ने किया पोस्ट

IAF ने पोस्ट में लिखा कि भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता के साथ और पेशेवर तरीके से सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप, सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से ऑपरेशन संचालित किए गए।

ऑपरेशन अभी भी जारी है, समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी। IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें।

फिलहाल सीजफायर पर बनी है सहमति

भारत और पाकिस्तान ने जमीन, वायु और समुद्र में सभी तरह की सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए शनिवार की शाम को सीजफार पर सहमति जताई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को जानकारी की थी कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) ने शनिवार शाम पांच बजे से जमीन, वायु और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलेबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited